लाइव न्यूज़ :

शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: November 1, 2021 18:13 IST

Open in App

नयी दिल्ली, एक नवंबर सोमवार को भाषा की विभिन्न फाइल से शाम छह बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :-

वि22 जी-20 लीड मोदी

वैश्विक महत्व के मुद्दों पर ‘सार्थक’ रहा जी-20 सम्मेलन: प्रधानमंत्री मोदी

रोम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन के नतीजों को “सार्थक” बताया और कहा कि विश्व के नेताओं ने महामारी का मुकाबला करने, स्वास्थ्य ढांचा में सुधार करने, आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने और नवाचार को प्रोत्साहन देने जैसे वैश्विक महत्व के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।

दि33 कांग्रेस सदस्यता अभियान

कांग्रेस ने शुरू किया राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने सोमवार को अपने राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान की शुरुआत की।

वि27 सीओपी लीड पर्यावरण मंत्री

विकसित राष्ट्र हर साल 100 अरब अमेरिकी डॉलर का सहयोग देने में विफल रहे : पर्यावरण मंत्री

ग्लासगो: केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने ग्लासगो में 26वें अंतरराष्ट्रीय जलवायु सम्मेलन सीओपी26 में कहा कि विकसित राष्ट्र 2009 से विकासशील देशों को प्रति वर्ष 100 अरब अमेरिकी डॉलर के सहयोग के लक्ष्य को पूरा करने में विफल रहने के बावजूद अब भी इसे 2025 तक का महत्वाकांक्षी लक्ष्य बता रहे हैं।

दि47 उपचुनाव मतगणना

उपचुनाव: तीन लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना मंगलवार को

नयी दिल्ली: देश में 13 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली में तीन लोकसभा सीटों और 29 विधानसभा सीटों पर गत अक्टूबर को हुए उपचुनाव के लिए मतगणना मंगलवार को होगी।

प्रादे39 ईडी देशमुख लीड पेश

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख मुंबई में ईडी के समक्ष हुए पेश

मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख धन शोधन के एक मामले में पूछताछ के लिए यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष आखिरकार सोमवार को पेश हुए। इससे पहले ईडी द्वारा पांच बार सम्मन जारी किये जाने के बावजूद वह पेश नहीं हुए थे।

दि40 न्यायालय लीड पटाखे

उच्चतम न्यायालय ने पश्चिम बंगाल में पटाखों पर रोक का उच्च न्यायालय का फैसला रद्द किया

नयी दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने कोविड-19 महामारी के बीच वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए काली पूजा, दिवाली और इस साल कुछ और त्योहारों के दौरान पटाखों पर प्रतिबंध लगाने का कलकत्ता उच्च न्यायालय का आदेश सोमवार को रद्द कर दिया।

दि49 मनमोहन गुरशरण

मनमोहन सिंह अस्पताल से घर लौटे, चिकित्सकों और शुभचिंतकों के आभारी: गुरशरण कौर

नयी दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर ने अपने पति को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से छुट्टी मिलने के बाद सोमवार को कहा कि वह एवं उनके परिवार के सदस्य एम्स के चिकित्सकों और अन्य चिकित्साकर्मियों तथा शुभचिंतकों का धन्यवाद करते हैं।

दि28 दिल्ली स्कूल लीड खुले

दिल्ली में 19 महीने बाद आठवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए स्कूल खुले

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में करीब 19 महीने बाद सोमवार को आठवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए कई स्कूल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल गए। कोविड-19 के कारण मार्च 2020 से स्कूलों में कक्षाएं बंद कर दी गई थीं। नौंवी से 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल सितंबर में ही खुल गए थे।

अर्थ31 अमेरिका भारत टीका सहयोग

टेक्सस-भारत टीका कूटनीति ने कोविड के सस्ते टीके का विकास किया, दाम 1.5 डॉलर प्रति खुराक

ह्यूस्टन: भारतीय दवा कंपनी बायोलॉजिकल ई और टेक्सस चिल्ड्रन्स हॉस्पिटल एवं बायलर कॉलेज ऑफ मेडिसिन के बीच साझा वैश्विक स्वास्थ्य के लिए किए जा रहे सहयोग, 'टेक्सस-भारत टीका कूटनीति' ने कोविड-19 के लिए एक सस्ते टीके का विकास किया है जिसकी कीमत 1.50 डॉलर (करीब 113 रुपये) प्रति खुराक होगी। एक शीर्ष अमेरिकी वैज्ञानिक ने यह जानकारी दी।

