West Bengal storm and rain: पश्चिम बंगाल के तीन जिलों में तूफान और बारिश से आफत, 3 बच्चे समेत 13 की मौत, दो-दो लाख रुपये मुआवजे की घोषणा

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 17, 2024 11:07 AM2024-05-17T11:07:17+5:302024-05-17T11:08:05+5:30

West Bengal storm and rain: पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गयी। इसमें 3 बच्चे शामिल हैं। 

West Bengal storm and rain Malda Lightning 3 children among 13 dead in lightning strikes in West Bengal Announcement compensation of Rs 2 lakh each | West Bengal storm and rain: पश्चिम बंगाल के तीन जिलों में तूफान और बारिश से आफत, 3 बच्चे समेत 13 की मौत, दो-दो लाख रुपये मुआवजे की घोषणा

photo-ani

Highlightsमुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया।शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।मृतकों के परिवारों के लिए दो-दो लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है।

West Bengal storm and rain: पश्चिम बंगाल के तीन जिलों में अचानक आए तूफान और बारिश के दौरान बिजली गिरने से तीन बच्चों समेत कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि दो अन्य घायल हो गए हैं। जहां मालदा में 11 मौतें हुईं, वहीं मुर्शिदाबाद और जलपाईगुड़ी में एक-एक मौत दर्ज की गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन घटनाओं में कई लोग घायल भी हुए हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

बनर्जी ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘मैं उन परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं जिन्होंने मालदा में आकाशीय बिजली के कारण अपने प्रियजनों को खो दिया। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।’’ अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन ने मृतकों के परिवारों के लिए दो-दो लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है।

उन्होंने कहा, ‘‘आकाशीय बिजली गिरने से 13 लोगों की मौत हुई है। कई घायल लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है। उनमें से कुछ की हालत गंभीर है।’’ पुलिस ने बताया कि मृतकों में मणिचक थाना क्षेत्र निवासी दो नाबालिग और माला थाना क्षेत्र के साहापुर निवासी तीन लोग शामिल हैं।

पुलिस के मुताबिक, वहीं दो अन्य लोग गजोल थाना क्षेत्र के अदीना और रतुआ थाना क्षेत्र के बालूपुर के रहने वाले थे। पुलिस ने बताया कि हरीशचंद्रपुर के एक खेत में काम कर रहे दंपती की भी आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गयी। पुलिस के मुताबिक, आकाशीय बिजली की चपेट में आकर जान गंवाने वाले बाकी लोग इंग्लिशबाजार और मणिचक थाना क्षेत्र के निवासी थे।

ओडिशा में पाइपलाइन बिछाने के दौरान तीन मजदूरों की मौत, दो घायल

ओडिशा के जाजपुर जिले में पाइपलाइन बिछाने के कार्य में लगे कुछ मजदूरों पर मिट्टी का ढेर गिर गया जिससे तीन मजदूरों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना जिले के बिंझारपुर थाना क्षेत्र के कपिला पंचायत के रहसा गांव में बुधवार देर रात हुई।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि मृतकों में से दो की पहचान अख्तर अंसारी और फिरोज अंसारी के रूप में की गई है, जबकि एक अन्य व्यक्ति की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। अधिकारी ने बताया कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और इस संबंध में जांच की जा रही है।

Web Title: West Bengal storm and rain Malda Lightning 3 children among 13 dead in lightning strikes in West Bengal Announcement compensation of Rs 2 lakh each

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे