लाइव न्यूज़ :

आ रही है होंडा की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक कार, साइड मिरर की जगह मिलेगी नई टेक्नॉलॉजी

By रजनीश | Published: August 28, 2020 12:07 PM

रेट्रो लुक, अल्ट्रा-कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ, दो-दरवाजे वाले होंडा ई कार के जरिए कंपनी का लक्ष्य खुद को एक सिटी कार के रूप में स्थापित करना है। इस कार की कीमत रेनॉल्ट की Zoe ZE50 से ज्यादा है।

Open in App
ठळक मुद्देहोंडा ई छोटी इलेक्ट्रिक कार में सटीक और तेज हैंडलिंग को प्राथमिकता दी गई है। इसकी मदद से यह कार शहर की पतली गलियों में आसानी से टर्न हो जाती है। इस कार से साइड मिरर को भी हटा दिया गया है और इसकी जगह अंदर एक डिस्प्ले दी गई है जिससे पार्किंग के दौरान टक्कर से भी बचा जा सकेगा। 

कार निर्माता कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के मॉडल तेजी से लॉन्च कर रहे हैं। इस क्रम में कई वाहन निर्माता कंपनियों ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार सेडान और कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में लॉन्च की है। वहीं जो कंपनियां नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर रही हैं वो भी इसी सेगमेंट में ही उतरने की तैयारी में हैं। लेकिन जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा इन सबसे अलग छोटी कार लॉन्च करेगी।  

होंडा अपनी पहली ऑल-बैटरी कार का साइज छोटा रखेगी। इस महीने की शुरुआत में यूरोप में पेश की गई होंडा ई (Honda e) एक कॉम्पैक्ट मॉडल है जिसे शहरों में चलाने के हिसाब से डिजाइन किया गया है। 

वहीं अन्य इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनियों की बात करें तो उन्होंने लंबी रेंज वाली कार बनाने पर जोर दिया है। इसमें इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी टेस्ला की मॉडल 3 (Model 3) सेडान कार काफी लोकप्रिय है। इसी तरह ऑडी एजी ( Audi AG) और हुंडई मोटर ने लंबी ड्राइविंग रेंज वाली एसयूवी कार बनाने पर फोकस किया है। 

बैटरी की लागत से महंगी है कार की कीमतइलेक्ट्रिक वाहनों का ईंधन यानी उनकी बैटरी की कीमत ज्यादा होने की वजह से इलेक्ट्रिक कारें अभी काफी महंगी हैं। लेकिन इन्हीं के बीच कई और वाहन निर्माता ऐसे मॉडल तैयार कर रहे हैं जिन्हें ऑल पर्पज व्हीकल कह सकते हैं। कुल मिलाकर उनसे आप चाहें तो सिर्फ शहरों तक सफर करें या फिर लंबी दूरी का सफर करें। मतलब एक बार फुल चार्ज होने पर आप 570 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकते हैं। 

हालांकि, Honda e में टेस्ला के मॉडल 3 की तुलना में बैटरी क्षमता लगभग आधी है जो सिंगल चार्ज में 280 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। 

छोटी कार बनाने का होंडा का फैसलाहोंडा ई के मुख्य अभियंता टोमोफुमी इचिनोस का कहना है, "ज्यादातर ईवी बड़ी क्षमता वाली बैटरियों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अक्सर, उस क्षमता का शहर में ड्राइविंग के दौरान पूरा इस्तेमाल नहीं पाता है।" हमारा सवाल है कि क्या बड़े वाहन शहरी इलाकों के लिए उपयुक्त हैं, और हम मानते हैं कि शहरों के लिए छोटी कार बेहतर विकल्प है।" 

मिरर की जगह दिया गया है डिस्प्लेहोंडा ई छोटी इलेक्ट्रिक कार में सटीक और तेज हैंडलिंग को प्राथमिकता दी गई है। इसकी मदद से यह कार शहर की पतली गलियों में आसानी से टर्न हो जाती है। इस कार के साइड मिरर को भी हटा दिया गया है और इसकी जगह अंदर एक डिस्प्ले दी गई है जिससे पार्किंग के दौरान टक्कर से भी बचा जा सकेगा। 

कीमत रेट्रो लुक, अल्ट्रा-कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ, दो-दरवाजे वाले होंडा ई कार के जरिए कंपनी का लक्ष्य खुद को एक सिटी कार के रूप में स्थापित करना है। इस कार की कीमत लगभग 29 लाख रुपये है। इस कार की कीमत रेनॉल्ट की Zoe ZE50 से ज्यादा है। Zoe ZE50 में होंडा ई की तुलना में स्पेस भी ज्यादा है और वह ड्राइविंग रेंज भी ज्यादा मिलती है। 

फिलहाल होंडा की यह इलेक्ट्रिक कार सिर्फ यूरोप और जापान में बेची जाएगी। होंडा को यूरोप में सालाना 10,000 यूनिट्स के आसपास और घरेलू बाजार में 1,000 यूनिट्स की बिक्री की उम्मीद है। फिलहाल भारत में अभी 2 डोर वाली कारों का प्रचलन भी नहीं है। कुछ स्पोर्ट्स कार जरूर देखने को मिल सकती हैं जो 2 डोर के साथ आती हैं लेकिन उनकी भी गिनती बहुत कम है।

टॅग्स :होंडा कार्सइलेक्ट्रिक कारइलेक्ट्रिक व्हीकल
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारElectric Transport: 500 करोड़ रुपये की नई योजना, कल से शुरू और 31 जुलाई को खत्म, जानें क्या है और कैसे उठाएं फायदा

कारोबारEV Fast Charger: जेटवर्क को मिला इंडियन ऑयल का सबसे बड़ा ऑर्डर, भारत में 1400 से भी ज़्यादा फास्ट ईवी चार्जर सेटअप की जिम्मेदारी, जानें असर

भारतनितिन गडकरी बोले- 'जब तक मैं परिवहन मंत्री हूं, ड्राइवरलेस कारें भारत में नहीं आएंगी', टेस्ला को लेकर कही ये बात

कारोबार2030 तक सड़कों पर आज के मुकाबले 10 गुना ज्यादा होंगी इलेक्ट्रिक कारें, अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी की रिपोर्ट में दावा

कारोबारएलन मस्क की कंपनी टेस्ला भारत में बैटरी स्टोरेज फैक्ट्री के निर्माण पर कर रही है विचार

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें