श्रीनगर, आठ जनवरी ब्रिटेन से हाल में जम्मू कश्मीर लौटे दो यात्री कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं जिसके बाद उनके नमूने जीनोम परीक्षण के लिए दिल्ली भेजे गए हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे वायरस के नए स्वरुप से संक्रमित हैं या नहीं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
कश्मीर के स्वास्थ्य निदेशक समीर मट्टू ने पीटीआई-भाषा को बताया कि यात्री शुक्रवार को घाटी लौटे और उनके नमूनों की जांच रिपोर्ट संक्रमित पायी गई है।
उन्होंने कहा कि मरीजों को यहां के जेएलएनएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनके नमूनों को जीनोम सीक्वेंसिंग परीक्षण के लिए दिल्ली भेजा गया है ताकि यह पता किया जा सके कि वे वायरस के नए स्वरुप से संक्रमित हैं या नहीं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित लोगों की संख्या भारत में 90 हो गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।