लाइव न्यूज़ :

इण्डोनेशिया के स्वतंत्रता दिवस पर 217 लोगों की हत्या का दोषी आतंकी होगा पैरोल पर रिहा, अमेरिका ने रखा था 10 लाख डॉलर का इनाम

By शिवेंद्र राय | Published: August 19, 2022 4:42 PM

उमर पाटेक द्वारा बनाए गए बमों का साल 2002 में हुए दो बम धमाकों में इस्तेमाल हुआ था जिसमें 217 लोग मारे गए थे। बाली बम धमाके में मारे जाने वालों में 88 आस्ट्रेलियाई नागरिक भी थे।

Open in App
ठळक मुद्देअलकायदा से जुड़े संगठन का आतंकी है उमर पाटेकउमर पाटेक को 2012 में बीस साल की सजा मिली थीइंडोनेशिया सरकार उमर पाटेक को पेरोल पर 5 महीने के लिए रिहा कर रही है

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा है कि वह बाली बम धमाको के दोषी उमर पाटेक की सजा कम करने और उसे पेरोल पर रिहा करने के फैसले को लेकर इंडोनेशिया की सरकार से राजनयिक स्तर पर संपर्क करेंगे। अलकायदा से संबंधित आतंकवादी संगठन जेमा इस्लामिया के आतंकी उमर पाटेक को साल 2012 में इंडोनेशिया की एक अदालत नें 20 साल की सजा सुनाई थी। उमर पाटेक पर बाली के दो नाइटक्लब्स में बम धमाके करके 217 लोगों को मारने का आरोप था। इन 217 लोगों में 88 ऑस्ट्रेलियाई नागरिक थे। इंडोनेशिया की अदालत ने इस मामले में पाटेक को दोषी पाया था। उमर पाटेक को साल 2002 में जकार्ता में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर चर्चों में श्रृखलाबद्ध तरीके से बम विस्फोट करके 15 लोगों की जान लेने के मामले में भी दोषी पाया गया था। 

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने बताया है कि उमर को इंडोनेशिया के स्वतंत्रता दिवस पर 17 अगस्त को कैदियों को दी जाने वाली राहत योजना के रूप में पांच महीने की पेरोल दी गई थी। उमर पाटेक को साल 2012 में सजा मिलने के बाद से ही कई बार कैद से राहत उपलब्ध कराई जा चुकी है। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने क्वींसलैंड में संवाददाताओं से कहा कि इंडोनेशिया ने हमें अपने निर्णय के बारे में सूचित किया और हमने उन्हें उस निर्णय के बारे में अपने विचार से अवगत कराया। एंथनी अल्बनीस ने कहा कि इंडोनेशिया के न्याय और मानवाधिकार मंत्रालय और विदेश मंत्रालय दोनों ने उमर पाटेक के बारे में सवालों के जवाब नहीं दिए।

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस ने कहा कि उन्हें पाटेक की सजा को कम करने के फैसले के बारे में अचानक पता चला। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने कहा कि इंडोनेशिया में एक प्रणाली है जिसके तहत स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जेल में बंद अपराधियों की सजा कम कर दी जाती है। लेकिन जब किसी ऐसे व्यक्ति की बात आती है जिसने जघन्य अपराध किया है, योजना बनाकर लोगों की जान ली है तो ऐसे मामले में हमारा नजरिया बिल्कुल स्पष्ट है। अल्बनीज ने कहा कि उनकी सरकार उमर पाटेक को रिहा करने के फैसले पर इंडोनेशिया के साथ राजनयिक संपर्क करेगी।

कौन है उमर पाटेक

उमर पाटेक अल कायदा से जुड़े दक्षिण-पूर्व एशियाई आतंकी नेटवर्क जेमा इस्लामिया का एक आतंकी है जो बम बनाने का विशेषज्ञ है। साल 2012 में चले मुकदमे के दौरान इस बात के साक्ष्य मिले थे कि अल कायदा के पूर्व नेता ओसामा बिन लादेन ने जिहाद के लिए जेमा इस्लामिया को 30,000 डॉलर दिए थे। उमर पाटेक ने ओसामा बिन लादेन से पाकिस्तान के एक शहर में मुलाकात भी की थी। हालांकि इस आरोप से उमर पाटेक ने बार-बार इनकार किया। बम विस्फोटों के बाद उमर पाटेक बहुत समय तक भूमिगत रहा। कई देशों में सबसे वांछित आतंकवादियों की सूची में होने के कारण अमेरिका ने उसके ऊपर दस लाख डॉलर का इनाम भी रखा था।

टॅग्स :ऑस्ट्रेलियाइंडोनेशियाएंथनी अल्बनीजUNबालीJakarta
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वचीन अपने ऐप्स और गेम्स के जरिए वैश्विक स्तर पर लोगों की कर रहा जासूसी! रिपोर्ट में किया गया बड़ा दावा

विश्वनाइट आउट में इस ऑस्ट्रेलियाई सांसद को दिया ड्रग्स, फिर हुआ यौन उत्पीड़न और...

विश्वऑस्ट्रेलिया में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों के लिए राहत की खबर, 2 बिलियन डॉलर का ऋण माफ

विश्वChange Weather: टेक्सास, इंडोनेशिया और हैती में बारिश, बाढ़ और भूस्खलन, 27 की मौत और हजारों प्रभावित, स्कूल बंद और राहत काम तेज

भारतBJP ने 10 देशों के प्रतिनिधिमंडल के दौरे की बढ़ाई तारीख, आगमन के पीछे ये थी बड़ी वजह

विश्व अधिक खबरें

विश्वPM Narendra Modi Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी ने पिछले 10 वर्षों में भारत की छवि बदली, भारतीय-अमेरिकी डॉक्टर कंसुपाड़ा ने कहा-सच्चे वैश्विक नेता के रूप में उभरे

विश्वWATCH: बिना मेकअप और हेयर डाई के पहचान में नहीं आ रहे हैं इमरान खान, PAK के पूर्व पीएम का शौकिंग लुक आया सामने

विश्व"भारत चंद्रमा पर उतर चुका है, जबकि हम...": पाकिस्तानी सांसद ने कराची में सुविधाओं की कमी पर कही ये बात

विश्वRussia-Ukraine war: रूसी सेना ने 10 अमेरिकी मिसाइलों को मार गिराया, खारकीव में फिर खोला मोर्चा, पीछे हट रही है यूक्रेनी फौज

विश्वव्हाइट हाउस में बजाया गया 'सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां...', मेहमानों के लिए परोसे गए गोल गप्पा और समोसा