देश में कोरोना संकट के बीच भारत-चीन सीमा पर भी तनातनी है। हालांकि, बातचीत के जरिए भी मुद्दों को सुलझाने की कोशिश भी जारी है। इन घटनाओं के बीच भारत में कोरोना की स्थिति की बात करें देश में संक्रमितों की संख्या अब 440215 हो चुकी है। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 178014 है। दूसरी ओर 248189 मरीज ठीक/डिस्चार्ज भी हो चुके हैं, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 14011 हो गई है। तमाम खबरों के ताजा अपडेट और कोरोना वायरस और लॉकडाउन की हर अपडेट के लिए इस Live Blog के साथ बने रहें।
23 Jun, 20 09:52 PM
कोविड-19 से उपजे संकट के दौरान 40 प्रतिशत देश छात्रों की सहायता करने में विफल रहे: यूनेस्को
यूनेस्को की वैश्विक शिक्षा निगरानी (जीईएम) रिपोर्ट 2020 के अनुसार विश्व में अल्प और मध्यम आय वाले कम से कम चालीस प्रतिशत देश कोविड-19 से उपजे संकट के कारण लागू लॉकडाउन में स्कूल बंद रहने के दौरान छात्रों को पढ़ने का उचित माध्यम उपलब्ध कराने में नाकाम रहे। मंगलवार को जारी वार्षिक रिपोर्ट के चौथे संस्करण में यह भी कहा गया कि विश्व भर में दस प्रतिशत से भी कम देशों में ऐसे कानून हैं जो शिक्षा में पूर्ण समावेश सुनिश्चित करते हैं।
23 Jun, 20 09:47 PM
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की दर देश में सबसे कम: मुख्यमंत्री चौहान का दावा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को दावा किया कि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की दर देश में सबसे कम 1.43 प्रतिशत है। चौहान ने ट्वीट किया, ''मध्यप्रदेश में कोविड—19 का ग्रोथ रेट सबसे कम 1.43 प्रतिशत है, जबकि इसके मरीज़ों का रिकवरी रेट :स्वस्थ होने की दर: 76 प्रतिशत से अधिक है।'' उन्होंने कहा, ''मध्यप्रदेश की कोरोना वायरस ग्रोथ रेट घटकर 1.43 प्रतिशत हो गई है, जबकि गुजरात की ग्रोथ रेट 2.10, राजस्थान की 2.31, महाराष्ट्र की 2.96, पश्चिम बंगाल की 3.23, उत्तरप्रदेश की 3.82 तथा तमिलनाडु की 4.21 प्रतिशत है।
23 Jun, 20 09:46 PM
केरल में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या 3,503 पहुंची
केरल में मंगलवार को कोविड-19 के 141 मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 3,503 तक पहुंच गई। राज्य में लगातार पांचवें दिन संक्रमण के 100 से अधिक मामले सामने आये हैं। इस बीच, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने लोगों को सावधान किया कि स्थिति ‘‘गंभीर’’ हो रही है। दिल्ली से लौटे कोल्लम के 68 वर्षीय एक व्यक्ति की मंगलवार को संक्रमण के कारण मौत हो गई, जिससे राज्य में संक्रमण के कारण अब तक जान गंवाने वालों की संख्या 22 हो गयी।
23 Jun, 20 09:46 PM
हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के 35 नये मामले सामने आए
हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के 35 नये मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 763 हो गई है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आरडी धीमान ने मंगलवार को बताया कि हमीरपुर जिले में 19, कांगड़ा में 14 और चंबा जिले में दो नये मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में 314 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 429 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 11 लोगों ने दूसरे राज्यों में पलायन किया है। धीमान ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में अबतक कोविड-19 से सात लोगों की मौत हुई है।
23 Jun, 20 09:46 PM
चीन से साइबर हमले बढ़े, पांच दिनों में 40 हजार से अधिक मामले
चीन के हैकरों ने भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संरचना और बैकिंग सेक्टर पर पिछले पांच दिनों में 40 हजार से अधिक साइबर हमले किए। यह जानकारी मंगलवार को महाराष्ट्र पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी। राज्य पुलिस की साइबर शाखा ‘महाराष्ट्र साइबर’ के अधिकारियों ने बताया कि इंटरनेट का उपयोग करने वाले लोगों को इस तरह के हमले से सतर्क रहना चाहिए और अपने आईटी सिस्टम का साइबर सुरक्षा ऑडिट कराना चाहिए। साइबर शाखा के विशेष पुलिस महानिरीक्षक यशस्वी यादव ने कहा कि पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों की सेनाओं के बीच तनाव के बाद ऑनलाइन हमले बढ़े हैं।
23 Jun, 20 09:45 PM
गुजरात में कोविड-19 के 549 नये मामले सामने आये
