लाइव न्यूज़ :

भाजपा से संबंध होने के कारण नहीं हो रही लखीमपुर खीरी कांड के आरोपियों की गिरफ्तारी : यादव

By भाषा | Updated: October 7, 2021 18:18 IST

Open in App

लखनऊ/ लखीमपुर खीरी, सात अक्टूबर समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी मामले में नामजद आरोपियों का संबंध केंद्रीय गृह राज्य मंत्री से होने के कारण उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है।

पीड़ित परिवारों से मिलने लखीमपुर जा रहे यादव ने यहां अपने आवास के बाहर संवाददाताओं से कहा, ''भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार में राज्य मंत्री की ओर उंगली उठ रही हैं, इसलिए लखीमपुर मामले के आरोपियों को जेल नहीं भेजा जा रहा है।''

उन्होंने कहा, ‘‘जिन लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज है उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए। सरकार को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए और मामले की जांच उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश की निगरानी में की जानी चाहिए। वीडियो क्लिप हैं, चश्मदीदों के बयान, बयान (मंत्री का) जिसमें वह धमकी दे रहे हैं। चूंकि वह (आरोपी आशीष मिश्रा) गृह राज्य मंत्री के बेटे हैं, इसलिए अभी तक कार्रवाई नहीं की गई है।’’

यादव ने कहा, ‘‘क्या आपको लगता है कि जब तक वह (आरोपी के पिता) केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हैं, तब तक किसानों को न्याय मिल सकेगा?’’

भाजपा के इस आरोप के बारे में पूछे जाने पर कि विपक्ष इस मामले पर राजनीति कर रहा है, उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा राजनीति कर रही है और यह एक चालाक पार्टी है। हम जानना चाहते हैं कि कानपुर के मनीष गुप्ता मामले में क्या किया गया? दोषी पुलिसकर्मी अब भी फरार हैं।’’

गौरतलब है कि कानपुर के व्यवसायी मनीष गुप्ता की सोमवार को गोरखपुर के एक होटल के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी और छह पुलिसकर्मियों पर हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया गया था।

लखीमपुर खीरी में गत रविवार को हुई हिंसा में मारे गए किसान लवप्रीत सिंह के परिवार के सदस्यों से मुलाकात के बाद यादव ने कहा कि पीड़ित परिवार न्याय चाहता है। उन्होंने कहा ‘‘हम सभी राजनीतिक दलों के लोग यहां पर इसलिए मौजूद हैं ताकि पीड़ित परिवारों को न्याय मिल सके। मामले का मुख्य आरोपी और गृह राज्य मंत्री का बेटा इसलिए गिरफ्तार नहीं किया जाएगा क्योंकि उत्तर प्रदेश और केंद्र में भाजपा की सरकार है।’’

यादव ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने लखीमपुर खीरी मामले का स्वत: संज्ञान लिया है और उम्मीद जताई है कि पीड़ित गरीब परिवारों को न्याय मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में मंत्री और उनका बेटा दोषी है और उच्चतम न्यायालय में सच्चाई सामने आ जाएगी।

उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सरकार ने लखीमपुर खीरी घटना के पीड़ित परिवारों की मदद नहीं की तो प्रदेश में सपा की सरकार बनने पर उनकी पूरी सहायता की जाएगी।

सपा अध्यक्ष ने लखीमपुर खीरी की घटना में मारे गए किसान नछत्तर सिंह और पत्रकार रमन कश्यप के परिजनों से भी मुलाकात की। उन्होंने गत सोमवार को लखीमपुर खीरी जाने की कोशिश की थी लेकिन पुलिस ने लखनऊ स्थित उनके आवास के बाहर से ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में रविवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पैतृक गांव के दौरे के विरोध को लेकर भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में मिश्रा के बेटे आशीष समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIND Vs SA 2nd T20I: सूर्यकुमार यादव ने दूसरे T20I में हार के बाद खुद पर और शुभमन गिल पर दोष मढ़ा, बोले, 'अभिषेक हमेशा ऐसा नहीं चल सकते'

क्रिकेटIND Vs SA 2nd T20I: मुल्लांपुर में भारत की हार, साउथ अफ्रीका ने 51 रन से जीत के साथ सीरीज 1-1 से बराबर की

क्रिकेटIND vs SA 2nd T20 Highlights: 51 रनों से जीती साउथ अफ्रीका, 162 पर ऑलआउट टीम इंडिया

क्रिकेटIND vs SA 2nd T20: 7 छक्के 5 चौके, क्विंटन डी कॉक के तूफान में उड़े भारतीय गेंदबाज, 90 रनों की शानदार पारी

क्रिकेटIndia vs South Africa 2nd T20I: 48 गेंद, 0 विकेट और 99 रन, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह पर बरसे अफ्रीकी बल्लेबाज

भारत अधिक खबरें

भारतजदयू के संपर्क में महागठबंधन के 17-18 विधायक?, बिहार विधानसभा चुनाव के बाद 'खेला', प्रवक्ता नीरज कुमार का दावा

भारतपीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से बात की, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर की चर्चा

भारतवक्फ दस्तावेजः अपलोड की समयसीमा 1 साल और बढ़ाने की मांग, मंत्री किरेन रीजीजू से मिले ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सदस्य

भारत14 दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस की जनसभा, उप्र कांग्रेस नेताओं के साथ प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल की बैठक

भारतवन और पुलिस विभाग में 3-3 और अन्य विभागों में 2 प्रतिशत आरक्षण लागू, खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने दिया तोहफा