बीकानेर, आठ जून बीकानेर के नापासर थाना क्षेत्र में मंगलवार को दो वाहनों की आमने सामने की भिडंत में कार में सवार मां, बेटा सहित परिवार के चार लोगों की मौत हो गई।
थानाधिकारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि डूंगरगढ़ से बीकानेर जा रही कार की जयपुर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रायसर-नोरंगदेसर के पास सामने से आ रहे एक अनियंत्रित वाहन (बोलेरा कैंपर) से भिडंत हो गई जिससे कार में सवार अतुल माली (22), उसकी मां गायत्री देवी (45) और मैना देवी (60) की मौके पर और सरिता देवी (40) की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। इस संबंध में बोलेरा कैंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।