googleNewsNext

ये Whatsapp Settings आपके लिए हो सकती हैं खतरनाक, तुरंत करें चेंज

By गुणातीत ओझा | Published: November 18, 2020 08:29 PM2020-11-18T20:29:54+5:302020-11-18T20:30:26+5:30

Whatsapp Settings: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) आज हमारे जीवन का अहम हिस्सा बना चुका है। वाट्सऐप के बिना एक दिन भी बिता पाना मुश्किल हो जाता है। इसका इस्तेमाल ज्यादातर चैटिंग के लिए किया जाता है। चैटिंग से हटकर बात करें तो वाट्सऐप हमारे कार्यक्षेत्र में भी अहम रोल निभा रहा है। काम से जुड़े मैसेज वाट्सऐप पर भेजे जाते हैं। वाट्सऐप की लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी अपने यूजर्स के एक्सपीरीयंस को बढ़ाने के लिए रोज नए फीचर्स या नए अपडेट्स ऐप में लाती रहती है। आमतौर पर लोग दोस्तों, परिवारों से लेकर ऑफिस तक के सभी कम्युनिकेशन अब WhatsApp पर ही करते हैं। वाट्सऐप हमारे लिए मददगार तो है ही साथ ही यह कहीं-कहीं घातक भी है। आज हम आपको बताएंगे वाट्सऐप किस तरह हमें नुकसान पहुंचा सकता है। ऐप पर कुछ ऐसी सेटिंग्स हैं जो आपके फोन के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। अगर आपने ये सेटिंग्स नहीं बदली तो आपका फोन हैक (Smartphone Hack) हो सकता है। जानिए इन सेटिंग्स के बारें में और क्यों है आपके फोन को खतरा।

टॅग्स :व्हाट्सऐपWhatsapp