करीमनगर (तेलंगाना), छह अक्टूबर तेलंगाना सरकार के सड़क परिवहन निगम (आरटीसी) की एक बस बुधवार को पेड्डापल्ली जिले में एक कार से भिड़ने के बाद खाई में गिर गई।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना तब हुई जब बस बेल्लमपल्ली से हनमकोंडा जा रही थी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कार चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और बस में सवार 11 यात्रियों को चोट आई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।