लाइव न्यूज़ :

Delhi AAP: केजरीवाल के भरोसे आम आदमी पार्टी?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 26, 2024 05:27 IST

Delhi AAP: पीएम नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल अपनी पार्टियों के लिए अकेले जनसमूह जुटाने वाले और वोट खींचने वाले नेता हैं.

Open in App
ठळक मुद्देनरेंद्र मोदी और कांग्रेस के विरुद्ध आक्रामकता के साथ.केजरीवाल की राजनीतिक खोज खुद को खोजने की थी. ईमानदारी का पताका फहराना और नव स्वतंत्रता सेनानी की टोपी पहनना.

प्रभु चावला

एक राजनेता की पहचान उसकी विचारधारा होती है. ऐसा विरले ही होता है कि कोई ऐसा अभेद्य व्यक्ति आता है, जिसकी एकमात्र विचारधारा वह स्वयं होता है. अरविंद केजरीवाल ऐसी ही एक परिघटना हैं- विचारधारा के बिना नेता. हालांकि जिस राजनीतिक कॉकटेल के कारण उन्हें जेल जाना पड़ा, उसका खुमार अब उतरता दिख रहा है और वे अपनी बड़ी वापसी की रणनीति बना रहे हैं. उन्होंने आतिशी को अपने भरोसेमंद प्रशिक्षु के रूप में मुख्यमंत्री बनाया है और अपने पुराने मंच पर वापस आ गए हैं, नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के विरुद्ध आक्रामकता के साथ.

मोदी और केजरीवाल अपनी पार्टियों के लिए अकेले जनसमूह जुटाने वाले और वोट खींचने वाले नेता हैं. अन्ना हजारे को खोजने के बाद केजरीवाल की राजनीतिक खोज खुद को खोजने की थी. जाहिर तौर पर उन्हें जो मिला, वह पसंद आया क्योंकि वहां केजरीवाल के अलावा और कुछ नहीं था- पीड़ित होने के बारे में ऐतिहासिक महिमा, ईमानदारी का पताका फहराना और नव स्वतंत्रता सेनानी की टोपी पहनना.

उन्होंने सब कुछ अपनाया और एक चुनावी गुलदस्ता बना दिया. दिल्ली को मल्टी-ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनाने की बात नहीं, एआई और प्रौद्योगिकी के बारे में कोई बात नहीं, बल्कि केजरीवाल आत्म-पहचान के उपदेश का उपयोग कर एक सामूहिक अनुबंध की मांग करते हैं- एक ऐसा नेता चुनें, जो आपके जैसा रहता है, खाता है, सांस लेता है और कपड़े पहनता है.

आप में से एक को अपने लिए चुनें. वर्ष 2014 में नई शैली के मोदी समर्थकों के आने के बाद, केजरीवाल समर्थकों का एक नया वर्ग आया है, जो जातियों और समुदायों से परे है. समर्थकों की यह सेना दिल्ली में दो बार और पंजाब में एक बार भाजपा को धूल चटा चुकी है. जहां तक वादों की बात है, तो केजरीवालवाद लोकलुभावनवाद की विचारधारा है.

उसकी गांधीवाद, मार्क्सवाद, समाजवाद या पूंजीवाद जैसी कोई निश्चित रूपरेखा नहीं है. केजरीवाल शायद पहले भारतीय नेता हैं, जिन्होंने नौसिखियों की एक पार्टी बनाई, जिसने बदलाव और काम करने वाली सरकार की बात कर जीत हासिल की. केजरीनामा मुफ्त बिजली, पानी, किफायती जन स्वास्थ्य सेवा और विश्वस्तरीय सार्वजनिक शिक्षा के बारे में है.

धार्मिक मोर्चे पर वे एक पक्के हिंदू हैं, जो नियमित रूप से हनुमान मंदिर जाते हैं, भले ही वह धर्मनिरपेक्ष हिंदू होने का दावा करते हों. आम आदमी पार्टी स्वयंसेवकों का एक समूह है, जिसके लोग दिल्ली की झुग्गियों, बस्तियों और अल्पसंख्यक बस्तियों में बहुतायत में हैं. लेकिन जो बात उन्हें भाजपा और कांग्रेस के पारंपरिक मतदाताओं से अलग बनाती है, वह राष्ट्रीय पार्टियों द्वारा धोखा दिए जाने की उनकी भावना है.

चूंकि उनकी बस्तियों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है, इसलिए वे बेहतर सेवाओं और किफायती पानी, बिजली और चिकित्सा की इच्छा करते हैं. सभी ऐतिहासिक लोकलुभावन आंदोलनों की तरह उनका नेतृत्व युवा और तुलनात्मक रूप से अभिजन है. जेल इंसान की परीक्षा लेती है. केजरीवाल इस परीक्षा में पास हो गए.

अब वे खुद से परे एक सुपर-केजरीवाल बनने की कोशिश में हैं, जो खुद को केवल विधानसभा चुनाव तक ही सीमित नहीं रखना चाहते, बल्कि विकल्पों के राष्ट्रीय खेल में शामिल होना चाहते हैं, जहां लोकसभा चुनाव व्यक्ति-आधारित हो गए हैं. पिछले 12 वर्षों से, उनका सुविचारित जुनून सुर्खियां बटोरने और राष्ट्रीय आख्यान को प्रभावित करने का रहा है.

साल 2014 से 2018 तक मोदी उनका निशाना थे, जिन्हें उन्होंने मनोरोगी कहा और स्वयं को स्वप्नदर्शी के रूप में प्रस्तुत किया. दिल्ली जीतने के बाद उन्होंने अपने पदचिह्न का विस्तार किया और उन राज्यों तक पहुंचे, जहां उनकी छाया तो पड़ी थी, पर कदम नहीं. उन्हें यह समझ में आया है कि अपने क्षेत्र के बाहर लोकप्रियता और स्वीकार्यता का परीक्षण करने का समय आ गया है.

