प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार रात 8 बजे देश को संबोधित किया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी थी। पीएम मोदी ने कहा, एक राष्ट्र के तौर पर, एक परिवार के तौर पर, आपने, हमने, पूरे देश ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। एक ऐसी व्यवस्था, जिसकी वजह से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के हमारे भाई-बहन अनेक अधिकारों से वंचित थे, जो उनके विकास में बड़ी बाधा थी, वो अब दूर हो गई है। ऐसे में पीएम के संबोधन पर कई राजनेताओं ने ट्वीट करके सराहना की है।
जेपी नड्डा ने ट्वीट करके कहा है भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री @CitiznMukherjee जी ने राष्ट्र सेवा को अपना ध्येय बनाकर विभिन्न राजनीतिक पदों पर रहते हुए पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया एवं विश्व पटल पर राष्ट्र को गौरवान्वित किया।
गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा है कि PM@नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर (J & K) और लद्दाख के लोगों से, विशेषकर युवाओं से, इस ऐतिहासिक यात्रा का हिस्सा बनने और अधिक से अधिक कारणों से एक साथ चलने का आग्रह किया है। एक शांतिपूर्ण और समृद्ध जम्मू-कश्मीर और लद्दाख, जो हर भारतीय चाहता है।
एक ऐसी व्यवस्था, जिसकी वजह से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के हमारे भाई-बहन अनेक अधिकारों से वंचित थे, जो उनके विकास में बड़ी बाधा थी, वो हम सबके प्रयासों से अब दूर हो गई है: पीएम
भारत ने सोमवार को संविधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को वापस लेते हुए जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त कर दिया और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों - जम्मू कश्मीर और लद्दाख - में बांट दिया था ।