सोनभद्र (उप्र), 28 जून सोनभद्र जिले के म्योरपुर थाना अंतर्गत ग्राम करहिया में सोमवार को तालाब में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मृत्यु हो गयी।
थानाध्यक्ष अश्वनी त्रिपाठी के मुताबिक, सोनभद्र के म्योरपुर थाना क्षेत्र के करहिया गांव निवासी छह वर्षीय रीना पुत्री रामेश्वर व सात वर्षीय राम बाबू पुत्र राम जनम गोड़ की पानी में डूबने से मौत हो गयी।
रामबाबू के पिता रामजनम ने कहा, '' अपने बच्चे को घर पर छोड़ कर कहीं गया था। इसी बीच गांव के और बच्चो के साथ मेरा बेटा छोटी बाउली तालाब के किनारे चला गया और नहाने लगा। इसी दौरान गहरे पानी में जाने से वह डूब गया।''
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।