लाइव न्यूज़ :

बेटे को नौकरी की पेशकश अस्वीकार कर दी है: कांग्रेस विधायक

By भाषा | Updated: June 24, 2021 23:20 IST

Open in App

चंडीगढ़, 24 जून कांग्रेस विधायक फतेहजंग सिंह बाजवा ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने अपने पुत्र के लिए सरकारी नौकरी की पेशकश को अस्वीकार कर दिया है। बाजवा ने साथ ही प्रदेश कांग्रेस प्रमुख सुनील जाखड़ और दो मंत्रियों से ऐसी मिसाल पेश करने के लिए कहा।

पंजाब कैबिनेट ने पिछले सप्ताह बाजवा के पुत्र अर्जुन प्रताप सिंह बाजवा को पंजाब पुलिस में इंस्पेक्टर नियुक्त करने के एक प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। इसके बाद से वह इस मुद्दे पर पार्टी के कुछ सहयोगियों और विपक्ष के निशाने पर आ गए थे।

विपक्ष के अलावा प्रदेश पार्टी अध्यक्ष सुनील जाखड़ समेत कांग्रेस के कई नेताओं ने सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाया था। पांच मंत्रियों-सुखजिंदर रंधावा, तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा, रजिया सुल्ताना, चरणजीत सिंह चन्नी और सुखबिंदर सरकारिया ने भी कैबिनेट की एक बैठक में इस कदम का विरोध किया था।

कादियां से विधायक ने आलोचना पर प्रतिक्रिया व्यक्ति करते हुए कहा कि उनके पुत्र अर्जुन प्रताप सिंह बाजवा ने नौकरी की पेशकश छोड़कर एक ‘‘मिसाल’’ स्थापित की है। उन्होंने सरकार के फैसले की आलोचना करने के लिए विपक्ष और पार्टी के सहयोगियों पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा के बेटे गुरदासपुर जिला परिषद अध्यक्ष हैं, सरकारिया के रिश्तेदार अमृतसर जिला परिषद के अध्यक्ष हैं जबकि जाखड़ के रिश्तेदार पंजाब राज्य किसान आयोग के प्रमुख हैं।

उन्होंने कहा कि तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा, सुखबिंदर सरकारिया और सुनील जाखड़ को यही मिसाल कायम करनी चाहिए।

बाजवा ने बृहस्पतिवार को मीडिया से कहा कि इस मुद्दे पर जिस तरह की ‘‘क्षुद्र’’ राजनीति की गई उसके बाद उनके परिवार ने इस नौकरी की पेशकश को स्वीकार नहीं करने का फैसला किया।

उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह कैबिनेट की बैठक से पहले उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से नौकरी की पेशकश के एजेंडे को वापस लेने का अनुरोध किया था क्योंकि वह अपने पुत्र के लिए यह नहीं चाहते थे।

विधायक ने परोक्ष तौर पर पांच मंत्रियों की ओर इशारा करते हुए कहा कि उन्हें यह भी पता था कि पार्टी के कुछ सहयोगियों ने कैबिनेट की बैठक में नौकरी की पेशकश पर आपत्ति जताने की योजना बनाई थी।

बाजवा ने कहा कि उन्होंने अमरिंदर सिंह को नौकरी की पेशकश छोड़ने को लेकर एक पत्र दिया जिन्होंने इसे उस तीन सदस्यीय समिति को दिखाया जिसका गठन प्रदेश इकाई में गुटबाजी खत्म करने के लिए किया गया है।

उन्होंने कहा कि जाखड़ ने नौकरी की पेशकश के बारे में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी पत्र लिखा था।

यह पूछे जाने पर कि मुख्यमंत्री कैबिनेट की बैठक में यह एजेंडा क्यों लाये जब उन्होंने पहले ही नौकरी की पेशकश को अस्वीकार कर दिया था, तो बाजवा ने कहा कि इसका जवाब केवल अमरिंदर सिंह ही दे सकते हैं।