अर्थ45 कोल इंडिया आपूर्ति बिजली

कोल इंडिया की अक्टूबर में बिजली संयंत्रों को कोयले की आपूर्ति 23 प्रतिशत बढ़ी

नयी दिल्ली: कोल इंडिया लि. (सीआईएल) ने सोमवार को कहा कि बिजली उत्पादकों को कोयले की आपूर्ति अक्टूबर में सालाना आधार पर 23 प्रतिशत बढ़कर 4.82 करोड़ टन हो गयी है।

खेल15 खेल टी20 भारत समीक्षा

कोहली की कप्तानी, बायो बबल की थकान, गलत चयन और आईपीएल बने भारत की हार के कारण

नयी दिल्ली: एक कप्तान जो अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है, एक टीम जिसमें कुछ खिलाड़ियों को उनकी वर्तमान फॉर्म के बजाय ख्याति के आधार पर चुना गया तथा जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) के दौर में हावी होती थकान भारत के टी20 विश्व कप में निराशाजनक अभियान के कारण रहे।

द कन्वरसेशन से अनुबंध के तहत जारी खबरें:

वि14 सीओपी26 जलवायु कोष

सीओपी26 : अमीर देशों के ‘जलवायु वित्तपोषण’ के वादे अपर्याप्त हैं और समय समाप्त हो रहा है

(मेलानी पिल, ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी)

सिडनी: ग्लासगो में संयुक्त राष्ट्र जलवायु वार्ता शुरू हो गई है। अब तक ज्यादातर ध्यान उत्सर्जन में कटौती की आकांक्षा पर केंद्रित है जिसे प्रत्येक देश वार्ता में उठाता रहा है। लेकिन वार्ता का एक अन्य प्रमुख लक्ष्य विकासशील देशों के लिए तथाकथित ‘‘जलवायु वित्तपोषण’’ को नाटकीय रूप से उभर कर सामने आना है।

वि21 निपाह वायरस

निपाह वायरस : क्या यह अगली महामारी हो सकती है?

(इयान जोन्स, यूनिवर्सिटी ऑफ रीडिंग)

रीडिंग (ब्रिटेन): कोरेाना वायरस महामारी के गंभीर और विनाशकारी परिणाम निस्संदेह महामारी से निपटने की तैयारियों की कमी के कारण बदतर हो गए लेकिन पूर्व और दक्षिण पूर्व एशिया को छोड़कर, जिन्होंने 2003 में सार्स के अपने अनुभव के बाद संक्रमण से रक्षा हासिल कर ली। इसलिए सरकारों के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वह अन्य जानलेवा संक्रमणों के पैदा होने पर हमारी रक्षा के लिए रणनीतियां बनाना शुरू कर दें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIND Vs SA 2nd T20I: सूर्यकुमार यादव ने दूसरे T20I में हार के बाद खुद पर और शुभमन गिल पर दोष मढ़ा, बोले, 'अभिषेक हमेशा ऐसा नहीं चल सकते'

क्रिकेटIND Vs SA 2nd T20I: मुल्लांपुर में भारत की हार, साउथ अफ्रीका ने 51 रन से जीत के साथ सीरीज 1-1 से बराबर की

क्रिकेटIND vs SA 2nd T20 Highlights: 51 रनों से जीती साउथ अफ्रीका, 162 पर ऑलआउट टीम इंडिया

क्रिकेटIND vs SA 2nd T20: 7 छक्के 5 चौके, क्विंटन डी कॉक के तूफान में उड़े भारतीय गेंदबाज, 90 रनों की शानदार पारी

क्रिकेटIndia vs South Africa 2nd T20I: 48 गेंद, 0 विकेट और 99 रन, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह पर बरसे अफ्रीकी बल्लेबाज

भारत अधिक खबरें

भारतजदयू के संपर्क में महागठबंधन के 17-18 विधायक?, बिहार विधानसभा चुनाव के बाद 'खेला', प्रवक्ता नीरज कुमार का दावा

भारतपीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से बात की, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर की चर्चा

भारतवक्फ दस्तावेजः अपलोड की समयसीमा 1 साल और बढ़ाने की मांग, मंत्री किरेन रीजीजू से मिले ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सदस्य

भारत14 दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस की जनसभा, उप्र कांग्रेस नेताओं के साथ प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल की बैठक

भारतवन और पुलिस विभाग में 3-3 और अन्य विभागों में 2 प्रतिशत आरक्षण लागू, खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने दिया तोहफा