लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र सरकार ने बलि का बकरा बनाया, निशाना बना रही है: आईपीएस अधिकारी शुक्ला ने अदालत से कहा

By भाषा | Published: August 20, 2021 7:37 PM

Open in App

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला ने शुक्रवार को बम्बई उच्च न्यायालय से कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें बलि का बकरा बनाया है और पुलिस तबादलों तथा तैनाती में कथित भ्रष्टाचार पर एक रिपोर्ट देने के लिए उन्हें निशाना बना रही है।शुक्ला की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता महेश जेठमलानी ने न्यायमूर्ति एस एस शिंदे और न्यायमूर्ति एन जे जामदार की एक खंडपीठ को बताया कि फोन टैपिंग की अनुमति देने वाले तत्कालीन अतिरिक्त मुख्य सचिव सीताराम कुंटे सारा दोष उन पर (शुक्ल) डालकर खुद का पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।खंडपीठ शुक्ला की याचिका पर सुनवाई कर रही थी। शुक्ला ने इस याचिका में अवैध फोन टैपिंग और पुलिस तबादलों एवं तैनाती से संबंधित संवेदनशील दस्तावेजों के कथित लीक के मामले में मुंबई पुलिस के साइबर इकाई द्वारा दर्ज प्राथमिकी को चुनौती दे रखी है। जेठमलानी ने अदालत को बताया कि प्राथमिकी में अब तक किसी भी व्यक्ति का नाम आरोपी के रूप में नहीं लिया गया है, शुक्ला एकमात्र व्यक्ति हैं जिनकी जांच की जा रही है और उन्हें बलि का बकरा बनाया गया है।जेठमलानी ने दलील दी, ‘‘शुक्ल के खिलाफ क्या सबूत हैं? राज्य सरकार शुक्ला द्वारा अपने वरिष्ठों के निर्देश पर उनके द्वारा किए गए फोन इंटरसेप्शन पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने से नाराज है। वह (शुक्ल) केवल अपना कर्तव्य निभा रही थीं।’’उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी जानते हैं कि राज्य सरकार को क्या परेशान कर रहा है। विपक्षी दल में देवेंद्र फडणवीस नाम के किसी व्यक्ति को ये दस्तावेज मिल गए और उन्होंने इसे मीडिया को दे दिया।’’ शुक्ला वर्तमान में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दक्षिण क्षेत्र की अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने राज्य के खुफिया विभाग का नेतृत्व किया था जब कथित फोन टैपिंग हुई थी।जेठमलानी ने अदालत को बताया कि फोन को इंटरसेप्ट किए जाने से पहले, कुंटे से आवश्यक अनुमति ली गई थी, जो उस समय उपयुक्त प्राधिकारी थे।जेठमलानी ने दलील दी, ‘‘कुंटे अब शुक्ला पर दोष मढ़कर खुद को पाकसाफ करने की कोशिश कर रहे हैं। क्या उन्होंने (कुंटे) बार-बार अनुमति बिना सोचे समझे दी?’’ उन्होंने कहा, ‘‘शुक्ला ‘लाई डिटेक्टर टेस्ट’ कराने को तैयार हैं। क्या कुंटे ऐसा करने को तैयार हैं?’’पीठ ने कहा कि वह 21 अगस्त को मामले की सुनवाई जारी रखेगी। पीठ ने कहा कि पुलिस द्वारा मई में दिया गया यह आश्वासन उस समय तक बरकरार रहेगा कि वह कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करेगी या शुक्ला को गिरफ्तार नहीं करेगी।वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने अपनी याचिका में कहा कि उन्होंने मंत्रियों और राजनेताओं के बीच कथित गठजोड़ और पुलिस अधिकारियों की तैनाती में शामिल अन्य भ्रष्टाचार का पर्दाफाश किया था।याचिका में आरोप लगाया गया है कि उनके काम की सराहना करने के बजाय, ‘‘सरकारी प्राधिकारी याचिकाकर्ता को झूठे आपराधिक मामले में फंसाने में लगे हैं।’’महाराष्ट्र खुफिया विभाग द्वारा दायर शिकायत पर मुंबई के बीकेसी साइबर पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ कथित तौर पर अवैध रूप से फोन टैप करने और कुछ गोपनीय दस्तावेज लीक करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतव्याभिचार तलाक का आधार हो सकता है, बच्चे की अभिरक्षा देने का नहीं: बम्बई उच्च न्यायालय

भारत"बेरोजगार और बीमार पति को कमाने वाली पत्नी दे गुजारा भत्ता", बॉम्बे हाई कोर्ट ने अपने आदेश में कहा, जानिए पूरा मामला

भारतBombay High Court: पूर्व पति को 10000 रुपये मासिक गुजारा भत्ता दें, बंबई उच्च न्यायालय ने कामकाजी पत्नी को दिया निर्देश

भारत17 वर्षीय गर्भवती लड़की को मुंबई के सरकारी जेजे अस्पताल में इलाज कराने की अनुमति, बंबई उच्च न्यायालय ने दिया ऑर्डर, लड़की और लड़के के बीच सहमति से संबंध थे...

भारतBombay High Court: ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण और पंजीकरण प्रमाण पत्र जारी के लिए अतिरिक्त शुल्क लगाना कोई जुर्माना नहीं, कोर्ट ने दिया झटका

भारत अधिक खबरें

भारतGujarat Board 10th Result 2024: लड़कियों ने मारी बाजी, बोर्ड के रिजल्ट जारी, कक्षा 10वीं के नतीजों में गांधीनगर रहा टॉप

भारतJammu and Kashmir Lok Sabha Election 2024: कश्‍मीर में न बहिष्‍कार का आह्वान, न ही आतंकी धमकी, फिर भी चिंता मतदान को लेकर बहुतेरी है

भारतDevaraje Gowda: कौन हैं भाजपा नेता देवराजे गौड़ा? प्रज्वल रेवन्ना सेक्स स्कैंडल में हुई है गिरफ्तारी

भारतISRO को मिली कामयाबी, 3-D रॉकेट इंजन का किया सफल परीक्षण, मिशन पर क्यों है कारगर, यहां पढ़ें

भारतModi On Pakistan Atom Bomb: 'पाकिस्तान के परमाणु बम में दम नहीं है', चुनावी सभा में बोले मोदी