इस बीच जाखड़ ने पलटवार किया और ‘‘राजनीतिक एवं आर्थिक रूप से सक्षम’’ बाजवा परिवार से राज्य के युवाओं की भावनाएं आहत करने के लिए ‘‘माफी’’ मांगने के लिए कहा।

पंजाब राज्य किसान और कृषि श्रमिक आयोग के अध्यक्ष के रूप में अजय वीर जाखड़ की नियुक्ति पर सवाल उठाने के लिए बाजवा की आलोचना करते हुए जाखड़ ने कहा कि उन्होंने कोई वेतन या अन्य परिलब्धियां नहीं लीं।

जाखड़ ने यहां एक बयान में कहा, "बाजवा परिवार ने अपने परिजन के लिए सरकारी नौकरी स्वीकार करके न केवल हजारों बेरोजगार युवाओं की भावनाओं को आहत किया है, बल्कि मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी की प्रतिष्ठा को भी ठेस पहुंचायी है।’’

उन्होंने कहा कि अब भी नैतिक आधार पर नौकरी छोड़ने का नाटक करके और दूसरों पर कीचड़ उछालकर बाजवा परिवार जनता को ‘‘धोखा’’ देने और ‘‘अपनी बड़ी भूल को छिपाने’’ की कोशिश कर रहा है।

उन्होंने कहा कि आज भी अच्छा होता अगर परिवार ने 'गलती' मान ली होती और राज्य के लोगों से सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली होती।

जाखड़ ने कहा कि कृषि क्षेत्र की समझ के कारण आयोग के अध्यक्ष बनने से पहले ही, अजय को भारत सरकार द्वारा पिछले कई वर्षों से वार्षिक बजट से पहले चर्चा के लिए नियमित रूप से आमंत्रित किया जाता रहा है।

बाजवा के पुत्र अर्जुन प्रताप सिंह बाजवा ने मुख्यमंत्री को नौकरी की पेशकश करने के लिए धन्यवाद दिया, लेकिन कहा कि उन्हें इस मुद्दे पर खेली जा रही "क्षुद्र" राजनीति से दुख हुआ। अर्जुन ने कहा, ‘‘पूरे मुद्दे को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है।’’ 27 वर्षीय अर्जुन ने कहा, ‘‘यह मेरे दिवंगत दादा को श्रद्धांजलि होती। मुझे लगता है कि जीवन में मेरे लिए बेहतर चीजें हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पास पंजाब के लोगों की सेवा करने के कई तरीके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टबरेली हिंसा के आरोपी मौलाना तौकीर की मुश्किले बढ़ी, एक और मामला दर्ज

भारतजेल में बंद सोनम वांगचुक के HIAL इंस्टीट्यूट को UGC मान्यता देने की मांग, संसदीय समिति ने पैरवी

भारतLionel Messi India Tour: मुंबई में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, वानखेड़े और ब्रेबोर्न स्टेडियम में पार्किंग बंद; जानें रूट

विश्वSouth Africa: 4 मंजिला मंदिर के ढहने से हादसा, एक भारतीय समेत चार की मौत

विश्वCanada: दो भारतीयों की गोली मारकर हत्या, स्टडी वीजा पर आए थे विदेश

भारत अधिक खबरें

भारतGujarat: बनासकांठा में भीड़ ने पुलिस और वन विभाग पर किया हमला, 47 अफसर घायल

भारतDelhi Air Pollution: 11वीं तक सभी स्कूलों में हाइब्रिड मोड में पढ़ाई, 50% कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम; दिल्ली में GRAP-4 हुआ लागू

भारतयात्री ध्यान दें! अब IRCTC से टिकट बुक करने के लिए ये काम करना होगा जरूरी, लागू हुआ नया नियम

भारतVIDEO: राहुल गांधी ने GOAT इंडिया टूर के दौरान उप्पल स्टेडियम में लियोनेल मेस्सी से की मुलाकात

भारतKerala local body polls: केरल निकाय चुनाव में जीत पर कांग्रेस ने कहा- ‘लाल किलों’ के ढहने की हुई शुरुआत