जयपुर, 26 जनवरी राजस्थान के नागौर जिले में तीन लोगों द्वारा 25 वर्षीय युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने मंगलवार को इस बारे में बताया।
युवती का आरोप है कि 19 जनवरी को उसके साथ यह घटना हुई और जब उसने विरोध किया तो आरोपियों ने उसके निजी अंग में बोतल डाल दी।
परबतसर के थाना प्रभारी रूपराम ने बताया कि घटना की प्राथमिकी रविवार को दर्ज की गयी।
थाना प्रभारी के अनुसार,‘‘युवती जब खेत गयी थी तो तीनों आरोपियों ने उससे सामूहिक दुष्कर्म किया। युवती ने घर पहुंचकर परिवार वालों को इसकी जानकारी दी।’’
उन्होंने बताया कि आरोपियों पांचूराम जाट, कानाराम जाट और श्रवण गुर्जर की तलाश की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।