13 हजार फीट की ऊंचाई से इस महिला ने साड़ी पहनकर लगाई छलांग, देखें वीडियो
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: February 13, 2018 16:26 IST2018-02-13T16:24:14+5:302018-02-13T16:26:27+5:30
एडवेंचर की शौकीन पुणे की शीतल राणे-महाजन ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया है जो ...
एडवेंचर की शौकीन पुणे की शीतल राणे-महाजन ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया है जो बेहद हैरतअंगेज है। शीतल राणे-महाजन ने थाइलैंड के पटाया में नौवारी साड़ी पहनकर स्काइडाइविंग करने वाली पहली भारतीय महिला बनने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। स्काइडाइविंग के तुरंत बाद, राणे-महाजन ने कहा कि वह 13 हजार फीट की ऊंचाई से दो बार छलांग लगाने में सफल रहीं। महाजन ने कहा कि मैं अगले महीने आने वाले अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कुछ अलग करना चाहती थी। इसलिए मैंने अपने स्काइडाइव के लिए नौवारी साड़ी पहनने का निर्णय लिया।

















