लाइव न्यूज़ :

शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: November 4, 2021 18:06 IST

Open in App

नयी दिल्ली, चार नवंबर बृहस्पतिवार को ‘भाषा’ की विभिन्न फाइल से शाम छह बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :-

प्रादे34 दीपावली मोदी तीसरी लीड जवान

भारत को बदलती दुनिया, युद्ध के बदलते तरीकों के अनुरूप अपनी सैन्य क्षमताएं बढ़ानी होंगी: मोदी

नौशेरा (जम्मू-कश्मीर), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि पहले के समय के विपरीत लद्दाख से अरुणाचल प्रदेश और जैसलमेर से अंडमान निकोबार द्वीप समूह तक सीमा और तटीय क्षेत्रों में सम्पर्क स्थापित किया गया है। मोदी ने साथ ही इस बात पर भी जोर दिया कि सीमा पर आधुनिक बुनियादी ढांचे से देश की सैन्य क्षमताओं में वृद्धि होगी।

अर्थ7 पेट्रोल लीड दाम कटौती

देश भर में पेट्रोल के दाम 5.7-6.35 रुपये घटे, डीजल 12.88 रुपये तक हुआ सस्ता

नयी दिल्ली, केंद्र सरकार द्वारा उत्पाद शुल्क दरों में रिकॉर्ड कटौती के बाद तेल कंपनियों द्वारा इसका फायदा ग्राहकों को देने के चलते बृहस्पतिवार को देश भर में पेट्रोल की कीमतों में 5.7 रुपये से 6.35 रुपये तक और डीजल की कीमतों में 11.16 रुपये से 12.88 रुपये तक की कटौती हुई।

दि9 वायरस लीड मामले

कोरोना वायरस: भारत में संक्रमण के 12,885 नए मामले, 461 और लोगों की मौत

नयी दिल्ली, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 12,885 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,43,21,025 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,48,579 हुई, जो पिछले 253 दिन में सबसे कम है।

दि6 दिल्ली वायु गुणवत्ता दिवाली

दिल्ली में दीपावली के दिन की शुरुआत बहुत खराब वायु गुणवत्ता के साथ हुई

नयी दिल्ली, दिल्ली में दिवाली के दिन की शुरुआत ‘बहुत खराब’ वायु गुणवत्ता के साथ हुई, जिसके और खराब होने की आशंका है, भले ही आतिशबाजी हो या नहीं। यह जानकारी प्राधिकारियों ने दी।

प्रादे31 बिहार जहरीली शराब मौत

बिहार में संदिग्ध जहरीली शराब पीने से आठ लोगों की मौत, पुलिस ने जांच शुरू की

बेतिया (बिहार), शराबबंदी वाले राज्य बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में बृहस्पतिवार को संदिग्ध जहरीली शराब पीने से आठ लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य बीमार हैं।

प्रादे19 उप्र राजभर मुख्तार

मुख्तार अंसारी का समर्थन करेगा सपा-सुभासपा गठबंधन : राजभर

बलिया (उत्तर प्रदेश), उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ गठबंधन कर चुकी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने चुनाव में मऊ सीट से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को समर्थन देने की घोषणा की है।

प्रादे14 झारखंड एससी-एसटी आरक्षण

झारखंड में एससी/एसटी समुदाय का प्रोन्नति वाले पदों पर प्रतिनिधित्व अपर्याप्त : समिति रिपोर्ट

रांची, झारखंड में प्रत्येक स्तर के प्रोन्नति वाले पदों पर अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व अपर्याप्त है। यह खुलासा एक रिपोर्ट में हुआ है।

वि17 ब्रिटेन गांधी लीड सिक्का

ब्रिटेन में मंत्री ऋषि सुनक ने गांधी की याद में सिक्का जारी किया

लंदन, ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने बृहस्पतिवार को भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन और विरासत को रेखांकित करने के लिए पांच पाउंड का एक विशेष स्मारक सिक्का जारी किया।

वि14 अमेरिका भारत चीन लीड एलएसी

क्षेत्रीय दावों को लेकर दबाव बनाने के लिए एलएसी पर चीन की ‘‘रणनीतिक कार्रवाई’’ जारी : पेंटागन

वाशिंगटन, पेंटागन ने चीन के सैन्य आधुनिकीकरण पर अपनी एक प्रमुख रिपोर्ट में कहा है कि चीन भारत के साथ लगती वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर अपने दावे को लेकर दवाब बनाने के लिए ‘‘सतत रणनीतिक कार्रवाई’’ कर रहा है और उसने गतिरोध के दौरान और उसके बाद भी भारत को अमेरिका के साथ संबंधों को प्रगाढ़ करने से रोकने की असफल कोशिश की है।

वि20 ब्रिटेन कोविड गोली

ब्रिटेन में कोरोना के उपचार के लिए ‘मर्क’ की गोली के उपयोग को मंजूरी मिली

लंदन, ब्रिटेन ने कोविड-19 के सफल उपचार में मददगार मानी जा रही विश्व की पहली एंटीवायरल गोली के सशर्त उपयोग को मंजूरी दी है।

खेल18 खेल टी20 आस्ट्रेलिया लीड पारी

जंपा के पांच विकेट से आस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 73 रन पर समेटा

