Lok Sabha Elections 2024: "भाजपा को 400 सीटें मिलेंगी तो काशी, मथुरा में बनेगा मंदिर, पीओके होगा हमारा", हिमंत बिस्वा सरमा ने दिया सनसनीखेज बयान

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 15, 2024 07:15 AM2024-05-15T07:15:56+5:302024-05-15T07:20:39+5:30

हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि भाजपा 400 सीटें मिलने पर मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि स्थल और काशी में ज्ञानवापी मस्जिद के स्थान पर मंदिर बनाएगी।

Lok Sabha Elections 2024: "If BJP gets 400 seats, temple will be built in Kashi Mathura, POK will be taken back", Himanta Biswa Sarma gave a sensational statement | Lok Sabha Elections 2024: "भाजपा को 400 सीटें मिलेंगी तो काशी, मथुरा में बनेगा मंदिर, पीओके होगा हमारा", हिमंत बिस्वा सरमा ने दिया सनसनीखेज बयान

फाइल फोटो

Highlightsभाजपा मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि मंदिर और काशी में ज्ञानवापी मस्जिद के स्थान पर मंदिर बनाएगीअगर भाजपा को 400 सीटें मिली तो, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहाभाजपा मोदी के नेतृत्व में 400 सीटें मिलने पर पीओके को भारत में शामिल कराएगी

गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बेहद सनसनीखेज बयान देते हुए कहा कि साल 2019 में जब बीजेपी को 300 सीटें मिलीं, तो हमने अयोध्या में राम मंदिर बनाया और अब 400 सीटें मिलने पर पार्टी मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि स्थल और काशी में ज्ञानवापी मस्जिद के स्थान पर मंदिर बनाएगी।

इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि 400 सीटें मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर को भारत में शामिल किया जाएगा।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार असम के सीएम ने आगे कहा कि इस देश में जब तक कांग्रेस का शासन रहा, संसद में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को लेकर कभी कोई चर्चा नहीं होती थी।

उन्होंने कहा, "जब कांग्रेस सरकार सत्ता में थी तो हमें बताया गया था कि एक कश्मीर भारत में है और दूसरा पाकिस्तान में। हमारी संसद में कभी इस पर चर्चा नहीं हुई कि पाकिस्तान ने 'कश्मीर' के एक हिस्से पर कब्जा किया है और वह वास्तव में हमारा है। अभी पीओके में आंदोलन हो रहा है, हर दिन लोग भारतीय तिरंगे को हाथ में लेकर पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, अगर मोदी जी को 400 सीटें मिलती हैं, तो पीओके भी भारत का हो जाएगा और इसकी शुरुआत हो चुकी है।"

इसके साथ असम के मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार आरक्षण को और अधिक मजबूती देने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा, "पीएम मोदी खुद ओबीसी वर्ग से आते हैं। बीजेपी 10 साल से सत्ता में है। हमारी सरकार आरक्षण को और मजबूती देने के लिए काम कर रही है। कांग्रेस एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण खत्म कर मुसलमानों को आरक्षण देना चाहती है, जो उन्होंने कर्नाटक में शुरू भी कर दिया है।"

इससे पहले, पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (पीओजेके) में विरोध प्रदर्शनों पर प्रकाश डालते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बीते मंगलवार को दोहराया कि "यह भारत रहा है और हमेशा रहेगा।"

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "If BJP gets 400 seats, temple will be built in Kashi Mathura, POK will be taken back", Himanta Biswa Sarma gave a sensational statement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे