लाइव न्यूज़ :

किशनगंजः 6 दिन में 1.27 लाख से अधिक आवासीय प्रमाण पत्र आवेदन?, उपमुख्यमंत्री चौधरी ने कहा- बांग्लादेशी ‘घुसपैठिया’ तो नहीं, ‘शॉकिंग’

By एस पी सिन्हा | Updated: July 8, 2025 16:46 IST

Kishanganj: बड़ी संख्या में आवेदन घुसपैठ का संकेत हैं, भाजपा की रणनीति को दर्शाता है, जो चुनाव से पहले ध्रुवीकरण को हथियार बना सकती है।

Open in App
ठळक मुद्देमतदाता सूची में नाम जुड़ सकता है, लेकिन बांग्लादेशी घुसपैठियों का नाम नहीं। भाजपा की ‘सांप्रदायिक’ चाल बता रहा है, किशनगंज का माहौल गरमाया हुआ है।बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण का काम जोरों पर है।

Kishanganj:बिहार विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट के बीच मतदाता पहचान पत्र और आवासीय प्रमाण पत्र का मुद्दा तूल पकड़ लिया है। खासकर किशनगंज जिले में बीते छह दिनों में 1.27 लाख से अधिक आवासीय प्रमाण पत्र के आवेदनों ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। इसको लेकर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मंगलवार को आशंका जताई है कि कहीं ये बांग्लादेशी ‘घुसपैठिया’ तो नहीं हैं। सम्राट चौधरी ने इसे ‘शॉकिंग’ करार देते हुए कहा कि यह आंकड़ा साफ संकेत देता है कि किशनगंज में बड़ी संख्या में घुसपैठिए मौजूद हैं। उन्होंने राजद पर तंज कसते हुए कहा कि जिनके परिवार ने चारा खाया और जमीन लिखवाई, उन्हें घुसपैठ का पाताल समझ नहीं आएगा। चौधरी ने यह भी स्पष्ट किया कि जो बिहारी या भारतीय नागरिक हैं, उनकी सहमति से मतदाता सूची में नाम जुड़ सकता है, लेकिन बांग्लादेशी घुसपैठियों का नाम नहीं। चौधरी का यह दावा कि इतनी बड़ी संख्या में आवेदन घुसपैठ का संकेत हैं, भाजपा की रणनीति को दर्शाता है, जो चुनाव से पहले ध्रुवीकरण को हथियार बना सकती है।

लेकिन विपक्ष इसे भाजपा की ‘सांप्रदायिक’ चाल बता रहा है, जिससे किशनगंज का माहौल गरमाया हुआ है। वहीं, सम्राट चौधरी के इस दावे के बाद चर्चा शुरू हो गई है कि क्या सीमांचल का समीकरण बदल रहा है? क्या किशनगंज,पूर्णिया अररिया और ठाकुरगंज जैसे जगहों पर बांग्लादेशी आकर बसने लगे हैं? किशनगंज बांग्लादेश और नेपाल की सीमा से सटा है।

दरअसल, बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण का काम जोरों पर है। चुनाव आयोग ने मतदाता पंजीकरण के लिए 11 दस्तावेजों की सूची जारी की है, जिसमें आधार, राशन कार्ड, मैट्रिक प्रमाण पत्र और आवासीय प्रमाण पत्र शामिल हैं। लेकिन बिहार जैसे राज्य में जहां 26 फीसदी बच्चे कक्षा 6-8 के बीच स्कूल छोड़ देते हैं और दसवीं पास का औसत भी काफी कम है।

इन दस्तावेजों को जुटाना आसान नहीं। बता दें कि आवासीय प्रमाण पत्र के लिए आधार, राशन कार्ड और मैट्रिक प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है और इस प्रक्रिया में 15 दिन तक लग सकते हैं। इस जटिलता ने कई लोगों को परेशान किया है, जिससे मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की प्रक्रिया विवादास्पद हो गई है।

उल्लेखनीय है कि यह बयान इसलिए अहम है क्योंकि किशनगंज में मुस्लिम आबादी का अनुपात अधिक है। यह जिला विपक्षी दलों खासकर राजद और कांग्रेस के साथ-साथ हाल के वर्षों में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम का गढ़ माना जाता है। लेकिन चुनाव आयोग की सख्ती और दस्तावेजों की जटिल प्रक्रिया ने आम लोगों में असंतोष पैदा किया है।

किशनगंज जैसे सीमावर्ती इलाकों में यह मुद्दा और संवेदनशील हो जाता है, जहां घुसपैठ का आरोप अक्सर सियासी हथियार बनता है। भाजपा इसे अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई के रूप में पेश कर रही है, जबकि राजद और अन्य विपक्षी दल इसे अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने की साजिश बता रहे हैं।

टॅग्स :बिहारपटनाBihar BJPबांग्लादेशनेपालत्रिपुराकोलकातापश्चिम बंगालझारखंडमुस्लिम लॉ बोर्ड
Open in App

संबंधित खबरें

भारतराजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की जब्त अवैध संपत्तियों को सीज कर सरकारी स्कूल खोलेगे?, सम्राट चौधरी ने किया ऐलान, सूबे की सियासत तेज

भारतनीतीश सरकार के मंत्रियों में विभागों का बंटवारा, सीएम ने अपने पास रखा नागरिक उड्डयन, 3 नए विभाग और तीन अन्य विभागों के नाम बदले, देखिए पूरी सूची

कारोबारधान का कटोरा से निकल रहे सीमांचल किसान?, ड्रैगन फ्रूट की फसलें उगाकर बढ़ा रहे हैं आय

भारतबिहार पुलिस को मिले 1218 नए दारोगा?, पासिंग आउट परेड निरीक्षण के दौरान प्रोटोकॉल से हटकर सीएम नीतीश कुमार ने लिया मंत्रियों को साथ

भारतलियोनेल मेस्सी के इवेंट ऑर्गनाइजर को किया गया गिरफ्तार, हिंसक अराजकता के बाद सीएम ममता बनर्जी ने मांगी माफी

भारत अधिक खबरें

भारतVIDEO: राहुल गांधी ने GOAT इंडिया टूर के दौरान उप्पल स्टेडियम में लियोनेल मेस्सी से की मुलाकात

भारतKerala local body polls: केरल निकाय चुनाव में जीत पर कांग्रेस ने कहा- ‘लाल किलों’ के ढहने की हुई शुरुआत

भारतBJP New President News: नड्डा की जगह क्या शिवराज सिंह चौहान बनेंगे भाजपा के नए अध्यक्ष?, भोपाल और दिल्ली आवास पर सुरक्षा बढ़ाई?

भारतछत्तीसगढ़ के 7 जिलों वाले बस्तर संभाग को अगले 5 वर्षों में सबसे विकसित आदिवासी क्षेत्र बनाने का संकल्प, अमित शाह बोले- नक्सलवाद से किसी को फायदा नहीं

भारतPankaj Chaudhary: कौन हैं पंकज चौधरी, महाराजगंज के सांसद जो बनेंगे यूपी बीजेपी के नए अध्यक्ष?