googleNewsNext

WhatsApp OTP Scam: सावधान! इस मैसेज का ना करें रिप्लाई, आपका वाट्सऐप अकाउंट हो जाएगा हैक

By गुणातीत ओझा | Published: November 24, 2020 08:55 PM2020-11-24T20:55:36+5:302020-11-24T20:56:37+5:30

WhatsApp आज हर कोई इस्तेमाल कर रहा है। WhatsApp लोगों की जरूरत बन गया है। WhatsApp आज सबसे बड़ा और लोकप्रिय कम्यूनिकेशन प्लेटफॉर्म बन गया है। और यह तो जगजाहिर है कि जो चीज लोकप्रिय होती है, उस पर लोगों की काली नजरें भी सबसे ज्यादा रहती हैं। ऐसा ही आजकल WhatsApp के साथ हो रहा है। WhatsApp आपके लिए जितना सुविधाजनक है उतना ही खतरनाक भी साबित हो सकता है। व्हाट्सएप पर दुनिया भर के हैकर्स की नजर है और इसे लेकर हर दिन नए-नए फ्रॉड सामने आ रहे हैं। व्हाट्सएप पर एक नए तरह का स्कैम शुरू हुआ है जिसके जरिये हैकर्स आपके फोन लिस्ट में मौजूद दोस्त या जानने वाले के कॉन्टेक्ट नंबर का इस्तेमाल कर आपके साथ फ्रॉड कर सकते हैं। आपको लगेगा कि आप अपने दोस्त से चैट कर रहे हैं। लेकिन आप दोस्त से नहीं बल्कि हैकर के साथ चैट कर रहे होते हैं। ऐसे में आप अंजाने में अपनी वो डिटेल्स हैकर के साथ शेयर कर सकते हैं जो आपका बैंक खाता खाली कर सकती है। आइए आपको बताते हैं WhatsApp OTP स्कैम के बारे में...

टॅग्स :व्हाट्सऐपWhatsapp