लाइव न्यूज़ :

स्टिंग ऑपरेशन के जरिये हासिल किया केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की कार का फर्जी टैग, प्रदूषण जांच केंद्र के खिलाफ मुकदमा

By भाषा | Updated: September 19, 2019 05:44 IST

1 सितंबर 2019 से मोटर वाहन संशोधित कानून अमल में आ गया है। संशोधित कानून के अनुसार वाहन चालक यदि नियमों का पालन नहीं करते हैं तो पुराने जुर्माने के मुकाबले कई गुना अधिक जुर्माना देना पड़ रहा है। जिसके चलते वाहन चालक भयभीत हैं।

Open in App
ठळक मुद्दे1 सितंबर से नया ट्रैफिक नियम लागू के होने के बाद जुर्माने की रकम कई गुना बढ़ायी गई।दिल्ली में तो अपने वाहनों के लिए पीयूसी प्रमाणपत्र लेने के इच्छुक वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं।

पुणे पुलिस ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की कार बताकर फर्जी प्रदूषण जांच टैग जारी करवाने के मामले में एक प्रदूषण जांच केंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अधिकारी ने बताया कि जिस कार का प्रदूषण जांच टैग जारी किया गया है वह वरिष्ठ भाजपा नेता नितिन गडकरी की नहीं है लेकिन उनके नाम पर यह प्रमाण पत्र हासिल किया गया। 

उन्होंने बताया कि टैग एक मीडिया समूह ने स्टिंग ऑपरेशन के तहत हासिल किया ताकि दिखाया जा सके कि प्रदूषण जांच टैग हासिल करना कितना आसान है। अधिकारी ने बताया कि इसी तरह का मामला पुणे के भोसरी स्थित प्रदूषण जांच केंद्र के खिलाफ भी दर्ज किया गया है। 

ऐसी रिपोर्ट है कि नागपुर और चंद्रपुर में भी फर्जी प्रदूषण जांच टैग जारी किए गए जिसमें वाहनों का मालिक गडकरी को बताया गया। अधिकारी ने बताया कि इन वाहनों को नियमों के मुताबिक प्रदूषण जांच केंद्र पर नहीं ले जाया गया।

बिना प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र के चलने पर 10 हजार रुपये जुर्माना और 6 माह की सजा का है प्रावधान-केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की दिल्ली में दौड़ने वाली कार का पीयूसी प्रमाणपत्र नागपुर, पुणे और चंद्रपुर के पीयूसी सेंटरों ने बगैर कार देखे ही जारी कर दिया। किसी ने भी वाहन की जांच करना तो दूर यह पूछने तक की जरूरत नहीं समझी कि वाहन कहां है?

उल्लेखनीय है कि यह कार केंद्रीय मंत्री गडकरी के नाम पर है और वह तीन वर्षों से दिल्ली में है। इस कार का उपयोग गडकरी स्वयं करते हैं। किसी भी वाहन के लिए प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (पीयूसी) उस वाहन की जांच करके दिया जाना चाहिए। इसके बाद ही वह सड़क पर आती है। अन्यथा मोटर वाहन संशोधित कानून के अनुसार इसके लिए 10 हजार रुपये का जुर्माना और छह माह तक की सजा भोगनी पड़ती है।

दिल्ली में पीयूसी के लिए लगी हैं वाहनों की कतारें1 सितंबर 2019 से मोटर वाहन संशोधित कानून अमल में आ गया है। संशोधित कानून के अनुसार वाहन चालक यदि नियमों का पालन नहीं करते हैं तो पुराने जुर्माने के मुकाबले कई गुना अधिक जुर्माना देना पड़ रहा है। जिसके चलते वाहन चालक भयभीत हैं। दिल्ली में तो अपने वाहनों के लिए पीयूसी प्रमाणपत्र लेने के इच्छुक वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं।

कैसे होती है प्रदूषण की जांचप्रदूषण जांच केंद्र पर कम्प्यूटर से जुड़ा एक गैस एनालाइजर होता है। इस कम्प्यूटर में कैमरा और प्रिंटर भी जुड़ा होता है। गैस एनालाइजर को वाहन के साइलेंसर में डालते हैं। वाहन को चालू रखा जाता है। यह गैस एनालाइजर वाहन से निकलने वाले धुएं के स्तर की जांच करता है और आंकड़े कम्प्यूटर को भेजता है। वहीं, कैमरा गाड़ी के लाइसेंस प्लेट की फोटो लेता है। यदि वाहन से तय दायरे में प्रदूषण निकल रहा है, तो उसका पीयूसी प्रमाणपत्र जारी कर दिया जाता है।

टॅग्स :नितिन गडकरी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतBihar Elections: चुनाव के बाद नीतीश कुमार के फिर से मुख्यमंत्री बनने पर संशय, अमित शाह और नितिन गडकरी के बयान से गरमायी सियासत

भारतराजनीति में बड़ा दिल रखिए, किसी से मतभेद मत रखो?, नितिन गडकरी ने कहा-सभी विरोधियों के साथ अच्छा व्यवहार करो

कारोबारभारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरणः क्यूआर कोड वाले साइनबोर्ड, आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध, जानें फायदे

कारोबारएक अक्टूबर, 2027 से सभी इलेक्ट्रिक कारों, बसों और ट्रकों में ध्वनि वाहन चेतावनी प्रणाली जरूरी, पैदल यात्रियों, दृष्टिबाधित लोगों की सुरक्षा बढ़ेगी, जानें असर

भारतसंघ प्रमुख मोहन भागवत ने ‘संघ गीत’ लॉन्च किया, नितिन गडकरी और देवेंद्र फडणवीस शामिल, गायक शंकर महादेवन द्वारा गाए गए 25 गीत शामिल

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें