लाइव न्यूज़ :

Top Afternoon News: राज्यसभा की राह देख रहे कांग्रेस नेताओं की फेहरिस्त लंबी, उत्तरपूर्वी दिल्ली के दंगा प्रभावित इलाकों में स्थिति शांतिपूर्ण

By भाषा | Updated: March 1, 2020 14:32 IST

उत्तरपूर्वी दिल्ली के दंगा प्रभावित इलाकों में स्थिति शांतिपूर्ण नयी दिल्ली, सांप्रदायिक दंगों से प्रभावित हुई उत्तर पूर्वी दिल्ली में रविवार की सुबह स्थिति शांतिपूर्ण रही।

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली हिंसा स्थिति उत्तरपूर्वी दिल्ली के दंगा प्रभावित इलाकों में स्थिति शांतिपूर्ण -शाहीन बाग पुलिस शाहीन बाग में एहतियाती कदम के तौर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

रविवार की दोपहर दो बजे तक ‘भाषा’ की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं-

-शाह एनएसजी भारत ने अग्रसक्रिय रक्षा नीति विकसित की है : शाह कोलकाता, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि देश का रुख आतंकवाद को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करने वाला है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने प्रभावी और ‘‘अग्रसक्रिय’’ रक्षा नीति विकसित की है।

-दिल्ली हिंसा स्थिति उत्तरपूर्वी दिल्ली के दंगा प्रभावित इलाकों में स्थिति शांतिपूर्ण नयी दिल्ली, सांप्रदायिक दंगों से प्रभावित हुई उत्तर पूर्वी दिल्ली में रविवार की सुबह स्थिति शांतिपूर्ण रही।

-शाहीन बाग पुलिस शाहीन बाग में एहतियाती कदम के तौर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात नयी दिल्ली, दिल्ली पुलिस ने दक्षिणपूर्वी दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में रविवार को एहतियाती कदम के तौर पर सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की, जहां कई महिलाएं संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ दो महीने से अधिक समय से प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

-के पांच सवाल दिल्ली हिंसा में पुलिस की भूमिका निराशाजनक, पुलिस सुधार लागू हों : पूर्व आईपीएस प्रकाश सिंह नयी दिल्ली, उत्तरपूर्वी दिल्ली में हुई सांप्रदायिक हिंसा से निपटने में दिल्ली पुलिस की भूमिका को निराशाजनक बताते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक और केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के पूर्व महानिदेशक प्रकाश सिंह ने पुलिस की कार्यशैली पर निराशा व्यक्त की है। साथ ही उन्होंने पुलिस सुधारों को पूरी तरह से लागू करने की एक बार फिर जोरदार वकालत की है।

-समिति विमान दुर्घटना नौवहन त्रुटि और खराब मौसम के कारण पिछले साल दुर्घटनाग्रस्त हुआ था एएन-32 विमान नयी दिल्ली, अरूणाचल प्रदेश के सियांग में 3 जून 2019 को एएन-32 विमान, नौवहन त्रुटि के कारण गलत घाटी में प्रवेश कर गया था और विमानकर्मी खराब दृश्यता और बादलों के कारण विमान को बंद घाटी से सुरक्षित बाहर नहीं ला सके जिससे वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। संसद की स्थायी समिति ने यह खुलासा करने के साथ ही कहा है कि वायुसेना के अधिकांश विमान पुराने हो रहे हैं और इससे दुर्घटनाएं हो रही हैं।

-कांग्रेस राज्यसभा राज्यसभा की राह देख रहे कांग्रेस नेताओं की फेहरिस्त लंबी, लेकिन सीटें सीमित नयी दिल्ली, राज्यसभा की 55 सीटों के लिए हो रहे चुनावों में कांग्रेस को भले ही नौ सीटें मिलने की संभावना है, लेकिन आकांक्षियों की फेहरिस्त बहुत लंबी है और पार्टी सूत्रों की मानें तो नेतृत्व के लिए बड़ी चुनौती पुरानी एवं नयी पीढ़ी के नेताओं के बीच संतुलन बनाने तथा कुछ जगहों पर नाराज नेताओं को शांत कराने की है।

-मेघालय कर्फ्यू शिलांग के कुछ हिस्सों में रात में लगा कर्फ्यू हटा, स्थिति अब भी तनावपूर्ण शिलांग, मेघालय की राजधानी में हिंसक झड़पों के बाद शनिवार रात लगाया गया कर्फ्यू रविवार को सुबह आठ बजे हटा लिया गया।

-अमेरिका ट्रम्प तालिबान जल्द ही तालिबान के नेताओं से मुलाकात करुंगा : ट्रम्प वाशिंगटन, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार को कहा कि उनकी ‘‘जल्द ही’’ तालिबान के नेताओं से मुलाकात करने की योजना है।

-बीपीसीएल वेदांता बीपीसीएल का मूल्यांकन ऊंचा, बोली दस्तावेज के आकलन के बाद लेंगे फैसला: अनिल अग्रवाल नयी दिल्ली, खनन क्षेत्र के दिग्गज कारोबारी अनिल अग्रवाल ने कहा है कि भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (बीपीसीएल) का मूल्यांकन काफी ऊंचा है और उनकी कंपनी अंतिम बोली दस्तावेज सामने आने के बाद उसके लिए बोली लगाने की संभावना पर विचार करेगी। अग्रवाल ने बीपीसीएल के लिए बोली लगाने की इच्छा जताई थी।

-खेल लीड भारत न्यूजीलैंड 235 रन पर सिमटा, भारतीय बल्लेबाजों ने फिर किया निराश क्राइस्टचर्च, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की तूफानी गेंदबाजी से भारत ने रविवार को यहां दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड को पहली पारी में 235 रन पर समेट दिया लेकिन दूसरी पारी में मेहमान टीम के बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराश किया।

टॅग्स :दिल्ली हिंसा
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टदिल्ली दंगों का आरोपी शाहरुख पठान को 4 घंटे की मिली पैरोल तो हीरो की तरह लोगों ने किया स्वागत, बजी सीटियां, वीडियो देखें

भारतजहांगीरपुरी हिंसा: CJI को पत्र लिख मामले पर स्वत: संज्ञान लेने का अनुरोध, कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग

भारतदिल्ली दंगा: अदालत ने जेएनयू के पूर्व छात्र शरजील इमाम को जमानत देने से इनकार किया, कहा- प्रथम दृष्टया आरोप सही

भारतदिल्ली: छात्रनेता उमर खालिद की जमानत याचिका एक बार फिर खारिज, तीन बार टालने के बाद आया आदेश

भारतदिल्ली दंगों में जान गंवाने वाले अंकित शर्मा के भाई को सरकारी नौकरी मिली, सीएम अरविंद केजरीवाल ने सौंपा नियुक्ति पत्र

भारत अधिक खबरें

भारतजदयू के संपर्क में महागठबंधन के 17-18 विधायक?, बिहार विधानसभा चुनाव के बाद 'खेला', प्रवक्ता नीरज कुमार का दावा

भारतपीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से बात की, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर की चर्चा

भारतवक्फ दस्तावेजः अपलोड की समयसीमा 1 साल और बढ़ाने की मांग, मंत्री किरेन रीजीजू से मिले ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सदस्य

भारत14 दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस की जनसभा, उप्र कांग्रेस नेताओं के साथ प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल की बैठक

भारतवन और पुलिस विभाग में 3-3 और अन्य विभागों में 2 प्रतिशत आरक्षण लागू, खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने दिया तोहफा