लाइव न्यूज़ :

UP Election 2022: पर्चा भरने के लिए एबुलेंस से पहुंचा प्रत्याशी, जानिए पूरा किस्सा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 14, 2022 2:06 PM

नामांकन दाखिल करने से पहले बीएचयू के पूर्व चिकित्सक डॉक्टर आशीष जायसवाल ने कहा कि उनकी और उनकी पार्टी की कोशिश है कि स्वास्थ्य समस्याओं को राजनीति की मुख्य धारा की बहस में शामिल किया जाए, जिससे प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश की स्वास्थ्य व्यवस्था को जनता के लिए और बेहतर बनाया जा सके।

Open in App
ठळक मुद्देआप प्रत्याशी डॉक्टर आशीष जायसवाल दो एम्बुलेंस के साथ वाराणसी जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे डॉक्टर आशीष जायसवाल ने कहा कि स्वास्थ्य समस्याओं को राजनीति की बहस में शामिल किया जाएवाराणसी में भाजपा के सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी आज ही नामांकन दाखिल कर रहे हैं

वाराणसी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज खासी गहमागहमी रही। वाराणसी में अब सिर्फ 3 दिन ही नामांकन के बचे हैं। ऐसे में भाजपा सहित अन्य दलों के प्रत्याशियों ने सोमवार को जिला निर्वाचन कार्यालय में जाकर नामांकन दाखिल किया।

इस दौरान नामांकन कर रहे प्रत्याशियों में वाराणसी शहर के उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के लिए आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर आशीष जायसवाल कुछ इस तरह से कचहरी पहुंचे कि हर तरफ उनकी ही चर्चा हो रही थी।

वाराणसी शहर उत्तरी विधानसभा से भाजपा के वर्तमान विधायक रवींद्र जायसवाल को चुनौती दे रहे आशीष जायसवाल अपना नामांकन करने के लिए एम्बुलेंस में सवार होकर निर्वाचन कार्यालय पहुंचे।

नामांकन दाखिल करने से पहले बीएचयू के पूर्व चिकित्सक आशीष जायसवाल ने कहा कि उनकी और उनकी पार्टी की कोशिश है कि स्वास्थ्य समस्याओं को राजनीति की मुख्य धारा की बहस में शामिल किया जाए, जिससे प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश की स्वास्थ्य व्यवस्था को जनता के लिए और बेहतर बनाया जा सके।

दो एम्बुलेंस के साथ वाराणसी जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे आप प्रत्याशी डॉक्टर आशीष जायसवाल से जब पूछा गया कि आप नामांकन दाखिल करने के लिए एम्बुलेंस से क्यों आये हैं, तो उन्होंने कहा, "मेरे एम्बुलेंस से आने का केवल एक ही उद्देश्य है कि समाज में स्वास्थ्य व्यवस्था की ओर राजनीतिक दल विचार करें और इसकी बेहतरी के कदम उठाये। हमने कोरोना में जो हालात देखें हैं, उसके मद्देनजर स्वास्थ्य सेवाओं में बहुत सुधार की जरूरत है और इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करना है। राजनीति के क्षेत्र में इस दिशा में बेहतर पहल हो इसलिए आज मैं एंबुलेंस से आया हूं ताकि जनता भी इस बात को समझ सके एक डॉक्टर खुद उनकी सेवा करना चाहता है और वो भी पूरे मनोयोग से।"

इस मौके पर आम आदमी पार्टी की प्रशंसा करते हुए डॉक्टर आशीष ने कहा कि यह पार्टी बिना किसी स्वार्थ के जनविकास के लिए कार्य कर रही है सऔर इसी बात से प्रेरणा लेकर मैंने यह पार्टी ज्वाइन की और आज इसका सिपाही बनकर राजनीति के मैदान में हूं।

डॉक्टर आशीष जायसवाल ने बताया कि वह बीएचयू में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर थे और स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृण करने के लिए वहां इस्तीफा देकर जनता की सेवा के लिए चुनाव लड़ रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि जनता उन्हें वोट देगी।

वहीं आप प्रत्याशी डॉक्टर आशीष जायसवाल के साथ बीजेपी के भी वाराणसी से लड़ रहे सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों ने भारी जलूस के साथ नामांकन दाखिल कर रहे हैं। नामांकन दाखिल करने वालों में शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर नीलकंठ तिवारी, शहर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रवींद्र जायसवाल, कैंट विघानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी सौरभ श्रीवास्तव, शिवपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अनिल राजभर और पिंडरा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी डॉ. अवधेश सिंह शामिल हैं।

भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता जिला निर्वाचन कार्यालय में मौजूद हैं। बता दें कि 10 फरवरी से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया 17 फरवरी तक चलेगी। इसके बाद 18 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 21 फरवरी को नाम वापसी का मौका होगा।

टॅग्स :विधानसभा चुनाव 2022वाराणसीAAP's Uttar PradeshBJPvaranasi-pc
Open in App

संबंधित खबरें

भारतKolihan Mine Lift Collapsed: राजस्थान में कोलिहान खदान में लिफ्ट गिरने से हादसा, हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के 14 कर्मचारी फंसे; CM भजनलाल शर्मा ने लिया संज्ञान

भारतLok Sabha Elections 2024: "मैंने कभी हिंदू या मुस्लिम नहीं किया, ईद हमारे घर में भी मनाया जाता था...", पीएम मोदी ने विपक्ष के आरोपों पर कहा

भारतLok Sabha Elections 2024: "अरविंद केजरीवाल अब 'केजरी-भ्रष्टाचार-वाल' हैं, जेल से बचने के लिए उन्होंने इंडिया गठबंधन बनाया है", शिवराज सिंह चौहान ने कहा

भारतLok Sabha Elections 2024: "कांग्रेस वोट की राजनीति में इतनी गिर गई है...", उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का विपक्षी दल पर हमला

भारतLok Sabha Elections 2024: "मोदीजी कम से कम एक चुनाव तो बेरोजगारी, महंगाई और अपनी नीतियों पर लड़ें", प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री की दी चुनौती

भारत अधिक खबरें

भारत"जम्मू-कश्मीर में रहने वाले लोगों से अपनी तुलना कर रहे PoK में रहने वाले लोग": कोलकाता में बोले जयशंकर

भारतMumbai hoarding collapse: एक रेप मामले में आरोपी है भावेश भिंडे, जानें एगो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के मालिक के बारे में

भारतजयशंकर का पश्चिमी मीडिया पर कटाक्ष- "चुनाव परिणाम तय करने के लिए अदालत जाने वाले देश हमें दे रहे हैं ज्ञान"

भारतLok Sabha Elections 2024: "भाजपा को 400 सीटें मिलेंगी तो काशी, मथुरा में बनेगा मंदिर, पीओके होगा हमारा", हिमंत बिस्वा सरमा ने दिया सनसनीखेज बयान

भारतSwati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल की जान को खतरा, AAP सांसद के पूर्व पति का सनसनीखेज दावा