गुजरात में मंगलवार को कोविड-19 के 549 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 28,429 हो गए। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी। वहीं 26 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,711 हो गई। विभाग ने कहा कि दिन में 604 और मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 20,521 हो गई।
23 Jun, 20 09:45 PM
कर्नाटक में कोविड-19 के 322 नये मामले
कर्नाटक में मंगलवार को कोविड-19 के 322 नये मामले सामने आए जबकि आठ मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या 9,721 और मृतकों की संख्या 150 हो गई है। इस अवधि के दौरान 274 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, मंगलवार शाम तक राज्य में कुल 9,721 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें 150 लोगों की मौत हुई है जबकि संक्रमण मुक्त होने के बाद 6,004 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। बुलेटिन के मुताबिक 3,563 उपचाराधीन मरीजों में 3,443 मरीज विभिन्न कोविड-19 अस्पतालों के पृथकवास वार्ड में भर्ती हैं जबकि 120 मरीज गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती हैं।
23 Jun, 20 09:45 PM
कोविड-19 : सुरक्षा बलों में कोरोना वायरस के 85 नए मामले
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) और दो अन्य बलों एनएसजी और एनडीआरएफ में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 85 नए मामले सामने आने के साथ ही इन बलों में संक्रमण के मामले 2,900 के आंकड़े को पार कर गए। आंकड़ों के मुताबिक, इन बलों में कोविड-19 के कारण 23 कर्मियों की मौत हुई है।
23 Jun, 20 08:20 PM
तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 2500 और मरीज
तमिलनाडु में कोरोना वायरस से मंगलवार को 2516 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई तथा 39 मरीजों की संक्रमण के कारण मौत हो गई है। इसके बाद प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 64,603 हो गए हैं जबकि मृतकों का आंकड़ा 833 पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया है कि इन मरीजों में सबसे ज्यादा 1380 चेन्नई के हैं। इसके बाद चेंगलपेट जिले के 146, तिरूवल्लुर के 156 और कांचीपुरम के 59 मरीज हैं।
23 Jun, 20 08:19 PM
लद्दाख में कोविड-19 के 85 नये मामले सामने आए
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में मंगलवार को कोविड-19 के 85 नये मामले सामने आए जिसके बाद यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 932 हो गई है। वहीं केंद्र शासित प्रदेश में इस अवधि में 12 मरीज ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नये मामलों में 65 मरीज कारगिल जिले में मिले हैं जबकि लेह जिले में 20 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
23 Jun, 20 02:26 PM
सफूरा जरगर को जमानत
दिल्ली हाई कोर्ट ने जामिया की सफूरा जरगर को दिल्ली हिंसा से जुड़े एक मामले में जमानत दे दी है।
23 Jun, 20 02:07 PM
विधान सभा चुनाव से पहले RJD को झटका
बिहार में विधान सभा चुनाव से पहले विधान परिषद चुनाव होना है। एक तरह से देखा जाए तो विधान पार्षद चुनाव बिहार की पॉलिटिक्स में सेमीफाइनल की तरह है। यही वजह है कि सभी बिहार के सभी राजनीतिक दलों ने इस चुनाव में पूरी ताकत लगा दी है। लेकिन, खबर यह है कि इस चुनाव से ठीक पहले राजद के बड़े नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने पार्टी उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। पूरी खबर पढ़ें
23 Jun, 20 01:24 PM
यूपी विधानसभा में विपक्ष के नेता रामगोविंद चौधरी कोरोना संक्रमित
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं उत्तर प्रदेश विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता राम गोविंद चौधरी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। चौधरी के विशेष कार्याधिकारी आनंद प्रकाश जोशी ने मंगलवार को बताया कि चौधरी को पिछले तीन-चार दिनों से जुकाम, बुखार और खांसी की समस्या थी। उन्हें सोमवार को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी कोविड-19 संक्रमण की जांच की गई। उन्होंने बताया कि चौधरी की जांच रिपोर्ट मंगलवार तड़के आई जिसमें उनमें संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें लखनऊ के संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है।
23 Jun, 20 12:27 PM
कोरोना की पहली आयुर्वेदिक दवा
पतंजलि की ओर से कोरोना की पहली आयुर्वेदिक दवा की जा रही है लॉन्च, देखें लाइव...
23 Jun, 20 11:43 AM
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक
कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक मंगलवार को आरंभ हो गयी जिसमें मुख्य रूप से भारत-चीन गतिरोध पर चर्चा होगी। सूत्रों का कहना है कि नेपाल के साथ गतिरोध और कोरोना संकट और लॉक डाउन के कारण पैदा हुए हालात पर भी विचार हो सकता है और सरकार को कुछ सुझाव भी दिए जा सकते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई में हो रही बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हैं। कांग्रेस लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध को लेकर सरकार से लगातर सवाल कर रही है कि चीन ने कितने भारतीय क्षेत्र पर कब्जा किया है।
23 Jun, 20 11:31 AM
सोनिया गांधी की अध्यक्षता में CWC की बैठक
सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक अभी चल रही है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राहुल गांधी और अन्य पार्टी नेता भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक में हिस्सा ले रहे हैं।
23 Jun, 20 10:40 AM
प्रियंका गांधी के आरोप पर आगरा के जिलाधिकारी का जवाब
आगरा के जिलाधिकारी ने प्रियंका गांधी वाड्रा को पत्र लिखकर उनके 22 जून के ट्वीट का 24 घंटे में खंडन करने को कहा है। DM ने पत्र में कहा है- 'पिछले 109 दिन में आगरा में कोरोना 1,139 केस आए हैं,79 मरीज़ों की मौत हुई है। पिछले 48 घंटे में 28 लोगों की मृत्यु की सूचना असत्य एवं निराधार है।' (एएनआई)
23 Jun, 20 10:22 AM
भारत में कोरोना से 14 हजार से ज्यादा मौत
भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 14 हजार के पार पहुच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार कोरोना से अब तक देश में 14011 लोगों की मौत हुई है। ये आंकड़े आज सुबह तक के हैं। वहीं, कुल संक्रमितों की संख्या भी देश में 440215 हो गई है। पूरी खबर पढ़ें
23 Jun, 20 09:00 AM
पीएम मोदी ने दी शुभकामना
जगन्नाथ रथ यात्रा के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभकामना दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के पावन-पुनीत अवसर पर आप सभी को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि श्रद्धा और भक्ति से भरी यह यात्रा देशवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि, सौभाग्य और आरोग्य लेकर आए। जय जगन्नाथ!'
23 Jun, 20 08:56 AM
पुरी जगन्नाथ रथयात्रा अपडेट
ओडिशा: पुरी जगन्नाथ रथयात्रा का कार्यक्रम शुरू हो चुका है। भगवान जगन्नाथ की मूर्ति रथ पर लाई गई है। कोरोना महामारी के बीच इस रथ यात्रा के लिए सुप्रीम कोर्ट ने कल ही सशर्त इजाजत दी थी। इस बार कोर्ट के आदेश के अनुसार भक्त इसमें हिस्सा नहीं ले रहे हैं।
23 Jun, 20 08:48 AM
मुंबई के मानखुर्द के स्क्रैप कपाउंड भीषण आग
मुंबई के मानखुर्द के एक स्क्रैप कपाउंड में मंगलवार को भीषण आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कबाड़ और खाली पड़े तेल के ड्रमों में आग लगी है। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। अधिकारी ने बताया कि इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
23 Jun, 20 08:46 AM
पुरी जगन्नाथ रथयात्रा का कार्यक्रम शुरू
ओडिशा: पुरी जगन्नाथ रथयात्रा का कार्यक्रम शुरू, भगवान बालभद्र की मूर्ति को रथयात्रा के लिए पुजारियों द्वारा रथ पर लाया गया।
23 Jun, 20 08:19 AM
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी रथ यात्रा के मौके पर शुभकामनाएं
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज देशवासियों को भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा के मौके पर शुभकामनाएं दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा-
23 Jun, 20 07:41 AM
अमहदाबाद में मंदिर परिसर में रथयात्रा
गुजरातः सीएम विजय रूपाणी अहमदाबाद के श्री जगन्नाथजी मंदिर में रथ यात्रा में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं। अहमदाबाद में इस बार रथ यात्रा मंदिर परिसर में ही हो रही है। गुजरात हाई कोर्ट ने कल हुई सुनवाई में रथयात्रा को मंजूरी नहीं दी थी।
23 Jun, 20 07:39 AM
चीन ने किया जिनेवा समझौते का उल्लंघन
गलवान घाटी में 15 जून को जब चीनी सैनिकों ने झड़प को टालने की बजाय भारतीय कर्नल बी. संतोष बाबू और अन्य पर बर्बरतापूर्ण हमला बोला तो उन्होंने जिनेवा समझौते का उल्लंघन किया. इस समझौते के तहत मध्य युग में इस्तेमाल होने वाले बर्बरतापूर्ण तौर-तरीकों का इस्तेमाल प्रतिबंधित है. पढ़िए पूरी विशेष रिपोर्ट
23 Jun, 20 07:38 AM
पुलवामा में दो आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकियो के मारे जाने की खबर है। यह मुठभेड़ पुलवामा के बांदजू इलाके में हुई है। सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। इस मुठभेड़ के दौरान सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हुआ है। पूरी खबर पढ़ें