फतेहपुर (उप्र), 17 जनवरी फतेहपुर जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्र में एक युवक और एक युवती का शव पानी में तैरता हुआ पुलिस ने बरामद किया है। दोनों शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई।
असोथर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रणवीर बहादुर सिंह ने बताया कि शनिवार शाम नहर के पानी में तैरता हुआ 35 वर्षीय अज्ञात एक युवक का शव बरामद किया गया। आस-पास के ग्रामीणों से शव के शिनाख्त की कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच आरंभ कर दी गयी है।
वहीं, औंग थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) केशव वर्मा ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर रविवार को पुलिस ने पाण्डु नदी के पानी में तैरता करीब 25 वर्षीय अज्ञात युवती का शव बरामद किया है।
एसएचओ ने बताया कि युवती का शव नरवल की तरफ से बहता हुआ आया है। फिलहाल शिनाख्त नहीं हो सकी है। सोशल मीडिया में फोटो वायरल कर पड़ोसी जनपदों से भी युवती की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।