लाइव न्यूज़ :

ब्लॉग: रेपो रेट बढ़ने से महंगाई से त्रस्त आम आदमी पर पड़ेगी दोहरी मार

By लोकमत समाचार सम्पादकीय | Updated: August 6, 2022 15:08 IST

बैंक, जो रिजर्व बैंक से कर्ज लेते हैं। इस कर्ज पर रिजर्व बैंक उनसे जिस दर पर ब्याज वसूलता है, उसे रेपो रेट कहते हैं।

Open in App

महंगाई पर काबू पाने की कोशिशों के तहत रिजर्व बैंक ने एक बार फिर रेपो रेट बढ़ा दिया है। विडंबना यह है कि महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी पर ही इसकी भी मार पड़ेगी, क्योंकि इससे होम लोन, आटो लोन और पर्सनल लोन की किस्तें बढ़ जाएंगी।

महंगाई के इस दौर में कम ही ऐसे खुशनसीब लोग होंगे जिनका जीवन उक्त कर्ज लिए बिना चल रहा होगा, इसलिए कहा जा सकता है कि रेपो रेट बढ़ने का असर अधिकांश लोगों पर पड़ेगा। हालांकि रेपो रेट होता क्या है, यह शायद कई लोगों को पता न हो। 

दरअसल बैंक हमें जिस तरह कर्ज देकर ब्याज वसूलते हैं, उसी तरह बैंकों को भी अपने दैनंदिन कामकाज के लिए अच्छी-खासी राशि की जरूरत पड़ती है और वे रिजर्व बैंक से कर्ज लेते हैं। इस कर्ज पर रिजर्व बैंक उनसे जिस दर पर ब्याज वसूलता है, उसे रेपो रेट कहते हैं।

जाहिर है कि बैंकों को जब कम ब्याज दर पर कर्ज हासिल होगा यानी रेपो रेट कम होगा तो वे अपने ग्राहकों को भी सस्ता कर्ज दे सकते हैं, लेकिन जब बैंको के लिए ही कर्ज लेना महंगा हो जाएगा तो वे ग्राहकों को भी महंगी दर पर ही कर्ज देंगे। 

अब सवाल यह है कि रिजर्व बैंक को रेपो रेट बढ़ाने की जरूरत क्यों पड़ती है? दरअसल रिजर्व बैंक रेपो रेट बढ़ाकर अर्थव्यवस्था में रुपए के प्रवाह को कम करने की कोशिश करता है, क्योंकि जब ग्राहकों के लिए बैंकों से कर्ज लेना महंगा हो जाएगा तो अर्थव्यवस्था में मनी फ्लो कम होगा, जिससे मांग में कमी आएगी और महंगाई घटेगी। लेकिन महंगाई बढ़े या फिर लोन की किस्तें, दोनों की मार आम आदमी पर ही पड़ती है। 

निश्चित रूप से महंगाई सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि वैश्विक स्तर पर बढ़ रही है। अमेरिका में महंगाई दर 1980 के बाद से सबसे ज्यादा है और जून में यह 9.1 प्रतिशत पर पहुंच गई थी। हमारे देश में भी जून में रिटेल महंगाई 7.01 प्रतिशत थी, जबकि पिछले साल यह इसी अवधि में 6.26 प्रतिशत थी। 

महंगाई बढ़ने के कारण ही रिजर्व बैंक इसके पहले भी इसी साल मई में रेपो रेट 0.40 प्रतिशत और जून में 0.50 प्रतिशत बढ़ा चुका है। अब एक बार फिर इसे 0.50 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है। अर्थात पिछले चार माह के भीतर ही रेपो रेट को 1.40 प्रतिशत बढ़ाया जा चुका है। इससे सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि लोन लेने वालों के ऊपर क्या बीत रही होगी। 

निश्चित रूप से महंगाई को काबू में लाने की जरूरत है लेकिन इसके लिए सरकार को दूसरे तरीके खोजने होंगे, एक कंधे का बोझ दूसरे कंधे पर डाल देने से भार कम नहीं हो जाता।

टॅग्स :रेपो रेटभारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई)मुद्रास्फीति
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारनवंबर 2025 में बैंक आवास ऋण 9 लाख करोड़ रुपये के पार, एसबीआई की उम्मीद-चालू वित्त वर्ष में कुल ऋण वृद्धि 14 प्रतिशत रहेगी

कारोबारBank Holidays next week: 8-14 दिसंबर के बीच 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें यहां पूरी लिस्ट

कारोबार6 दिसंबर से लागू, कर्ज सस्ता, कार और घर खरीदेने वाले को राहत, रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारएप्पल ने नोएडा में अपना पहला स्टोर खोला, जानें कस्टमर्स के लिए ऑफर, वर्कशॉप और टाइमिंग

कारोबार3–5 दिसंबर की रद्द फ्लाइट्स पर लागू, 5000 से 10000 रुपये तक यात्रा ‘वाउचर’?, इंडिगो ने यात्रियों को दी राहत

कारोबारPetrol Diesel Price Today: कहां सस्ता और कहां महंगा मिल रहा ईंधन, जल्द से जल्द यहां करें चेक

कारोबार31 दिसंबर से पहले इन कामों को जरूर कर लें पूरा, वरना दोबारा नहीं मिलेगा मौका

कारोबारIndiGo Cancellation Chaos: 10 दिन में इंडिगो की 4,000 से ज़्यादा उड़ानें रद्द, 1000 करोड़ रुपये का नुकसान?, दिल्ली बाजार संगठनों का दावा-25 प्रतिशत की गिरावट?