लाइव न्यूज़ :

डॉ. विजय दर्डा का ब्लॉग: शेर की दहाड़ अभी बाकी है!

By विजय दर्डा | Published: February 19, 2024 8:36 AM

पाक निर्वाचन आयोग ने रहमान के आरोपों को खारिज कर दिया है लेकिन पूरे मुल्क में रहमान के आरोपों की चर्चा है।

Open in App

दुनिया के लोकतांत्रिक इतिहास में ऐसा कोई दूसरा उदाहरण मुझे नजर नहीं आता है जब किसी उम्मीदवार ने अपनी जीत के बाद यह कह कर सीट छोड़ दी हो कि उसे जिताने के लिए धांधली की गई! मगर पाकिस्तान में ऐसा हुआ है। निर्वाचन आयोग ने  जमीयत-ए-इस्लामी के हाफिज नईम उर रहमान को विजयी घोषित किया लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें धांधली करके जिताया गया है।

रहमान का दावा है कि उन्हें तो केवल 26 हजार वोट मिले जबकि इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के समर्थन से चुनाव लड़ रहे  स्वतंत्र उम्मीदवार सैफ बारी को 31 हजार वोट मिले थे। लेकिन ऐसी धांधली हुई कि सैफ बारी के हिस्से में केवल 11 हजार मत ही दिखाए गए और उसे हरा दिया गया! मुझे ऐसी जीत बिल्कुल नहीं चाहिए।

पाक निर्वाचन आयोग ने रहमान के आरोपों को खारिज कर दिया है लेकिन पूरे मुल्क में रहमान के आरोपों की चर्चा है। लोग कह रहे हैं कि  आईएसआई और सेना के चंगुल में फंसे निर्वाचन आयोग ने न जाने कितनी ऐसी हरकतें की हैं! ऐसी धांधली के बावजूद इमरान की पार्टी के लोगों ने स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में सबसे ज्यादा सीटें हासिल की है तो इसका मतलब है कि पिंजरे में कैद इमरान खान नाम के शेर की दहाड़ पाकिस्तान में गूंज रही है।

इमरान खान की प्रकृति और प्रवृत्ति को मैं करीब से जानता हूं। जब वे खिलाड़ी थे तब भी उनसे मुलाकातें हुईं और जब वे राजनीति में आए तब भी कई बार गुफ्तगू हुई। पाकिस्तान को आगे ले जाने की जिद ने ही उन्हें राजनीति में कदम रखने के लिए प्रेरित किया अन्यथा निजी तौर पर वे खुशहाल जिंदगी जी रहे थे।

जिस तरह भारत में 2014 मे चुनाव में युवा, उद्योग जगत और सामान्य लोग नरेंद्र मोदी के समर्थन में खड़े हो गए थे, उसी तरह 2018 में पाकिस्तान में इमरान के साथ वहां की अवाम, खास तौर पर युवा खड़े हो गए। इमरान ने अपनी मां के नाम पर पाकिस्तान का सबसे बेहतरीन अस्पताल बनाया है जहां कैंसर से लेकर अन्य बीमारियों का मुफ्त उपचार होता है। उन्होंने कई स्कूल और कॉलेज भी बनवाए।  

वे चाहते थे कि उनके यहां ऐसे इंस्टीट्यूशंस हों जिनकी पहचान दुनिया भर में हो। हर हाथ को रोजी मिले। इमरान की चाहत थी कि भारत उनकी मदद करे। उनके समर्थक आज भी कहते हैं कि भारत ने अपनी राजनीति में इमरान को समझा ही नहीं!

शुरू में सेना और आईएसआई को लगा कि इमरान उसके हाथों की कठपुतली बनेंगे लेकिन जैसे-जैसे इमरान का सूरज ऊपर चढ़ने लगा, दोनों नाराज हो गए। इमरान अमेरिका से बराबरी का रिश्ता चाहते थे और चीन चाहता था कि वे कठपुतली बनें, तहरीके तालिबान चाहता था कि इमरान उससे तालमेल रखें लेकिन इमरान ने इनकार कर दिया।

नतीजा यह हुआ कि उन्हें जेल की सींखचों में पहुंचाने का षड्यंत्र रचा गया और सत्ता से बेदखल करने के लिए नवाज और भुट्टो ने हाथ मिला लिया। नवाज के भाई शहबाज प्रधानमंत्री बन गए। विभिन्न मामलों में सजायाफ्ता नवाज को कानून जेल जाना था लेकिन वो बेदाग बरी हो गए और अगस्त 2022 में जेल की सींखचों में पहुंच गए इमरान खान!

चुनाव से पहले विभिन्न मामलों में 31 साल की सजा सुनवा दी गई लेकिन शेर की दहाड़ की गंभीर चिंता सेना को लगी रही. इसीलिए इमरान की पार्टी पीटीआई को चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित कर दिया गया। यहां तक कि चुनाव चिन्ह बल्ला जब्त भी कर लिया। यदि एक व्यक्ति ने वाकई कोई जुर्म किया भी था तो पूरी पार्टी को कैसे अयोग्य ठहराया जा सकता है? लेकिन आईएसआई और  सेना ने ऐसा किया क्योंकि इमरान ने जनजागृति का अलख जगा दिया था।

तानाशाह हुक्मरान ऐसी अलख से डरते हैं। इमरान इसी का शिकार हुए। वैसे इमरान कभी भी हार मानने वाले खिलाड़ी नहीं रहे। वे प्रहार करने वाले बॉलर और बैट्समैन रहे हैं और जब तक विकेट चटक न जाए या बॉल बाउंड्री पार न हो जाए तब तक चैन से बैठने की उन्हें आदत नहीं है। उनकी राजनीति भी वैसी ही है। उन्होंने अपने लोगों को निर्देश दिया कि ये चुनाव निर्दलीय रूप से लड़ना है।

इमरान के लोगों को चुनाव प्रचार से रोका गया। बहुत सी बाधाएं खड़ी की गईं लेकिन पाकिस्तान का युवा तो इमरान को सत्ता देना चाह रहा था। हारे हुए उम्मीदवारों को जिताने की तमाम धांधली के बावजूद जब परिणाम आए तो सब दंग रह गए। 265 सदस्यों वाली नेशनल असेंबली में पीटीआई समर्थित 93 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। हालांकि उसका दावा इससे भी ज्यादा है।

नवाज की पार्टी पीएमएल (एन) को 75 सीटें  और भुट्टो की पीपीपी को महज 54 सीटें ही मिल पाईं। महिलाओं और गैर मुस्लिमों के लिए आरक्षित 70 सीटों पर इमरान की पार्टी वंचित रहेगी इसलिए फिलहाल सत्ता में उनका आना संभव नहीं लगता लेकिन इमरान ने जो अलख जगाई है, उसी का नतीजा है कि इस वक्त पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हो रहे हैं।

जनता इमरान को सत्ता में देखना चाहती है लेकिन क्या करें, हमारे पड़ोसी की किस्मत ही खराब है। तरक्की के रास्ते पर जाने के लिए उसे अभी और न जाने कितना लंबा इंतजार करना पड़ेगा! खुदा वहां के अवाम की रक्षा करे!

टॅग्स :पाकिस्तान चुनावइमरान खाननवाज शरीफपाकिस्तान
Open in App

संबंधित खबरें

भारतHindu Refugee On Pakistan: 'पाकिस्तान में मुसलमान हिंदू लड़कियों को उठाते हैं और धर्म परिवर्तन कराते हैं', नागरिकता मिलने पर बोली हिंदू शरणार्थी भावना

विश्वWATCH: बिना मेकअप और हेयर डाई के पहचान में नहीं आ रहे हैं इमरान खान, PAK के पूर्व पीएम का शौकिंग लुक आया सामने

भारतKupwara LOC intrusion: टंगडार में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर, गोलीबारी जारी

ज़रा हटकेPakistan Geeta Class 8 exam: वर्ष 2015 में पाकिस्तान से लौटीं, आठवीं की परीक्षा में बैठने जा रहीं 33 वर्षीय मूक-बधिर गीता, ऐसे रचेंगी कारनामा

क्रिकेटT20 World Cup 2024: लाखों दिव्यांग खेल प्रेमियों के लिए सांकेतिक भाषा में होगा मैच का प्रसारण

विश्व अधिक खबरें

विश्वPM Narendra Modi Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी ने पिछले 10 वर्षों में भारत की छवि बदली, भारतीय-अमेरिकी डॉक्टर कंसुपाड़ा ने कहा-सच्चे वैश्विक नेता के रूप में उभरे

विश्व"भारत चंद्रमा पर उतर चुका है, जबकि हम...": पाकिस्तानी सांसद ने कराची में सुविधाओं की कमी पर कही ये बात

विश्वRussia-Ukraine war: रूसी सेना ने 10 अमेरिकी मिसाइलों को मार गिराया, खारकीव में फिर खोला मोर्चा, पीछे हट रही है यूक्रेनी फौज

विश्वव्हाइट हाउस में बजाया गया 'सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां...', मेहमानों के लिए परोसे गए गोल गप्पा और समोसा

विश्वRussia-China-Usa: अमेरिका को और चिढ़ाएंगे पुतिन!, 5वां कार्यकाल शुरू होने के बाद पहली विदेश यात्रा पर चीन जा रहे रूस के राष्ट्रपति, करेंगे ये समझौता