लाइव न्यूज़ :

जम्मू कश्मीर को लेकर तत्काल आशावादी नहीं हूं : कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी

By भाषा | Updated: June 25, 2021 19:44 IST

Open in App

बहरामपुर (पश्चिम बंगाल), 25 जून प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जम्मू कश्मीर के 14 राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ वार्ता करने के एक दिन बाद शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि इस केंद्रशासित प्रदेश में ‘रातोंरात बदलाव’ के बारे में तत्काल आशावादी होने के बजाय वह ‘‘देखेंगे और प्रतीक्षा करेंगे।’’

चौधरी ने यहां अपने निवास पर संवाददाताओं से बातचीत में यह भी कहा कि भाजपा नीत केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी बनाने के बाद कई वादे किये थे, लेकिन उसमें कुछ भी नहीं किया गया।

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘मुझे भाजपा सरकार पर विश्वास नहीं है। मुझे उससे ज्यादा उम्मीद भी नहीं है। दो साल पहले उसने कहा था कि कोई भी भारतीय नागरिक इस केंद्रशासित प्रदेश में रह सकता है। क्या वह हुआ? ब्राह्मण (कश्मीरी पंडित) अब भी घाटी में लौटने को लेकर डरे हुए हैं। आतंकवादी गतिविधियां भी अनवरत जारी हैं।’’

उन्होंने यह भी स्मरण दिलाया कि मोदी-शाह शासन ने ‘‘दो साल पहले पीओके (पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर) को भी मिलाने का संकल्प लिया था, लेकिन यह खोखला वादा साबित हुआ।’’

कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष ने कहा कि बृहस्पतिवार की बैठक में जो नेता बुलाये गये थे, उनमें कई को अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी बनाने के बाद घर में नजरबंद कर दिया गया था और कुछ की तो अलगाववादियों से तुलना की गयी थी।

उन्होंने कहा, ‘‘ ...इसलिए अब वे जेलों से नेताओं को ला रहे हैं और उन्हें वार्ता में शामिल होने दे रहे हैं। कोई यह भूला नहीं है कि इस पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने उनमें से कुछ की तुलना अलगाववादी तत्वों से की थी और उन्हें कुछ खास गैंग का सदस्य बताया था।’’

करीब दो साल बाद जम्मू कश्मीर के राजनीतिक नेतृत्व के साथ केंद्र के पहले संपर्क के तहत बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस केंद्रशासित प्रदेश में भावी कार्ययोजना तैयार करने के लिए चार पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत 14 नेताओं के साथ अहम बैठक की ।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा सहित प्रधानमंत्री ने अपने निवास पर नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी), भाजपा और कांग्रेस समेत आठ दलों के नेताओं का स्वागत किया।

केंद्र ने अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू कश्मीर को प्राप्त विशेष दर्ज को समाप्त कर दिया था और इस दो केंद्रशासित प्रदेशों--जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख में बांट दिया था।

चौधरी से जब कोविड-19 महामारी के बीच बंगाल की स्थिति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोलकाता में ‘‘फर्जी टीकाकरण शिविर’’ लगाये जाने को लेकर चिंता प्रकट की। उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से एक बयान जारी करने की अपील करते हुए कहा कि ‘‘ इस घटना से लोगों में टीके को लेकर हिचकिचाहट बढ़ सकती है।’’

उल्लेखनीय है कि आईएएस एवं कोलकाता का संयुक्त निगम आयुक्त होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने कोलकाता में टीकाकरण शिविर लगवाये जहां लोगों को फर्जी टीका लगाया गया। इस व्यक्ति को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।

चौधरी ने कहा कि किसी मुख्यमंत्री या मंत्री के लिए छह महीने में विधानसभा के लिए निर्वाचित होने संबंधी वर्तमान प्रावधान को केंद्र को वर्तमान महामारी को लेकर संशोधित करना चाहिए और उसे छह माह के बजाय एक वर्ष कर देना चाहिए।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हाल के विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट से अपने विरोधी एवं भाजपा प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी के हाथों हार गयी थीं और उन्हें सदन में निर्वाचित होने के लिए उपचुनाव लड़ना होगा। बनर्जी ने कहा है कि वह यथाशीघ्र इस संवैधानिक अनिवार्यता को पूरा करने को इच्छुक है ।

वैसे तृणमूल कांग्रेस प्रमुख बनर्जी ने नंदीग्राम के चुनाव परिणाम को उच्च न्यायालय में भी चुनौती दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIND Vs SA 2nd T20I: सूर्यकुमार यादव ने दूसरे T20I में हार के बाद खुद पर और शुभमन गिल पर दोष मढ़ा, बोले, 'अभिषेक हमेशा ऐसा नहीं चल सकते'

क्रिकेटIND Vs SA 2nd T20I: मुल्लांपुर में भारत की हार, साउथ अफ्रीका ने 51 रन से जीत के साथ सीरीज 1-1 से बराबर की

क्रिकेटIND vs SA 2nd T20 Highlights: 51 रनों से जीती साउथ अफ्रीका, 162 पर ऑलआउट टीम इंडिया

क्रिकेटIND vs SA 2nd T20: 7 छक्के 5 चौके, क्विंटन डी कॉक के तूफान में उड़े भारतीय गेंदबाज, 90 रनों की शानदार पारी

क्रिकेटIndia vs South Africa 2nd T20I: 48 गेंद, 0 विकेट और 99 रन, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह पर बरसे अफ्रीकी बल्लेबाज

भारत अधिक खबरें

भारतजदयू के संपर्क में महागठबंधन के 17-18 विधायक?, बिहार विधानसभा चुनाव के बाद 'खेला', प्रवक्ता नीरज कुमार का दावा

भारतपीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से बात की, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर की चर्चा

भारतवक्फ दस्तावेजः अपलोड की समयसीमा 1 साल और बढ़ाने की मांग, मंत्री किरेन रीजीजू से मिले ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सदस्य

भारत14 दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस की जनसभा, उप्र कांग्रेस नेताओं के साथ प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल की बैठक

भारतवन और पुलिस विभाग में 3-3 और अन्य विभागों में 2 प्रतिशत आरक्षण लागू, खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने दिया तोहफा