लाइव न्यूज़ :

Mohan Yadav Dubai-Spain Visit: 10-10 पॉइंट्स में जानें दुबई-स्पेन यात्रा की सफलता?, वैश्विक स्तर पर सीएम मोहन यादव ने खेला जबरदस्त मास्टर स्ट्रोक, क्या आपने किया इन लाइनों पर गौर?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 19, 2025 19:04 IST

Mohan Yadav Dubai-Spain Visit: एमपी और बार्सिलोना जुड़वा भाई हैं..।' ये चंद भाषणों की लाइनें हैं जो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के दुबई-स्पेन की यात्रा से निकलकर आई हैं।

Open in App
ठळक मुद्देसफल रही सीएम डॉ. मोहन यादव की दुबई-स्पेन यात्रा।वैश्विक कंपनियों के प्रबंधन ने दिया पूरे सहयोग का भरोसा।हर सेक्टर में हर कंपनी का स्वागत करने के लिए तैयार एमपी।

Mohan Yadav Dubai-Spain Visit: 'मैंने ऐसा कभी नहीं देखा कि किसी नेता ने 30 मिनट की चर्चा के बाद एमओयू साइन कर लिया हो.., मध्यप्रदेश आपको बुला रहा है, बेहिचक निवेश करें, हम भी आपको रिटर्न गिफ्ट देने में कोई कमी नहीं रखेंगे.., एमपी के दरवाजे सभी के लिए खुले हैं, हर सेक्टर में निवेशकों का स्वागत है..., कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी.., जोत से जोत जले.., एमपी और बार्सिलोना जुड़वा भाई हैं..।' ये चंद भाषणों की लाइनें हैं जो मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के दुबई-स्पेन की यात्रा से निकलकर आई हैं।

इन लाइनों से यह पता चलता है कि सीएम डॉ. मोहन यादव एक प्रभावी लीडर के रूप में उभर रहे हैं। पहले यूके-जर्मनी-जापान यात्रा और फिर दुबई-स्पेन यात्रा ने इस बात के संकेत दिए हैं कि वैश्विक उद्योगपतियों पर उनका सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। उनकी ताजा यात्रा को मास्टर स्ट्रोक के रूप में देखा जा रहा है। 

गौरतलब है कि सीएम डॉ. यादव स्पेन पहुंचे तो उनका भारतीयों ने जोरदार स्वागत किया। उन्होंने मैड्रिड और बार्सिलोना में यहां विश्व की अग्रणी कंपनियों के शीर्ष पदाधिकारियों से वन-टू-वन मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान सीएम डॉ. यादव का अंदाज उद्योगपतियों को बेहद पसंद आया। निवेशक मध्यप्रदेश सरकार की नीतियों से संतुष्ट दिखाई दिए।

स्पेन की नामी सेनेटरीवेयर कंपनी रॉका ग्रुप के कॉर्पोरेट संचालन निदेशक पाउ अबेलो ने सीएम डॉ. यादव को देवास स्थित कंपनी की इकाई ‘रॉका बाथरूम प्रॉडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड’ की जानकारी की। कंपनी ने देवास में 164.03 करोड़ का निवेश किया है, साथ ही 400 से ज्यादा लोगों को रोजगार भी दिया है। इस जानकारी के बीच कंपनी ने प्रदेश के मुखिया को यूनिट के विस्तार और आगामी योजनाओं की जानकारी भी दी।

लालीगा के मैचों में हो सकता है चमत्कार

दूसरी ओर, सीएम डॉ. यादव ने स्पोर्ट्सफन टीवी एसएल के सह-संस्थापक सिद्धार्थ तिवारी के साथ भी बैठक की। इसमें तिवारी ने उन्हें सहयोग का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि आपसी सहयोग से मध्यप्रदेश में फुटबॉल की प्रतिभाओं को खोजा जा सकता है। इसी तरह अमेक (Association Multisectorial de AMEC) के निदेशक एलेजांद्रो गैलेगो अल्काइडे ने सीएम डॉ. यादव से कहा कि उनकी कंपनी राज्य की वैश्विक ब्रांडिंग, मीडिया एनालिटिक्स, एआई आधारित संचार रणनीतियों औरै अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर मध्यप्रदेश की पहचान को सशक्त करने की दिशा में सहयोग कर सकती है।

इस यात्रा के दौरान सबसे खास रहा उनका लालीगा लीग का दौरा। हो सकता है कि आगामी लालीगा के मैचों में दुनियाभर के करोड़ों दर्शकों को मध्यप्रदेश के सांची और भीमबैठका जैसे टूरिज्म स्पॉट देखने को मिलें। अगर वाकई ऐसा होता है तो प्रदेश में टूरिज्म सेक्टर में न केवल टूरिस्टों की संख्या बढ़ेगी, बल्कि भारी रोजगार भी मिलेगा।

दुबई के निवेशक भी हुए प्रभावित

स्पेन की ही तरह सीएम डॉ. मोहन यादव की दुबई यात्रा भी सफल रही। वे यहां भी 13 से 15 जुलाई के बीच विभिन्न व्यापारिक बैठकों और निवेश संवाद कार्यक्रमों में शामिल हुए। उनकी यह यात्रा मध्यप्रदेश के विकास यात्रा की एक मजबूत नींव साबित होगी।

राज्य की मोहन सरकार ने इस विकास यात्रा को इस भावना के साथ डिजाइन किया था कि यह राज्य के आर्थिक विकास और वैश्विक साझेदारियों के लिए एक मजबूत आधार बने। दुबई में सीएम डॉ.यादव ने डीपी वर्ल्ड, जाएफजा (जेबेल अली फ्री ज़ोन), भारतीय उद्यमियों और निवेशकों के साथ कई रणनीतिक बैठकें की। एक बैठक में भारत मार्ट जैसे महत्वाकांक्षी वैश्विक व्यापार केंद्र को लेकर सहमति भी बनी। अरब संसद के अध्यक्ष मोहम्मद अल यामाहि ने भी मध्यप्रदेश में निवेश के लिए हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया। 

10 पॉइंट्स में जानें दुबई यात्रा की सफलता

 

- इंदौर प्रवासी उद्यमियों ने सस्टेनेबल सिटी के लिए 1000 करोड़ का निवेश प्रस्ताव दिया।- सीएम डॉ. मोहन यादव की अरब संसद के अध्यक्ष मोहम्मद अल यामाहि से मुलाकात।- अरब संसद के अध्यक्ष यामाहि ने एमपी को निवेश के लिए हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया।- निवेशकों को यह यकीन हो गया कि राज्य में बेहिचक निवेश करना चाहिए। सरकार रिटर्न गिफ्ट देगी।- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की लुलु समूह के निदेशक सलीम से वन-टू-वन चर्चा और सहयोग पर सहमति। - दुबई की टेक्सटाइटल सिटी में उद्योगपतियों को समझ आया कि श्रेष्ण कॉटन एमपी से मिल सकती है। - दुबई के टेक्सटाइल व्यवसायियों ने मध्यप्रदेश से जुड़ने में रूचि जताई।- दुबई में सीएम डॉ. मोहन यादव ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के निवेशकों और औद्योगिक समूहों से वन-टू-वन चर्चा की। - इन्वेस्ट इन मध्यप्रदेश बिजनेस फोरम में उद्योगपतियों को पता चला कि एमपी के दरवाजे सभी के लिए खुले हैं। - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने डीपी वर्ल्ड और जेबेल अली फ्री ज़ोन (JAFZA) के वरिष्ठ अधिकारियों से भेंट की। - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ‘भारत मार्ट’ को वैश्विक व्यापार का प्रवेशद्वार बताया।

10 पॉइंट्स में जानें स्पेन यात्रा की सफलता

- सीएम डॉ. यादव ने मैड्रिड में लालीगा लीग मुख्यालय का दौरा किया। यहां स्पोर्ट्स एक्सीलेंस-युवा सशक्तिकरण पर सहमति बनी।- मप्र में पीपीपी मोड पर फुटबॉल इंफ्रास्ट्रक्चर और स्पेनिश कोचिंग आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किए जाएंगे।- लालीगा मैचों के दौरान को-ब्रांडिंग से मध्यप्रदेश के पर्यटन, संस्कृति और विरासत स्थलों का वैश्विक प्रचार पर अहम चर्चा। - स्पेन सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने निवेश और आपसी सहयोग पर गहन संवाद किया और सहमति दी। - मध्यप्रदेश को विश्वस्तरीय औद्योगिक, अधोसंरचना और पर्यटन गंतव्य बनाने की दिशा में निवेशकों से सकारात्मक चर्चाएं। - फिल्म को-प्रोडक्शन एमओयू स्पेनिश सिनेमा को मध्यप्रदेश से जोड़ेगा।- मध्यप्रदेश की विरासत और प्राकृतिक लोकेशन्स वैश्विक फिल्मकारों को आकर्षित कर रही हैं। - गैलिसिया में इंडिटेक्स के पदाधिकारियों ने हर संभव सहयोग देने पर सहमति जताई। - कैटलोनिया सरकार के विदेश मंत्री को सीएम डॉ. यादव ने की नीतियों ने प्रभावित किया। - सबमर टेक्नोलॉजी के साथ 24 घंटे के भीतर एमओयू।- वर्ष 2026 को भारत-स्पेन सांस्कृतिक सहयोग वर्ष के रूप में मनाने की घोषणा हुई।

टॅग्स :Spainमोहन यादवMohan YadavMadhya Pradesh
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIndia U19 vs United Arab Emirates U19: भारत ने यूएई को 234 रन से रौंदा, वैभव सूर्यवंशी ने 95 गेंद में खेली 171 की पारी

कारोबारविकास और सेवा के 2 साल, 42 दिन में 42 नक्सलवादियों ने किया सरेंडर, सीएम मोहन यादव बोले-नदी जोड़ो अभियान तेज, मुख्य बातें

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, SMAT में नीतीश रेड्डी ने पहले मैच में ली हैट्रिक, आंध्र प्रदेश की हार

भारतएमपी के एक खेल महोत्सव में देरी से पहुँचने पर भाजपा सांसद वीडी शर्मा को एक महिला खिलाड़ी ने झाड़ा, कहा- ...हमारे पास फालतू टाइम है क्या? वीडियो वायरल | WATCH

भारतक्या जानलेवा आपदाएं आती ही रहेंगी ?

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारहर साल 100 में से 55 भारतीय सर्दियों में घूमने में जाते हैं घूमने?, सबसे आगे गोवा, केरल, राजस्थान और हिमालयी राज्य, देखिए पूरी सूची

कारोबारधान का कटोरा से निकल रहे सीमांचल किसान?, ड्रैगन फ्रूट की फसलें उगाकर बढ़ा रहे हैं आय

कारोबारStock market holidays 2026: एनएसई ने छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया, देखें मुख्य तारीखें, वीकेंड की छुट्टियां, मुहूर्त सेशन

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: 13 दिसंबर की सुबह अपडेट हो गए पेट्रोल और डीजल के दाम, अपने शहर में दाम देखें

कारोबार445 रुपये बढ़ाकर 12,027 रुपये प्रति क्विंटल, कोपरा किसान को खुशखबरी, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिया तोहफा