कोरोना वायरस से विश्वभर में करीब एक लाख लोगों को संक्रमित कर चुका है। बताया जा रहा है कि चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस के प्रकोप ने दुनिया भर के 79,000 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस से होने वाली इस बीमारी को कोविड-19 नाम दिया है।
प्रत्येक देश की सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, वायरस से संक्रमण और मौत के मामले इस प्रकार हैं :
चीन : 77,150 मामले, 2,592 लोगों की मौत।हांगकांग : 74 मामले, दो मौतेंमकाऊ : 10 मामलेजापान : योकोहोमा में खड़े पोत के 691 मामलों सहित 838 मामले, चार लोगों की मौत ।दक्षिण कोरिया : 763 मामले, सात की मौतसिंगापुर : 89 मामलेइटली : 152 मामले,तीन मौतें ईरान : 43 मामले, आठ की मौतअमेरिका : 35 मामले, चीन में एक अमेरिकी नागरिक की मौतथाइलैंड : 35 मामलेताइवान : 28 मामले, एक मौतऑस्ट्रेलिया : 23 मामलेमलेशिया : 22 मामलेवियतनाम : 16 मामलेजर्मनी : 16 मामलेफ्रांस : 12 मामले, एक की मौतसंयुक्त अरब अमीरात : 11 मामलेब्रिटेन : 13 मामलेकनाडा : 10 मामलेफिलीपीन : 3 मामले, एक मौतभारत : 3 मामले
रूस और स्पेन में संक्रमण के दो-दो मामलों के अलावा लेबनान, इजरायल, बेल्जियम, नेपाल, श्रीलंका, स्वीडन, कंबोडिया, फिनलैंड और मिस्र में एक-एक मामला सामने आया है।