लाइव न्यूज़ :

समय आ गया है, जब व्यवधान को हथियार बनाने की रणनीति खत्म की जाए: पुराने संसद भवन में धनखड़

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 19, 2023 14:34 IST

धनखड़ ने जोर दिया कि "संसदीय कामकाज में व्यवधान को हथियार बनाने" की रणनीति को समाप्त करने का यह सही समय है क्योंकि ये लोकतांत्रिक मूल्यों के विपरीत है। उन्होंने कहा, "इसे हमारे लोगों से सहमति कभी नहीं मिल सकती।" 

Open in App
ठळक मुद्देपुराने संसद भवन के ऐतिहासिक केंद्रीय कक्ष में आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रहे थे सभापति धनखड़।धनखड़ ने कहा कि इसी कक्ष में, संविधान सभा के सदस्यों ने संविधान का मसौदा तैयार करने के चुनौतीपूर्ण कार्य की यात्रा शुरू की थी।धनखड़ ने कहा, "हम नए संसद भवन की ओर बढ़ रहे हैं, हमें सहयोग और सहमतिपूर्ण रवैया अपनाना चाहिए।

नयी दिल्लीः उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को कहा कि नए संसद भवन में कार्यवाही शुरू होने के साथ ही, अब उचित समय आ गया है जब संसदीय कामकाज में व्यवधान को "हथियार" बनाने की रणनीति समाप्त की जाए क्योंकि ये लोकतांत्रिक मूल्यों के विपरीत है।

भारतीय संसद की समृद्ध विरासत के उपलक्ष्य में पुराने संसद भवन के ऐतिहासिक केंद्रीय कक्ष में आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए धनखड़ ने कहा कि इसी कक्ष में, संविधान सभा के सदस्यों ने संविधान का मसौदा तैयार करने के चुनौतीपूर्ण कार्य की यात्रा शुरू की थी। उन्होंने कहा, "अतीत के उदाहरणों का हवाला देकर लोकतंत्र के मंदिरों में नियमों की अपमानजनक अवहेलना एवं अनुचित व्यवहार को उचित ठहराने पर सदा के लिए रोक लगाने का समय आ गया है।’’

धनखड़ ने कहा, "हम नए संसद भवन की ओर बढ़ रहे हैं, हमें सहयोग और सहमतिपूर्ण रवैया अपनाना चाहिए। टकराव भरे रुख को अलविदा कहने और राष्ट्रीय हितों को सर्वोपरि रखने का संकल्प लेने का समय आ गया है।" धनखड़ ने जोर दिया कि "संसदीय कामकाज में व्यवधान को हथियार बनाने" की रणनीति को समाप्त करने का यह सही समय है क्योंकि ये लोकतांत्रिक मूल्यों के विपरीत है। उन्होंने कहा, "इसे हमारे लोगों से सहमति कभी नहीं मिल सकती।" 

टॅग्स :जगदीप धनखड़
Open in App

संबंधित खबरें

भारतउपराष्ट्रपति चुनावः खाली मतपत्रों में है संदेश?, खाली दिखने वाले वोट अर्थहीन नहीं हैं, गहरा अर्थ!

भारतVice President Oath: देश के 15वें उपराष्ट्रपति बने सीपी राधाकृष्णन, शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे जगदीप धनखड़ और पीएम मोदी

भारतमहाराष्ट्र के राज्यपाल राधाकृष्णन का इस्तीफा, गुजरात गवर्नर आचार्य देवव्रत को अतिरिक्त प्रभार

भारतजगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति चुनाव जीतने पर सीपी राधाकृष्णन को दी बधाई, कहा- 'इस प्रतिष्ठित पद पर आसीन होना...'

भारतCP Radhakrishnan vs Sudershan Reddy: उपराष्ट्रपति को कई सुविधाएं और भत्ते, जानें क्या-क्या सुविधा

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी