लाइव न्यूज़ :

राजनीति की कार्य संस्कृति में मोदी ने किया बदलाव: नकवी

By भाषा | Updated: December 7, 2020 16:24 IST

Open in App

रामपुर (उत्तर प्रदेश), सात दिसंबर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के राजनीतिक क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव किया और इस परिवर्तन से उन लोगों को झटका लगा, जो राजनीति को अपनी ‘‘पैतृक सम्पत्ति’’ समझते हैं।

उत्तर प्रदेश के रामपुर में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नकवी ने रामपुर में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए कहा कि अब किसी नेता की पहचान किसी परिवार पर निर्भर नहीं हो सकती और केवल उसकी मेहनत एवं लगन उसे राजनीति के क्षेत्र में स्थापित कर सकती है।

उन्होंने कहा कि अब राजनीति ‘‘खानदानी जमींदारी’’ नहीं, बल्कि लोगों की सेवा करने के बारे में है।

नकवी के कार्यालय द्वारा उनके हवाले से जारी बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की राजनीति में क्रांतिकारी एवं दूरगामी बदलाव किए हैं।

उन्होंने कहा कि इन परिवर्तनकारी बदलावों से उन लोगों को झटका लगा है, जो राजनीति को अपने ‘‘वंश की सम्पत्ति’’ समझते हैं।

नकवी ने कांग्रेस के नेहरू-गांधी परिवार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राजनीति की कार्य संस्कृति में इस क्रांतिकारी बदलाव के कारण ‘‘वंशवाद के समर्थकों’’ की विरासत सिकुड़ रही है।

उन्होंने कहा कि राजनीति में अहम बदलाव महात्मा गांधी, बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर, सरदार वल्लभभाई पटेल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और राम मनोहर लोहिया के सिद्धांतों को साकार करना है।

नकवी ने कहा कि मोदी सरकार ने ‘‘सुधार, प्रदर्शन और परिवर्तन’’ के प्रति प्रतिबद्धता के साथ प्रगति में समाज के हर वर्ग को बराबर का साझेदार बनाया है।

उन्होंने कहा कि सरकार गांवों, किसानों, युवाओं, गरीबों और वंचितों के कल्याण के लिए समर्पित है।

नकवी ने कहा कि मोदी सरकार की हर योजना समाज में अधिकतर जरूरतमंदों के सशक्तिकरण पर केंद्रित है।

उन्होंने कहा कि भले ही किसान हों, युवा हों, जवान हों या महिलाएं, केंद्र समाज के हर वर्ग के सामाजिक-आर्थिक एवं शैक्षणिक सशक्तिकरण के लिए पूरी ईमानदारी से काम कर रहा है।

नकवी ने कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक, गुजरात से असम तक देश के लोगों ने प्रधानमंत्री द्वारा किए गए राजनीति की कार्य संस्कृति में क्रांतिकारी बदलाव को पूरा समर्थन दिया है।

उन्होंने कहा कि लेह पहाड़ी विकास परिषद हो या हैदराबाद नगर निगम चुनाव, हर जगह भाजपा का शानदार प्रदर्शन इस बात का स्पष्ट संकेत है कि लोग विकास एवं सुशासन के प्रति मोदी की प्रतिबद्धता का पूरा सहयोग कर रहे हैं।

नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में आगे रहकर नेतृत्व किया और भारत को आत्मनिर्भर बनाकर आपदा को अवसर में बदला।

नकवी ने रामपुर के जिला कारागार में मौलाना अबुल कलाम आज़ाद पार्क का उद्घाटन किया। उन्होंने रजा इंटर कॉलेज के पास मौलाना इम्तियाज अर्शी खान गेट का लोकार्पण किया। नकवी ने गांधी समाधि के अंदर महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण, गांधी समाधि के पास साहिबजादा कर्नल यूनुस अली खान गेट और मेजर अब्दुल राफे खान गेट और पनवड़िया में अटल पार्क का उद्घाटन भी किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टUP Crime: 17 साल की लड़की को पहले किडनैप किया गया, फिर 25 दिनों में कई बार हुआ रेप

भारतBJP New President News: नड्डा की जगह क्या शिवराज सिंह चौहान बनेंगे भाजपा के नए अध्यक्ष?, भोपाल और दिल्ली आवास पर सुरक्षा बढ़ाई?

भारतछत्तीसगढ़ के 7 जिलों वाले बस्तर संभाग को अगले 5 वर्षों में सबसे विकसित आदिवासी क्षेत्र बनाने का संकल्प, अमित शाह बोले- नक्सलवाद से किसी को फायदा नहीं

भारतPankaj Chaudhary: कौन हैं पंकज चौधरी, महाराजगंज के सांसद जो बनेंगे यूपी बीजेपी के नए अध्यक्ष?

क्रिकेटशादी की सालगिरह पर रोहित हुए रोमांटिक, पत्नी रितिका संग शेयर की तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारतपश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026ः प्रवासन, रोजगार, महंगाई, शासन और विकास नहीं मंदिर-मस्जिद पर होंगे मतदान?, हर दिन साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण तेज

भारततिरुवनंतपुरम नगर निगमः कौन बनेगा मेयर?, दौड़ में ये भाजपा नेता शामिल, देखिए पूरी लिस्ट

भारतVIDEO: हैदराबाद पहुंचे लियोनेल मेस्सी, 'प्रतिद्वंद्वी' टीम के सदस्य और तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी से गर्मजोशी से किया स्वागत

भारतमोदी कैबिनेट से इस्तीफा देंगे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी?, आखिर क्या है वजह, नए साल से पहले भाजपा में हलचल

भारतयूपी में लाखों छात्रों को अब तक नहीं मिले स्वेटर-जूते के पैसे, 1,32,886 से अधिक विद्यालयों में पढ़ते हैं 1.5 करोड़ बच्चे