लाइव न्यूज़ :

बिहार में 125 यूनिट बिजली फ्री?, बिजली जब आएगी तभी फ्री होगी ना, यूपी के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने सीएम नीतीश पर किया तंज

By राजेंद्र कुमार | Updated: July 19, 2025 18:57 IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता को 125 यूनिट बिजली फ्री देने की योजना का मज़ाक उड़ा दिया.

Open in App
ठळक मुद्देयूपी के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने नीतीश की फ्री बिजली योजना पर किया तंज.यूपी के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा बोले, बिहार में बिजली आएगी तब फ्री होगी ना.बांकेबिहारी मंदिर परिसर में एके शर्मा को महिलाओं के विरोध का करना पड़ा सामना.

मथुराः उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा शनिवार मथुरा के दौरे पर थे. उनका मथुरा प्रवास दो कारणों से विवादों के घेरे में आ गया. पहले तो उन्हे ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के परिसर में महिलाओं के विरोध का सामना करना पड़ा. इसके बाद उन्होंने मंदिर में बांकेबिहारी के दर्शन किए, लेकिन इस दौरान मंदिर के सेवायतों ने ना तो उन्हे प्रसादी माला ही दी और न ही पटुका व प्रसाद भेंट किया. इस बीच ऊर्जामंत्री सुरक्षाकर्मी उन्हे मंदिर से लेकर बाहर आ गए. इसके कुछ देर बाद ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने मथुरा में 'पागल बाबा विद्युत उपकेंद्र' का उद्घाटन किया.

इस कार्यक्रम के दौराण मीडिया से बातचीत में उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता को 125 यूनिट बिजली फ्री देने की योजना का मज़ाक उड़ा दिया. उन्होंने कहा कि बिहार में बिजली फ्री है, लेकिन बिजली जब आएगी तभी फ्री होगी ना. ना बिजली आएगी ना बिल आएगा.

एके शर्मा का कथन चर्चा में

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ही सहयोगी दल के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की किसी भी योजना का उसके ही साथी दल में मंत्री ने ऐसा तंज़ कभी नहीं किया था. ऐसा भी नहीं है कि बिहार में बीस साल से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर रहे नीतीश कुमार के राजनीतिक प्रभाव के बारे में यूपी के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा जानते नहीं हैं.

फिर भी उन्होंने नीतीश कुमार की फ्री बिजली देने की योजना पर इस तरफ से तंज़ क्योंकि किया. जबकि उन्हे यह पता है कि बिहार में पार्टी नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही विधानचुनाव लड़ने वाली है. अब ये सवाल यूपी में ही नहीं देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि जिस समय एके शर्मा ने यह विवादित टिप्पणी की उस समय मथुरा की सांसद हेमा मालिनी भी मौजूद थी.

उनकी मौजूदगी में ही एके शर्मा ने कहा कि बचपन में मैंने शोले फिल्म आठ बार देखी. आज भी जब फिल्म आती है, तो अच्छा लगता है. यह दावा करते हुए एके शर्मा ने हेमामालिनी जी के लिए यहां के लोगों का प्यार बढ़ता ही जा रहा है और सबसे अच्छी बात की वह मथुरा की सांसद हैं.

उन्होंने वृंदावन में बिजली की समस्या के निदान के लिए एक और बिजली उपकेंद्र स्थापित करने का आग्रह किया था. उनके आग्रह को पूरा करते हुए ही वृंदावन पागल बाबा के पास 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र का आज लोकार्पण किया गया है.

लेकिन इस उपकेंद्र के परिसर में भी ऊर्जा मंत्री ने नीतीश कुमार की फ्री बिजली योजना पर तंज़ कर जो शाक पार्टी के नेताओं को दिया है, उससे सबकी बोलती बंद है. वही दूसरी तरफ इस मामले को लेकर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने चुप्पी साध ली है. उनका साथ चल रहे लोगों का कहना है कि मंत्री जी लखनऊ पहुंचने पर ही इस मामले में बोलेंगे.

मंत्री के सामने हुई नारे बाजी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही योजना पर तंज़ करने के पहले मथुरा में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में महिलाओं के  विरोध का सामना करना पड़ा. मंदिर परिसर में महिलाओं ने मंत्री के सामने नारेबाजी की. हुआ यह कि जब  श्री ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में एके शर्मा पूजा-अर्चना कर रहे थे, तभी गोस्वामी समाज के लोग और महिलाओं ने नारेबाजी शुरू कर दी.

महिलाओं ने मंदिर परिसर में ही प्रदेश सरकार मुर्दाबाद, नहीं बनने देंगे कॉरिडोर के नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. महिलाओं के विरोध प्रदर्शन करते देखे एके शर्मा के सुरक्षाकर्मी उन्हे मंदिर के गेट नंबर 4 से किसी तरह बाहर निकाल कर लाए. इसी दौरान दर्जनों महिलाओं ने उनका रास्ता रोक लिया.

किसी तरफ से सुरक्षाकर्मी उन्हे वहां से निकाल कर ले गए. मंदिर में उनका विरोध श्री ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के कॉरिडोर निर्माण कराने को लेकर किया गया. बीते दो माह से गोस्वामी समाज की महिलाएं और पुरुष श्री ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के कॉरिडोर निर्माण का विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसके चलते ही एके शर्मा के सामने भी नारेबाजी हुई.   

टॅग्स :नीतीश कुमारउत्तर प्रदेशबिहार विधानसभा चुनाव 2025
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतबिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- बिहार में किसी तरह का तनाव या विभाजन का माहौल नहीं

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील