लाइव न्यूज़ :

कौन थीं राधिका यादव? उभरती टेनिस स्टार को पिता ने गोली मारकर हत्या की

By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 10, 2025 21:45 IST

Gurugram: आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद कर लिया गया है।

Open in App
ठळक मुद्देलाइसेंसी रिवॉल्वर से पाँच राउंड फायरिंग की।रैंकिंग 113 पर पहुँचकर 10 अंतरराष्ट्रीय अंक अर्जित किए। उभरती हुई प्रतिभाओं के साथ लिया जाता था।

Gurugram: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की बृहस्पतिवार को उनके पिता ने ही कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी 25 वर्षीय राधिका यादव की गुरुग्राम के सेक्टर 57 स्थित उनके आवास पर उनके पिता ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। घटना दोपहर करीब 12 बजे सुशांत लोक फेज-2 स्थित उनके आवास पर हुई, जहाँ राधिका यादव के पिता ने कथित तौर पर लाइसेंसी रिवॉल्वर से पाँच राउंड फायरिंग की। 5 गोलियां राधिका यादव को लगीं।

पुलिस ने बताया कि घटना गुरुग्राम के सुशांत लोक में हुई। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया गया है और घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए प्रकरण की जांच की जा रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पिता ने कथित तौर पर अपनी बेटी पर पांच से अधिक गोलियां चलाईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस की एक टीम घर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। गुरुग्राम सेक्टर 56 पुलिस थाना के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया, ‘‘हम परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रहे हैं। जांच चल रही है और जल्द ही तस्वीर साफ हो जाएगी।’’ टेनिस खिलाड़ी का परिवार गुरुग्राम के सेक्टर-57 स्थित सुशांत लोक-फेज 2 में रहता है।

पुलिस ने बताया कि टेनिस अकादमी चलाने के फैसले को लेकर हुए विवाद के दौरान उनके पिता ने राधिका यादव पर गोली चलाई। राधिका यादव को भारतीय महिला टेनिस की सबसे होनहार युगल खिलाड़ियों में से एक माना जाता था। 4 नवंबर, 2024 को उन्होंने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ आईटीएफ महिला युगल रैंकिंग 113 पर पहुँचकर 10 अंतरराष्ट्रीय अंक अर्जित किए।

जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली एक युवा एथलीट के लिए एक प्रभावशाली उपलब्धि थी। हरियाणा के प्रतिस्पर्धी टेनिस सर्किट में, वह महिला युगल में पाँचवें स्थान पर थीं और उनका नाम अक्सर पूर्वी भट्ट (109वीं रैंकिंग) और थानिया सराय गोगुलामंडा (125वीं रैंकिंग) जैसी उभरती हुई प्रतिभाओं के साथ लिया जाता था।

अपनी चपलता, कोर्ट पर बुद्धिमत्ता और अथक परिश्रम के लिए जानी जाने वाली, राधिका यादव ने न केवल अपने कौशल, बल्कि अपने अनुशासन और खेल भावना के लिए भी सम्मान अर्जित किया। राधिका यादव के पूर्व कोच, मनोज भारद्वाज ने उनके निधन को एक अपूरणीय क्षति बताया। उन्होंने कहा, "वह एकाग्र, अनुशासित और बेहद प्रतिभाशाली थीं।"

अधिकारियों ने बताया कि 25 वर्षीय राधिका जब खाना बना रही थी तभी उसे पीछे से गोली मारी गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। अधिकारियों ने बताया कि राधिका के पिता 49 वर्षीय दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके पास से .32 बोर की लाइसेंसी पिस्तौल बरामद की गई है।

उन्होंने बताया कि पिता द्वारा घटना को अंजाम दिये जाने के पीछे की मंशा स्पष्ट नहीं है। पुलिस के मुताबिक पिता ने कथित तौर पर राधिका को पांच से अधिक गोलियां मारी हैं। अधिकारियों ने बताया कि घटना के समय राधिका की मां भूतल पर थीं। उन्होंने बताया कि हरियाणा के लिए टेनिस खेलने वाली राधिका पहली मंजिल पर स्थित रसोईघर में थीं।

पुलिस की एक टीम घर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। गुरुग्राम सेक्टर 56 पुलिस थाना के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया, ‘‘हम परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रहे हैं। जांच चल रही है और जल्द ही तस्वीर साफ हो जाएगी।’’ टेनिस खिलाड़ी का परिवार गुरुग्राम के सेक्टर-57 स्थित सुशांत लोक-फेज 2 में रहता है और मूल रूप से वजीराबाद गांव का निवासी है।

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीहरियाणागुरुग्रामटेनिस
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

क्राइम अलर्टपति से अलग होकर महिला छात्रावास में रह रही थी पत्नी, मिलने के बहाने से हॉस्टल गया और कहासुनी के बाद दरांती से काटा, शव के साथ सेल्फी ले व्हाट्सएप स्टेटस पर डाला, वीडियो

भारतधर्मक्षेत्र-कुरुक्षेत्र से गूंजा गीता का संदेश, अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के दौरान 21000 बच्चों सहित विभिन्न देशों में वैश्विक गीता पाठ

क्राइम अलर्टपहले गोली मारी और फिर सिर पर टाइल से वार कर मारा?, पिता और भाई ने प्रेमी सक्षम ताटे की हत्या की, 21 वर्षीय प्रेमिका आंचल मामिडवार ने शव से किया शादी, वीडियो वायरल

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टUP: कफ सिरप तस्करी मामले में ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस, आरोपियों की बढ़ीं मुसीबतें

क्राइम अलर्टबिहार के नए गृह मंत्री सम्राट चौधरी को रोज सलामी ठोक दे रहे हैं बेखौफ अपराधी, अररिया में दिनदहाड़े स्कूल जा रही एक शिक्षिका को गोली मार कर दी हत्या