googleNewsNext

वट सावित्री व्रत कथा हिंदी वीडियो : कैसे सावित्री मृत्‍यु के देवता यमराज से अपने पति के प्राण वापस ले आईं थी

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: May 6, 2020 11:36 AM2020-05-06T11:36:34+5:302020-05-06T11:36:34+5:30

वट सावित्री व्रत को रखने से पति पर आए संकट चले जाते हैं और आयु लंबी हो जाती है. यही नहीं अगर दांपत्‍य जीवन में कोई परेशानी चल रही हो तो वह भी इस व्रत के प्रताप से दूर हो जाते हैं. सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुखद वैवाहिक जीवन की कामना करते हुए इस दिन वट यानी कि बरगद के पेड़ के नीचे पूजा-अर्चना करती हैं. इस दिन सावित्री और सत्‍यवान की कथा सुनने का विधान है. मान्‍यता है क‍ि इस कथा को सुनने से मनवांछित फल की प्राप्‍ति होती है. पौराणिक कथा के अनुसार सावित्री मृत्‍यु के देवता यमराज से अपने पति सत्‍यवान के प्राण वापस ले आई थी. तो चलिए अब आपको सुनाते वट सावित्री व्रत की कथा.

टॅग्स :वट पूर्णिमाधार्मिक खबरेंपूर्णिमाVat PournimaReligious NewsFull Moon Day