googleNewsNext

Airtel ग्राहकों के लिए खुशखबरी, Pre-paid पैक खत्म होने के बाद भी मिलेंगे ये फायदे

By गुणातीत ओझा | Updated: November 18, 2020 20:41 IST2020-11-18T20:40:16+5:302020-11-18T20:41:09+5:30

भारती एयरटेल ने अपने सभी प्रीपेड वाउचर्स के लिए ऑफर किए जाने वाले 'Post Pack Benefits' की जानकारी दी है। पोस्ट पैक बेनिफिट्स उन सभी एयरटेल ग्राहकों के लिए हैं जो एक वैलिड प्रीपेड प्लान का इस्तेमाल कर रहे हैं। ये वो बेनिफिट्स हैं जिन्हें कंपनी डेली या हर महीने मिलने वाले डेटा, वॉइस और एसएमएस बेनिफिट खत्म होने के बा ऑफर करती है। उदाहरण के लिए, एयरटेल के 599 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में डेली डेटा बेनिफिट्स मिलते हैं। यानी पोस्ट पैक बेनिफिट तब इफेक्ट में आएगा जबकि यूजर्स का डेली डेटा बेनिफिट खत्म हो जाएगा। इसके अलावा एयरटेल ने अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर, डेली एसएमएस कोटा समेत दूसरे फायदे भी ऑफर किए हैं। आइये इनके बारे में जानें सबकुछ...

टॅग्स :एयरटेलAirtel