googleNewsNext

वट सावित्री व्रत 2020 तिथि, पूजा विधि, शुभ मुहूर्त विडियो

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: May 5, 2020 13:14 IST2020-05-05T13:14:47+5:302020-05-05T13:14:47+5:30

जानें साल 2020 में कब है वट सावित्री व्रत. वट सावित्री व्रत पूजा-विधि, तिथि और शुभ मुहूर्त वट सावित्री व्रत पूजा-विधि सुबह उठकर स्‍नान कर नए वस्‍त्र पहनें और सोलह श्रृंगार करें. निर्जला व्रत का संकल्‍प लें और घर के मंदिर में पूजन करें. 24 बरगद फलऔर 24 पूरियां लेकर वट वृक्ष पूजन के लिए जाएं. 12 पूरियां और 12 बरगद फल वट वृक्ष पर चढ़ा दें वट वृक्ष पर एक लोटा जल चढ़ाएं हल्‍दी, रोली और अक्षत लगाएं फल और मिठाई अर्पित करें धूप-दीप से पूजन करें वट वृक्ष में कच्‍चे सूत को लपटते हुए 12 बार परिक्रमा करें हर परिक्रमा पर एक भीगा हुआ चना चढ़ाते जाएं. परिक्रमा पूरी होने के बाद सत्‍यवान व सावित्री की कथा सुनें 12 कच्‍चे धागे वाली एक माला वृक्ष पर चढ़ाएं और दूसरी खुद पहन लें 6 बार माला को वृक्ष से बदलें और अंत में एक माला वृक्ष को चढ़ाएं और एक अपने गले में पहन लें 11 चने और वट वृक्ष की लाल रंग की कली को पानी से निगलकर अपना व्रत तोड़ें वट सावित्री व्रत की तिथि और शुभ मुहूर्त वट सावित्री व्रत - 22 मई 2020 अमावस्‍या तिथि प्रारंभ: 21 मई 2020 को शाम 09 बजकर 35 मिनट से अमावस्‍या तिथि समाप्‍त: 22 मई 2020 को रात 11 बजकर 08 मिनट तक

टॅग्स :धार्मिक खबरेंReligious News