अहमदाबाद, दो नवंबर गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 875 नये मामले सामने आये । इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1,74,679 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी ।
विभाग ने बताया कि प्रदेश में संक्रमण के कारण चार और लोगों की मौत हो गयी । इसके साथ ही राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 3,728 हो गयी है।
विभाग ने बयान जारी कर बताया कि राज्य में विभिन्न अस्पतालों से आज 1,004 मरीजों को सफल इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी, जिसके साथ ही प्रदेश में संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 1,58,251 हो गयी है ।
बयान में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में 52,880 नमूनों की जांच की गयी है और राज्य में अब तक कुल 61,57,811 नमूनों की जांच की जा चुकी है।