महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 5, 2025 20:45 IST2025-07-05T20:45:39+5:302025-07-05T20:45:59+5:30

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के 12 मामले सामने आए और पिछले 24 घंटों में वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई।

12 cases of corona virus in Maharashtra, 1 person infected with the virus died in 24 hours | महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के 12 मामले सामने आए और पिछले 24 घंटों में वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। नए आंकड़ों के बाद एक जनवरी से अब तक राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2,569 और मृतकों की संख्या 41 हो गई। अधिकारी ने बताया कि कोल्हापुर की 76 वर्षीय महिला की इस बीमारी से मौत हो गई। वह अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थी।

शनिवार को सामने आए नए मामलों में से चार पुणे से, दो-दो मुंबई, ठाणे जिले और नागपुर से तथा एक-एक कोल्हापुर और गढ़चिरौली से हैं। मुंबई में अब तक कुल 1007 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 551 मामले जून में और 15 मामले जुलाई में सामने आए हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि साल की शुरुआत से अब तक कुल 2,466 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

Web Title: 12 cases of corona virus in Maharashtra, 1 person infected with the virus died in 24 hours

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे