Lok Sabha Elections 2024: "मैं धर्म के आधार पर आरक्षण की इजाजत नहीं दूंगा, कांग्रेस पहले ही धर्म के आधार पर देश को बांट चुकी है", नरेंद्र मोदी का कांग्रेस पर हमला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 17, 2024 10:34 AM2024-05-17T10:34:50+5:302024-05-17T10:37:07+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल के दौरान संविधान में संशोधन करने के लिए कांग्रेस और गांधी परिवार की जमकर आलोचना की है।

Lok Sabha Elections 2024: "I will not allow reservation on the basis of religion, Congress has already divided the country on the basis of religion", Narendra Modi's attack on Congress | Lok Sabha Elections 2024: "मैं धर्म के आधार पर आरक्षण की इजाजत नहीं दूंगा, कांग्रेस पहले ही धर्म के आधार पर देश को बांट चुकी है", नरेंद्र मोदी का कांग्रेस पर हमला

फाइल फोटो

Highlightsनरेंद्र मोदी ने संविधान में बदलाव को लेकर कांग्रेस और गांधी परिवार की जमकर आलोचना की पीएम मोदी ने दावा किया कि गांधी परिवार की चार पीढ़ियों ने संविधान के साथ छेड़छाड़ कीपीएम मोदी ने कहा कि यह जवाहरलाल नेहरू थे, जिन्होंने संविधान में पहला संशोधन लाया था

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते गुरुवार को केंद्र में अपने कार्यकाल के दौरान संविधान में संशोधन करने के लिए कांग्रेस और गांधी परिवार की आलोचना की। पीएम मोदी ने दावा किया कि गांधी परिवार की चार पीढ़ियों ने संविधान के साथ छेड़छाड़ की।

समाचार चैनल इंडिया टुडे के अनुसार विपक्ष के इस आरोप के बारे में पूछे जाने पर कि भाजपा 400 लोकसभा सीटें मिलने पर संविधान बदलने की योजना बना रही है, पीएम मोदी ने कहा कि यह जवाहरलाल नेहरू थे, जिन्होंने संविधान में पहला संशोधन लाया था। उन्होंने कहा कि नेहरू अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर अंकुश लगाने के लिए संशोधन लाए थे। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने अदालत के फैसले पलट दिये।

प्रधानमंत्री ने कहा, "यह सवाल जो पूछा जाना चाहिए कि संविधान के साथ खिलवाड़ करने वाला पहला व्यक्ति कौन था? पंडित नेहरू ने संविधान में पहला संशोधन किया था ताकि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को प्रतिबंधित किया जा सके। फिर उनकी बेटी(इंदिरा गांधी ने एक संशोधन लाकर अदालत के फैसले को पलटा फिर उनके बेटे राजीव गांधी ने शाहबानो के फैसले को पलट दिया।"

पीएम मोदी ने 2013 में मनमोहन सिंह सरकार द्वारा लाए गए एक अध्यादेश की प्रति फाड़ने को लेकर भी राहुल गांधी पर हमला बोलाय़ उन्होंने कहा कि गांधी परिवार रिमोट कंट्रोल से सरकार चला रहा है।

नरेंद्र मोदी ने कगा, "गांधी परिवार में बाद में राहुल गांधी आए, उस समय ये परिवार रिमोट से मनमोहन सरकार चल रहा था। संविधान के अनुसार गठित एक कैबिनेट ने निर्णय लिया, एक शहजादा आया और सार्वजनिक रूप से कैबिनेट के फैसले को फाड़ दिया, बाद में कैबिनेट ने भी अपना फैसला पलट दिया।''

पीएम मोदी ने कहा कि एक ही परिवार के चार सदस्यों ने अलग-अलग समय पर संविधान को नष्ट कर दिया. उन्होंने कसम खाई कि वह उन्हें संविधान के बुनियादी सिद्धांतों को बदलने की अनुमति नहीं देंगे। उन्होंने कहा, "मैं धर्म के आधार पर आरक्षण की अनुमति नहीं दूंगा, आपने पहले ही धर्म के आधार पर देश का विभाजन कर दिया है।"

विपक्ष का दावा है कि मोदी सरकार संविधान बदलना चाहती है। बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस एससी, एसटी और ओबीसी समुदाय का आरक्षण कोटा छीनकर मुसलमानों को सौंप देगी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव जीतती है और संविधान को बदलने की कोशिश करती है, तो पूरे देश में आग लगा दी जाएगी।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "I will not allow reservation on the basis of religion, Congress has already divided the country on the basis of religion", Narendra Modi's attack on Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे