बेंगलुरु, सात दिसंबर तमिल सितारे रजनीकांत ने यहां अपने बड़े भाई सत्यनारायण राव से मुलाकात की। सूत्रों ने बताया कि रजनीकांत रविवार रात को यहां अपने भाई के आवास पर पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही रजनीकांत ने राजनीतिक पारी आरंभ करने की घोषणा की थी। वह राजनीति में पर्दापण के बारे में कई वर्षों से विचार कर रहे थे।
आखिरकार तीन दिसंबर को उन्होंने घोषणा की थी कि जनवरी 2021 में वह एक राजनीतिक दल की शुरुआत करेंगे, जो तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।