googleNewsNext

जज ने लालू प्रसाद यादव को दी सलाह जेल में तबला हारमोनियम बजाओ

By IANS | Updated: January 5, 2018 23:25 IST2018-01-05T23:22:24+5:302018-01-05T23:25:41+5:30

केंद्रीय जांच ब्यूरो के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह ने गुरुवार ४ जनवरी को बि�..

केंद्रीय जांच ब्यूरो के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह ने गुरुवार ४ जनवरी को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को सजा नहीं सुनाई और इसे संभवत: एक दिन के लिए टाल दिया. वहीं, इस दौरान कोर्ट रूम में कुछ ऐसे भी पल आए जब वहां मौजूद लोगों के चेहरे पर हंसी दौर पड़ी.अदालत में मौजूद वकील के अनुसार, लालू यादव ने जज से कहा, 'सर, जेल में ठंडा बहुत लगता है.' इस पर जज ने कहा 'इसलिए तो आपको यहां अदालत बुलाया जाता है, ताकि आप लोगों से मुलाकात कर सकें. अगर आपको ठंड लगती है तो इसे दूर भगाने के लिए आप हारमोनियम या तबला बजाएं.'जब लालू प्रसाद यादव ने दावा किया कि वह इस मामले में बेकसूर हैं, तो जज ने कहा, 'आप मुख्यमंत्री थे और वित्त विभाग के प्रभारी थे. आपने समय पर कार्रवाई नहीं की. कृपया जाइए. आज आपको सजा सुनाने का दिन नहीं है.' लालू प्रसाद ने इसके बाद कहा, 'सर, मैं भी वकील हूं. इस पर न्यायाधीश ने कहा, तब आप जेल में डिग्री लेकर आइए.

टॅग्स :लालू प्रसाद यादवचारा घोटालाLalu Prasad Yadavfodder scam