दुबई, लेग स्पिनर एडम जंपा ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट लिये जिससे आस्ट्रेलिया ने टी20 विश्व कप के सुपर 12 के ग्रुप ए मैच में गुरुवार को यहां बांग्लादेश को 73 रन पर समेट दिया।

खेल12 खेल निशानेबाजी भारत

पहले आईएसएसएफ प्रेसिडेंट्स कप में खेलेगी भारत की सात सदस्यीय निशानेबाजी टीम

व्रोक्लॉ, भारत की सात सदस्यीय टीम पहले आईएसएसएफ प्रेसिडेंट्स कप में भाग लेगी जो तोक्यो ओलंपिक के बाद सौरभ चौधरी और मनु भाकर जैसे युवा निशानेबाजों का पहला सीनियर टूर्नामेंट होगा ।

द कन्वरसेशन से अनुबंध के तहत जारी खबरें:

वि9 स्वच्छ ऊर्जा उद्योग

अधिक स्वच्छ ऊर्जा यानी अधिक खदानें, जलवायु पर कदम के नाम पर समुदायों का नुकसान नहीं करना चाहिए

(निक बैंटन, एसोसिएट प्रोफेसर, क्वींसलैंड विश्वविद्यालय और डिएना केम्प, प्रोफेसर एवं निदेशक, खनन में सामाजिक उत्तरदायित्व केंद्र)

ब्रिसबेन, ऐसे में जब दुनिया अक्षय ऊर्जा की ओर बढ़ रही है और जीवाश्म ईंधन आधारित उद्योग बंद हो रहें हैं, स्थानीय कार्यबल, समुदायों और व्यवसायों का क्या होगा जो उन पर निर्भर हैं?

वि10 वैश्विक उत्सर्जन

वैश्विक कार्बन डाई ऑक्साइड उत्सर्जन महामारी के पूर्व के स्तर तक लौटने की आशंका

(पेप कैनाडेल, मुख्य शोध वैज्ञानिक, जलवायु विज्ञान केंद्र, सीएसआईआरओ ओशन्स एंड एटमॉसफियर और कोरिने ले क्वेरे, रॉयल सोसाइटी रिसर्च प्रोफेसर)

कैनबरा,कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान लगाई गई पाबंदियों के चलते वैश्विक कार्बन डाईऑक्साइड उत्सर्जन में कमी आई थी लेकिन अब ये दोबारा बढ़ना शुरू हो गया है और इस वर्ष इसके महामारी से पूर्व के स्तर के करीब पहुंचने की आशंका है। आज जारी हमारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

वि21 अफगान बच्चे चिंता

अफगानिस्तान में सत्ता परिवर्तन के ढाई महीने बाद बच्चों के भविष्य पर प्रश्न चिह्न बरकरार

(पैट्रिक ओ लीरी, प्रोफेसर, ग्रिफिथ क्रीमोनोलॉजी इंस्टिट्यूट एंड स्कूल ऑफ हेल्थ साइंसेज एंड सोशल)

ब्रिस्बेन, अफगानिस्तान की सत्ता पर तालिबान की वापसी के लगभग ढाई महीने बाद देश की स्थिति और विशेषकर बच्चों की हालत चिंताजनक है। विश्व खाद्य कार्यक्रम के सर्वेक्षण के अनुसार, 95 प्रतिशत घरों के लोग पर्याप्त मात्रा में आहार नहीं ले रहे हैं। अर्थव्यवस्था ढीने की कगार पर है जिससे बच्चों का जीवन और उनके परिवार की आजीविका पर संकट है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIND Vs SA 2nd T20I: सूर्यकुमार यादव ने दूसरे T20I में हार के बाद खुद पर और शुभमन गिल पर दोष मढ़ा, बोले, 'अभिषेक हमेशा ऐसा नहीं चल सकते'

क्रिकेटIND Vs SA 2nd T20I: मुल्लांपुर में भारत की हार, साउथ अफ्रीका ने 51 रन से जीत के साथ सीरीज 1-1 से बराबर की

क्रिकेटIND vs SA 2nd T20 Highlights: 51 रनों से जीती साउथ अफ्रीका, 162 पर ऑलआउट टीम इंडिया

क्रिकेटIND vs SA 2nd T20: 7 छक्के 5 चौके, क्विंटन डी कॉक के तूफान में उड़े भारतीय गेंदबाज, 90 रनों की शानदार पारी

क्रिकेटIndia vs South Africa 2nd T20I: 48 गेंद, 0 विकेट और 99 रन, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह पर बरसे अफ्रीकी बल्लेबाज

भारत अधिक खबरें

भारतजदयू के संपर्क में महागठबंधन के 17-18 विधायक?, बिहार विधानसभा चुनाव के बाद 'खेला', प्रवक्ता नीरज कुमार का दावा

भारतपीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से बात की, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर की चर्चा

भारतवक्फ दस्तावेजः अपलोड की समयसीमा 1 साल और बढ़ाने की मांग, मंत्री किरेन रीजीजू से मिले ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सदस्य

भारत14 दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस की जनसभा, उप्र कांग्रेस नेताओं के साथ प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल की बैठक

भारतवन और पुलिस विभाग में 3-3 और अन्य विभागों में 2 प्रतिशत आरक्षण लागू, खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने दिया तोहफा