अहमदाबाद, 14 दिसंबर गुजरात में सोमवार को 1120 और लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया जबकि महामारी से 11 और मरीजों ने दम तोड़ दिया।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में संक्रमण के कुल मामले 2,28,803 पर पहुंच गए हैं जबकि मृतक संख्या बढ़कर 4,182 हो गई है।
विभाग के मुताबिक सोमवार को 1389 मरीजों ने संक्रमण को मात दी जिसके बाद संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 2,11,603 हो गई है। राज्य में संक्रमण से मुक्त होने की दर 92.48 प्रतिशत है।
विभाग के मुताबिक, राज्य में 13,018 लोग संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।
विभाग ने बताया कि अहमदाबाद में 247, सूरत में 175, वडोदरा में 151 और राजकोट में 129 मामले सामने आए हैं।
वहीं, केंद्र शासित प्रदेश दमन, दीव दादरा एवं नगर हवेली में सोमवार को कोरोना वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया। केंद्र शासित प्रदेश में कुल मामले 3327 हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।