जम्मू/श्रीनगर, छह जुलाई जम्मू कश्मीर के सांबा, रामबन और बारामूला जिले में मंगलवार से ड्रोन या मानव रहित उड़न वस्तुओं के भंडारण, बिक्री या रखने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
जम्मू में वायु सेना स्टेशन पर हाल में ड्रोन से हुए आतंकी हमले के बाद श्रीनगर, राजौरी और कठुआ में पहले से ही ऐसी वस्तुओं के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी गई है। बारामूला में ड्रोन कैमरा या ऐसी चीजें रखने वाले लोगों को उन्हें स्थानीय थाने में जमा कराने को कहा गया है।
रामबन के जिलाधिकारी मुसर्रत आलम ने कहा कि सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजनों में छोटे ड्रोन कैमरे का प्रयोग होता है और राष्ट्र विरोधी तत्वों द्वारा इसके इस्तेमाल के खतरे से बचने के लिए यह आदेश जारी किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।