गुवाहाटी, छह जुलाई असम में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,433 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 34 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 5,22,267 हो गए।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में कोविड-19 से अब तक 4,717 लोग जान गंवा चुके हैं और अभी 22,897 मरीज उपचाराधीन हैं।
अब तक 4,93,306 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में अब तक 77,11,026 लोगों को टीका लग चुका है जिसमें से 13,15,639 लोगों को दोनों खुराक दी जा चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।