लाइव न्यूज़ :

विश्व जनसंख्या दिवसः संभले तो संबल, बिखरे तो बोझ, समाधान की दिशा में जनजागरूकता पैदा करना

By योगेश कुमार गोयल | Updated: July 11, 2025 05:31 IST

World Population Day: दिवस की स्थापना 1989 में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की गवर्निंग काउंसिल द्वारा की गई थी और पहला विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई 1990 को मनाया गया था.

Open in App
ठळक मुद्देदोहन, पारिस्थितिकी असंतुलन और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों को भी तीव्र बना रही है.‘युवाओं को एक निष्पक्ष और आशावान दुनिया में अपने मनचाहे परिवार बनाने के लिए सशक्त बनाना.’भारत की जनसंख्या, जो स्वतंत्रता प्राप्ति के समय मात्र 36 करोड़ थी,

World Population Day: हर वर्ष 11 जुलाई को मनाया जाने वाला विश्व जनसंख्या दिवस केवल एक तारीख नहीं बल्कि उस वैश्विक चुनौती पर ध्यान केंद्रित करने का दिन है, जो मानव समाज के अस्तित्व को प्रभावित कर रही है. इस दिन का उद्देश्य केवल आंकड़ों का हवाला देना नहीं बल्कि जनसंख्या से जुड़ी जटिल समस्याओं और उनके समाधान की दिशा में जनजागरूकता पैदा करना है. इस दिवस की स्थापना 1989 में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की गवर्निंग काउंसिल द्वारा की गई थी और पहला विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई 1990 को मनाया गया था.

जनसंख्या वृद्धि न केवल आर्थिक संसाधनों पर दबाव बना रही है बल्कि प्राकृतिक संसाधनों के दोहन, पारिस्थितिकी असंतुलन और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों को भी तीव्र बना रही है. विश्व जनसंख्या दिवस 2025 का विषय है ‘युवाओं को एक निष्पक्ष और आशावान दुनिया में अपने मनचाहे परिवार बनाने के लिए सशक्त बनाना.’

यह विषय न केवल वर्तमान जनसंख्या प्रवृत्तियों पर सवाल उठाता है बल्कि यह भी दर्शाता है कि अब समय आ गया है जब युवा पीढ़ी को वह अधिकार, संसाधन और अवसर दिए जाएं, जो उन्हें अपने भविष्य को आत्मनिर्भर और जिम्मेदार ढंग से गढ़ने में मदद कर सकें. भारत की जनसंख्या, जो स्वतंत्रता प्राप्ति के समय मात्र 36 करोड़ थी,

अब बढ़कर 146.3 करोड़ हो चुकी है और भारत चीन को पीछे छोड़कर दुनिया का सर्वाधिक आबादी वाला देश बन चुका है. यह बदलाव केवल आंकड़ों की दृष्टि से नहीं, इसके सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय प्रभावों की दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण है.  भारत की यह बढ़ती जनसंख्या यदि सुव्यवस्थित न हो तो यही शक्ति हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती बन सकती है.

भारत के सामने फिलहाल दो विरोधाभासी चित्र उपस्थित हैं, एक ओर वह युवा शक्ति है, जो संभावनाओं से भरी है, वहीं दूसरी ओर संसाधनों की सीमितता, बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी आवश्यकताओं की विकराल स्थिति है. विश्व की कुल जनसंख्या अब 8.2 अरब को पार कर चुकी है और इसमें भारत की हिस्सेदारी सबसे अधिक है.

भारत और चीन मिलकर ही वैश्विक जनसंख्या का लगभग एक तिहाई हिस्सा बनाते हैं.  यूएनएफपीए ने जब दुनिया की जनसंख्या 8 अरब पार करने की घोषणा की थी, तब इसे ‘8 अरब संभावनाएं’ के रूप में देखा गया था.  यह कथन इस बात का प्रतीक है कि प्रत्येक मानव एक नई उम्मीद, एक नया सपना और एक नई संभावना के साथ जन्म लेता है लेकिन प्रश्न यह है कि क्या दुनिया में इन संभावनाओं को साकार करने के लिए पर्याप्त संसाधन, नीति और इच्छाशक्ति मौजूद है? यदि नहीं तो यही उम्मीदें और सपने बोझ में तब्दील हो जाते हैं.

टॅग्स :भारत सरकारदिल्लीमुंबईचेन्नईबेंगलुरु
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘लोकमत महागेम्स’ के कारण खेल संस्कृति मैदान पर फिर नजर आने लगी: सीएम फडणवीस

क्रिकेटSyed Mushtaq Ali Trophy Elite 2025 Super League: हैदराबाद, झारखंड, हरियाणा और मप्र की जीत, मुंबई, पंजाब, आंध्र प्रदेश और राजस्थान की हार, 14 दिसंबर का दूसरा चरण

भारतDelhi AQI: दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर रेड जोन में पहुंचा, AQI ने तोड़ा रिकॉर्ड

भारतआखिर क्यों नगर निगम चुनाव में कर रहे गठजोड़?, अमित शाह से मिलने के बाद महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण बोले-अजित पवार और एकनाथ शिंदे के साथ मिलकर लड़ेंगे

कारोबारकौन हैं अमन जैन?, मेटा इंडिया ने इस पद पर नियुक्त किया

भारत अधिक खबरें

भारततिरुवनंतपुरम नगर निगमः कौन बनेगा मेयर?, दौड़ में ये भाजपा नेता शामिल, देखिए पूरी लिस्ट

भारतVIDEO: हैदराबाद पहुंचे लियोनेल मेस्सी, 'प्रतिद्वंद्वी' टीम के सदस्य और तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी से गर्मजोशी से किया स्वागत

भारतमोदी कैबिनेट से इस्तीफा देंगे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी?, आखिर क्या है वजह, नए साल से पहले भाजपा में हलचल

भारतयूपी में लाखों छात्रों को अब तक नहीं मिले स्वेटर-जूते के पैसे, 1,32,886 से अधिक विद्यालयों में पढ़ते हैं 1.5 करोड़ बच्चे

भारततिरुवनंतपुरम नगर चुनाव में 50, पलक्कड़ नगरपालिका में 25, कोडुंगल्लूर नगरपालिका में 18, त्रिशूर निगम में 08, गुरुवायूर और वडक्कनचेरी नगरपालिकाओं के 2-2 सीट पर बीजेपी का कब्जा