अमेठी (उप्र) 13 अगस्त अमेठी जिले के थाना पीपरपुर के नेवढ़िया गांव के पास मालती नदी में शुक्रवार को नहाने गए पांच लोग डूबने लगे जिसमें वहां उपस्थित लोगों ने तीन को बचा लिया लेकिन दो लोगों का अभी तक पता नहीं चल सका है।
पीपरपुर थाना प्रभारी रतन सिंह ने बताया कि अनिल यादव (26) निवासी टिकायेट का पुरवा और मल्लहू (28) ग्राम नेवढ़िया पानी के तेज बहाव में बह गये जिनकी गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि संतोष पाल, शिवकुमार पाल और राजेश पाल निवासी नेवढ़िया को सुरक्षित बचा लिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।