googleNewsNext

जून में लगेगा चन्द्र ग्रहण और सूर्यग्रहण, विश्व पर पड़ेगा बुरा असर, मिथुन राशि होगी प्रभावित

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: April 24, 2020 03:39 PM2020-04-24T15:39:50+5:302020-04-24T15:39:50+5:30

ग्रहण को, हिन्दू धर्म में आस्था से भी जोड़ा जाता है। ग्रहों की चाल और राशि बदलने का असर क्या पड़ेगा इस बात को भी देखा जाता है। वहीं ये साल ग्रहण की दृष्टी से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। हर साल की तरह इस साल भी सूर्य और चन्द्र ग्रहण लगने वाला है। पर खास बात ये है कि इस साल एक ही महीने में दो ग्रहण लगेंगे।ग्रहण का हमारे जीवन पर भी प्रभाव पड़ता है। इस साल पड़ने वाले ग्रहण की बात करें तो ये ग्रहण भारत समेत यूरोप, अफ्रीका, एशिया और ऑस्ट्रेलिया हिन्द महासागर, प्रशांत महासागर, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका एवं दक्षिण अमेरिका के प्रमुख हिस्सों में भी देखा जा सकता है. #suryagrahan2020#suryagrahan#suryagrahan2020inindia इस साल 5 जून को चन्द्र ग्रहण लगेगा। वहीं दूसरा ग्रहण जून की ही 21 तारीख को लग रहा है। ये सूर्य ग्रहण होगा। दोनों ही ग्रहण भारत में समेत दक्षिण पूर्व यूरोप और एशिया में दिखाई देंगे। इस साल कुल 6 ग्रहण लगने वाले हैं। जिसमें से पहला ग्रहण 10 जनवरी को लग चुका है। 21 जून को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. सूर्य ग्रहण को एक प्रमुख खगोलीय घटना के तौर पर देखा जाता है. ज्योतिष शास्त्र में भी सूऔर र्य ग्रहण का विशेष महत्व है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य ग्रहण का असर सभी राशियों पर पड़ता है.13 अप्रैल को सूर्य का मेष राशि में गोचर हुआ है. जिसे मेष संक्रांति के नाम से भी जाना जाता है. सूर्य मेष की उच्च राशि है. 21 जून को लगने वाले सूर्य ग्रहण के दौरान सूतक काल मान्य होगा. जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है और सूर्य की किरणें पृथ्वी तक नहीं पहुंचती है तो इस स्थिति को सूर्य ग्रहण कहा जाता है.

टॅग्स :सूर्य ग्रहणचन्द्रग्रहणSolar EclipseLunar eclipse