लाइव न्यूज़ :

भारत में अस्थमा मृत्यु दर वैश्विक स्तर की तुलना में काफी अधिक

By योगेश कुमार गोयल | Updated: May 7, 2025 07:59 IST

ज्यादातर इनहेलर या अन्य उपचार महंगे होने के कारण कई मरीज उपचार से वंचित रह जाते हैं.

Open in App

हर साल मई महीने के पहले मंगलवार को पूरी दुनिया में अस्थमा जैसी गंभीर और लंबे समय तक चलने वाली सांस की बीमारी को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से ‘द ग्लोबल इनिशिएटिव फॉर अस्थमा’ (जीआईएनए) द्वारा ‘विश्व अस्थमा दिवस’ मनाया जाता है. इस वर्ष यह दिवस 6 मई को ‘श्वसन उपचार को सभी के लिए सुलभ बनाना’ थीम के साथ मनाया जा रहा है.

इस थीम के माध्यम से अस्थमा के इलाज में उपयोग होने वाली आवश्यक दवाओं, विशेष रूप से इनहेल्ड कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स तक सबकी पहुंच सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया गया है ताकि अस्थमा से होने वाली अनावश्यक मौतों और स्वास्थ्य जटिलताओं को रोका जा सके. यह थीम खासतौर पर स्वास्थ्य सेवाओं को साक्ष्य-आधारित इलाज को प्राथमिकता देने और अस्थमा पीड़ितों को समान स्तर पर इलाज देने के लिए प्रेरित करती है.

वर्तमान वैश्विक आंकड़े बताते हैं कि आज दुनिया में 33 करोड़ से अधिक लोग अस्थमा से ग्रस्त हैं और प्रतिवर्ष लगभग 4.61 लाख लोग इस रोग के कारण जान गंवा देते हैं, जिनमें से लगभग 42 प्रतिशत मौतें केवल भारत में होती हैं जबकि भारत में अस्थमा से पीड़ित लोगों की संख्या करीब तीन करोड़ के आसपास बताई जाती है, लेकिन इससे कहीं ज्यादा गंभीर चिंता इस बात की है कि यहां लगभग 90 प्रतिशत मरीजों को समय पर सही और गुणवत्तापूर्ण इलाज नहीं मिल पाता.

यही कारण है कि भारत में अस्थमा मृत्यु दर वैश्विक स्तर की तुलना में काफी अधिक है. बच्चों में भी अस्थमा की समस्या तेजी से बढ़ रही है. विशेषज्ञों का कहना है कि दो दशक पहले की तुलना में बच्चों में अस्थमा के मामलों में कई गुना वृद्धि हुई है. खासतौर पर फास्ट फूड की आदतें, शहरीकरण और घरेलू प्रदूषण जैसे कारक इसमें प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं. बच्चों में अस्थमा के प्रकार भी अलग-अलग पाए जाते हैं, जैसे अर्ली व्हीजर, मॉडरेट व्हीजर और पर्सिस्टेंट व्हीजर. कुछ मामलों में यह समस्या किशोरावस्था में समाप्त हो जाती है लेकिन कई बार यह युवावस्था में दोबारा शुरू हो जाती है या जीवनभर बनी रहती है.

नेशनल कॉलेज ऑफ चेस्ट फिजिशियन और इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स द्वारा किए गए एक अध्ययन में पाया गया कि बच्चों में अस्थमा के तेजी से बढ़ने का एक बड़ा कारण डस्ट माइट्स हैं, जो घरों में तकिये, गद्दे और कालीनों में अधिक मात्रा में पाए जाते हैं.  जीआईएनए और डब्ल्यूएचओ लगातार इस बात पर जोर दे रहे हैं कि अस्थमा जैसी पुरानी बीमारी के लिए न केवल जागरूकता जरूरी है बल्कि एक ऐसी वैश्विक रणनीति की भी आवश्यकता है, जो हर आयु वर्ग के मरीज को सही समय पर सुलभ इलाज उपलब्ध करा सके.  

भारत जैसे विकासशील देशों में अस्थमा की चुनौती इसलिए भी गंभीर है क्योंकि यहां सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली सीमित संसाधनों पर आधारित है और ग्रामीण तथा गरीब आबादी के लिए श्वसन संबंधी दवाएं सुलभ नहीं होती. ज्यादातर इनहेलर या अन्य उपचार महंगे होने के कारण कई मरीज उपचार से वंचित रह जाते हैं.

साथ ही सामाजिक कलंक, जानकारी की कमी और सही समय पर निदान न होने के कारण रोगी इलाज नहीं करा पाते, जिससे बीमारी गंभीर हो जाती है. विशेषज्ञों का कहना है कि अस्थमा को समय रहते पहचान कर यदि सही इलाज किया जाए तो मरीज एक सामान्य जीवन जी सकता है. 

टॅग्स :हेल्थ टिप्सभारतHealth and Education Department
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIND vs PAK, U19 Asia Cup: दुबई में पाकिस्तान से भिड़ेगी भारतीय युवा टीम, मैच कब, कहाँ और कैसे देखें?

भारतकिल्लत से बचने के लिए जरूरी है ऊर्जा संरक्षण

क्रिकेट"मैं बिहार से हूँ": यूएई के खिलाड़ियों की स्लेजिंग पर वैभव सूर्यवंशी का ज़बरदस्त जवाब

अन्य खेलLionel Messi's India Tour 2025: कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली इवेंट के लिए पूरा शहर-वार शेड्यूल चेक करें

भारतAadhaar Update Rules: बिना किसी डॉक्यूमेंट्स के आधार कार्ड में बदले ये चीजें, जानें यहां

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्य"परदेश जाना पर एड्स ना लाना"?, 2025 में सर्वाधिक महिलाएं एचआईवी संक्रमित, सीतामढ़ी में 7400 से ज़्यादा संक्रमित

स्वास्थ्यबोतलबंद पानी पीने वाले हो जाएं अलर्ट?, शोध में खुलासा, माइक्रोप्लास्टिक्स, रासायनिक अवशेष और बैक्टीरिया शामिल, बॉडी को लेकर हानिकारक?

स्वास्थ्यगर्भवती महिलाओं के पीने के पानी में पीएफएएस की मौजूदगी उनके शिशुओं के लिए घातक: अध्ययन

स्वास्थ्यनागपुर विधानसभा सत्रः 176 खुदरा और 39 थोक विक्रेताओं के लाइसेंस रद्द, मंत्री नरहरि जिरवाल ने कहा-खराब गुणवत्ता वाली दवाओं की बिक्री को लेकर एक्शन

स्वास्थ्यडॉ. रोहित माधव साने को “Personality of the Year 2025” का सम्मान