लाइव न्यूज़ :

इंदिरा गांधी ही नहीं, राजीव गांधी, बाल ठाकरे भी मिलते रहते थे करीम लाला से, वायरल हुई कई तस्वीरें

By पल्लवी कुमारी | Published: January 17, 2020 11:49 AM

माफिया डॉन करीम लाला के पोते ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया है कि करीम लाला के दफ्तर में इंदिरा गांधी के साथ मुलाकात की तस्वीरें भी हैं।

Open in App
ठळक मुद्देइंदिरा गांधी के साथ करीम लाला की एक वायरल तस्वीर में कवि हृदयनाथ चटोपाध्याय भी दिखाई दे रहे हैं। कांग्रेस के पलटवार करने के बाद संजय राउत ने अपना बयान वापस ले लिया था।इंदिरा गांधी पाइधोनी (दक्षिण मुंबई में) में करीम लाला से मिलने आती थीं।- संजय राउत का दावा

शिवसेना सांसद संजय राउत ने इंदिरा गांधी और माफिया डॉन करीम लाला के मुलाकात का दावा कर सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। इसी बीच में माफिया डॉन करीम लाला के पोते सलीम खान ने कहा है कि उनके दादा से सिर्फ  इंदिरा गांधी ही नहीं बल्कि बाल ठाकरे, शरद पवार और राजीव गांधी जैसे राजनीतिक दिग्गज आते रहते थे। सलीम खान ने दावा किया है कि करीम लाला के दफ्तर में इंदिरा गांधी के साथ मुलाकात की तस्वीरें भी हैं। इसके बाद से सोशल मीडिया पर करीम लाला के दिग्गज नेताओं से मिलने की तस्वीरें लोग शेयर कर रहे हैं। ट्विटर यूजर्स हैशटैग #KarimLala के साथ इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, बाल ठाकरे के साथ माफिया डॉन की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। 

इंदिरा गांधी के साथ करीम लाला की एक वायरल तस्वीर में कवि हृदयनाथ चटोपाध्याय भी दिखाई दे रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीर उस वक्त की है, जब 1973 में कवि हृदयनाथ चटोपाध्याय को भारत सरकार की ओर से पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था। 

वहीं एक दूसरी वायरल तस्वीर में राजीव गांधी और करीम लाला एक साथ मंच पर दिखाई दे रहे हैं। वहीं शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे भी वायरल तस्वीर में करीम लाला के साथ बैठ दिख रहे हैं। 

देखें लोगों की प्रतिक्रिया और वायरल तस्वीरें...

जानें क्या है पूरा विवाद

शिवसेना सांसद संजय राउत ने दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी मुंबई में पुराने डॉन करीम लाला से मिली थीं। राउत ने 15 जनवरी 2020 को लोकमत मीडिया समूह के पुरस्कार समारोह के दौरान एक साक्षात्कार में कहा, ''वे (अंडरवर्ल्ड) तय करते थे कि मुंबई का पुलिस आयुक्त कौन बनेगा, मंत्रालय (सचिवालय) में कौन बैठेगा।''

उन्होंने दावा किया कि हाजी मस्तान के मंत्रालय में आने पर पूरा मंत्रालय उसे देखने के लिए नीचे आ जाता था। इंदिरा गांधी पाइधोनी (दक्षिण मुंबई में) में करीम लाला से मिलने आती थीं।

संजय राउत ने बयान लिया वापस

कांग्रेस के पलटवार करने के बाद संजय राउत ने अपना बयान वापस ले लिया था। उन्होंने कहा, 'पंडित जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और गांधी परिवार का मैंने हमेशा सम्मान किया है। विपक्ष में रहने के बाद भी मैंने उन्हें सम्मान ही दिया है बल्कि ऐसा कोई नहीं करता है। जब भी कोई इंदिरा गांधी के खिलाफ बोला है, मैंने हमेशा आवाज उठाई है।'

संजय राउत ने कहा, करीम लाला पठानों के नेता के तौर अन्य नेताओं से मिला करता था। करीम लाला से कई सारे नेता मिलते थे। 

टॅग्स :करीम लालाइंदिरा गाँधीराजीव गाँधीबाल ठाकरेशिव सेनासंजय राउत
Open in App

संबंधित खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: "मैं धर्म के आधार पर आरक्षण की इजाजत नहीं दूंगा, कांग्रेस पहले ही धर्म के आधार पर देश को बांट चुकी है", नरेंद्र मोदी का कांग्रेस पर हमला

भारतMaharashtra LS Polls 2024: नासिक में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सामान की जांच की

भारतLok Sabha Elections 2024: अगर मोदी सरकार को नहीं हराया गया तो देश को ‘‘काले दिन’’ देखने पड़ेंगे, उद्धव ठाकरे का प्रधानमंत्री पर बड़ा हमला

भारतPM Narendra Modi Interview: 2019 में महाराष्ट्र में 41 सीटों पर जीते थे, 2024 में आपको क्या लग रहा है?

भारतLok Sabha Elections 2024: "आचार्य प्रमोद अमेठी में स्मृति ईरानी की हार को देखते हुए उन्हीं की भाषा बोल रहे हैं", शिवसेना (यूबीटी) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा

ज़रा हटके अधिक खबरें

भारतWest Bengal storm and rain: पश्चिम बंगाल के तीन जिलों में तूफान और बारिश से आफत, 3 बच्चे समेत 13 की मौत, दो-दो लाख रुपये मुआवजे की घोषणा

भारतब्लॉग: कुछ नेताओं का सब कुछ दांव पर है इन चुनावों में

भारतब्लॉग: तकनीक के उपयोग से मुकदमों के शीघ्र निपटारे में मदद मिलेगी

भारतWatch: रश्मिका मंदाना ने 'अटल सेतु' पर बनाया वीडियो, तारीफ सुन गदगद हुए पीएम मोदी, सराहना करते हुए शेयर किया वीडियो

भारतLok Sabha Elections 2024: ''नरेंद्र मोदी दक्षिण और उत्तर भारतीयों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं, जहर उगल रहे हैं'', सिद्धारमैया का प्रधानमंत्री पर हमला