दस वर्षों में आप ने कर्नाटक, छत्तीसगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, उत्तराखंड, पंजाब, उत्तर प्रदेश और कुछ पूर्वोत्तर राज्यों सहित 15 राज्यों में विधानसभा और निकाय चुनाव लड़े. अधिकांश में खाता नहीं खुला, पर केजरीवाल ने यह साबित किया कि ‘आप मुझे हरा सकते हैं, पर नजरअंदाज नहीं कर सकते.’

पंजाब दिल्ली के प्रति उदासीन रहता था, पर 2022 में आप ने बड़े बहुमत से जीतकर और कांग्रेस सरकार को बाहर कर रिकॉर्ड बनाया और अकालियों और भाजपा को गुमनामी में धकेल दिया. कांग्रेस के अलावा आप अकेली विपक्षी पार्टी है, जो दो राज्यों पर शासन करती है और दो स्थानीय निकायों को नियंत्रित करती है.

आप को राष्ट्रीय पार्टी बनाने का केजरीवाल का मुख्य उद्देश्य 2023 में पूरा हो गया. ऐसी उपलब्धि किसी स्थानीय नेता द्वारा शुरू की गई किसी पार्टी ने आजादी के बाद से हासिल नहीं की है. अन्य छोटी पार्टियों की तरह आप के पास भौगोलिक रूप से सीमांकित जागीरें नहीं हैं. दिग्गजों के कई क्षेत्रीय संगठन उससे बाहर नहीं पहुंच सके हैं.

पर सर्वेक्षणों में केजरीवाल को मोदी और राहुल गांधी के बाद तीसरा सबसे लोकप्रिय नेता बताया गया है. एक दशक बाद भी केजरीवाल के करिश्मे के रहस्य से पर्दा नहीं उठ सका है. उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘हम आम आदमी हैं. अगर हमें अपना समाधान लेफ्ट से मिलता है, तो हम वहां से लेने में खुश हैं. अगर समाधान राइट से मिलता है, तो हम उसे वहां से भी लेने में खुश हैं.’’

केजरीवाल पार्टी की मूल विचारधारा के तीन स्तंभों को रेखांकित करते हैं- कट्टर देशभक्ति, कट्टर ईमानदारी और मानवता. इसमें उन्होंने अनेक उदारवादी आकांक्षाओं को भी शामिल किया है. केजरीवाल जानते हैं कि शीर्ष तक पहुंचने का रास्ता महत्वाकांक्षाओं का ट्रैफिक जाम है. इसलिए वे इंडिया गठबंधन के साथ राष्ट्रीय चुनावी राजमार्ग पर चल रहे हैं, ताकि वे चालक की सीट के करीब बने रहें.

उन्होंने दिल्ली और पंजाब में कांग्रेस द्वारा खाली की गई राजनीतिक जगह पर कब्जा किया है. वे कई क्षेत्रीय पार्टियों के लिए खतरा हैं. उनके मतदाता और समर्थक बेहतर सार्वजनिक सेवाएं चाहते हैं, जबकि वे राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति बेहतर बनाना चाहते हैं. केजरीवाल की राजनीतिक शैली में नव समाजवाद के अलावा तीन चीजें मायने रखती हैं- केजरीवाल, केजरीवालवाद और केजरीवाल समर्थक.

टॅग्स :Aam Aadmi Partyकांग्रेसअरविंद केजरीवालArvind Kejriwal
Open in App

संबंधित खबरें

भारतVIDEO: राहुल गांधी ने GOAT इंडिया टूर के दौरान उप्पल स्टेडियम में लियोनेल मेस्सी से की मुलाकात

भारतKerala local body polls: केरल निकाय चुनाव में जीत पर कांग्रेस ने कहा- ‘लाल किलों’ के ढहने की हुई शुरुआत

भारतBJP New President News: नड्डा की जगह क्या शिवराज सिंह चौहान बनेंगे भाजपा के नए अध्यक्ष?, भोपाल और दिल्ली आवास पर सुरक्षा बढ़ाई?

भारततिरुवनंतपुरम नगर निगमः कौन बनेगा मेयर?, दौड़ में ये भाजपा नेता शामिल, देखिए पूरी लिस्ट

भारतमोदी कैबिनेट से इस्तीफा देंगे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी?, आखिर क्या है वजह, नए साल से पहले भाजपा में हलचल

भारत अधिक खबरें

भारतDelhi Air Pollution: 11वीं तक सभी स्कूलों में हाइब्रिड मोड में पढ़ाई, 50% कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम; दिल्ली में GRAP-4 हुआ लागू

भारतयात्री ध्यान दें! अब IRCTC से टिकट बुक करने के लिए ये काम करना होगा जरूरी, लागू हुआ नया नियम

भारतछत्तीसगढ़ के 7 जिलों वाले बस्तर संभाग को अगले 5 वर्षों में सबसे विकसित आदिवासी क्षेत्र बनाने का संकल्प, अमित शाह बोले- नक्सलवाद से किसी को फायदा नहीं

भारतPankaj Chaudhary: कौन हैं पंकज चौधरी, महाराजगंज के सांसद जो बनेंगे यूपी बीजेपी के नए अध्यक्ष?

भारतपश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026ः प्रवासन, रोजगार, महंगाई, शासन और विकास नहीं मंदिर-मस्जिद पर होंगे मतदान?, हर दिन साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण तेज